सोमवार, 28 मई 2012

जिले में बनेंगे 53 रेल अंडर ब्रिज


जिले में बनेंगे 53 रेल अंडर ब्रिज


ट्रेन व वाहनों की टक्कर रोकने के लिए अब रेलवे जिले में 53 फाटकों को कराएगा अंडर ग्राउंड, कलेक्टर से स्वीकृति मिलते ही रेलवे शुरू करवाएगी काम



बाड़मेर



रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली ट्रेन व वाहनों की टक्कर को रोकने के लिए रेल महकमे ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग फाटकों को हटा अंडर ग्राउंड ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कराएगी। इसके तहत जिले के 53 फाटकों को हटाने के साथ अंडर ग्राउंड ब्रिज का निर्माण करवाना प्रस्तावित है। विभाग ने जिलों में आने वाले फाटकों की सूची तैयार कर कलेक्टर को भेजी है। कलेक्टर की स्वीकृति मिलते ही रेलवे फाटकों को हटा आरयूबी का निर्माण करवाने की कवायद शुरू कर देगी।

जानकारी के अनुसार फाटकों पर हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रेलवे ने इस मुहिम को शुरू किया है। 2015 तक समूचे देश में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत जिले में फाटकों को बंद कर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाना प्रस्तावित है। इससे आमजन को सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा। ब्रिज की ऊंचाई3.60 मीटर व चौड़ाई एक्स 4 मीटर होगी।

2015 तक होगा काम पूरा

॥फाटक बंद कर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने की मुहिम शुरू हुई है। 2015 तक इसको पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत बाड़मेर में 53 आरयूबी बनाए जाएंगे।'' ललित बोहरा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे।

इन स्टेशनों के बीच बनेंगे आरयूबी

: समदड़ी से पारलू स्टेशन के बीच आठ आरयूबी

:पारलू से जानियाना स्टेशन के बीच छह आरयूबी

:जानियाना यार्ड पर एक आरयूबी

:जानियाना से बालोतरा स्टेशन के बीच पांच आरयूबी

:बालोतरा से तिलवाड़ा स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:तिलवाड़ा, भीमरलाई व गोल यार्ड पर एक-एक आरयूबी

:भीमरलाई से बायतु स्टेशन के बीच एक आरयूबी

:बायतु से बनियासांडा धोरा स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:बनियासांडा धोरा से कवास स्टेशन के बीच दो आरयूबी

:कवास से उत्तरलाई स्टेशन के बीच तीन आरयूबी

:उत्तरलाई से बाड़मेर स्टेशन के बीच एक आरयूबी

:बाड़मेर से जसाई स्टेशन के बीच चार आरयूबी

:जसाई से भाचभर स्टेशन के बीच तीन आरयूबी

:भाचभर से गडरा रोड स्टेशन के बीच दस आरयूबी

:गडरा रोड से मुनाबाव स्टेशन के बीच दो आरयूबी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें