रविवार, 27 मई 2012

"हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच हो"

"हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच हो"
नई दिल्ली। राजनैतिक हत्याओं को लेकर सीपीएम नेता के बयान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सीपीएम का हिंसक चेहरा सामने आया है और हत्यारे सीपीएम नेताओं की जांच होनी चाहिए। उधर, केरल के मुख्यमंत्री ओमांद चांडी ने भी कानूनी कार्रवाई करने और जांच की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि सीपीएम नेता मणि ने एक बयान में स्वीकार है कि 1982 में इडुपी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए लिस्ट बनाई गई थी। हालांकि मणि के बयान से सीपीएम ने कोई सरोकार नहीं बताते हुए इस बात से इनकार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें