सोमवार, 7 नवंबर 2011

शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार


शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार 

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 06.11.2011 को कल्लू की हटों जैसलमेर पर लडाईझगडे पर उतारु मोहनलाल पुत्र गोकुलदास सिंधी उम्र 50 साल निवासी कल्लू की हटों पुलिस थाना जैसलमेर को श्री दुर्गाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता एवं पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में ओम इन्डस्ट्रीज ऐरिया पोकरण में लडाईझगडे पर उतारु खेताराम पुत्र निम्बाराम मेघवाल उम्र 38 साल नि0 रतेउ पुथा बाडमेर को श्री सुरेश कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया। 

जानलेवा हमला करने वाला गिरफतार 

पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में दिंनाक 03.11.2011 को दीनदयाल पुत्र मगाराम जाति माली नि0 पुरोहितसर ने रिपोर्ट पेश कि की लालचंद पुत्र मूलाराम जाति माली निवासी पुरोहितसर ने भूमि के विवाद को लेकर उसे बीच राह में चलता हुआ रोककर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार कर भाग गया जिससे मुझे गम्भीर चोटो आई है। जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश की गई तो कल दिनांक 0611-2011 को श्री मजबूतसिंह उनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा हमलावर लालचंद को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं आगे की जॉच जारी है। 

बाहरी खिलाडिय़ों को लेकर हुआ विवाद



बाहरी खिलाडिय़ों को लेकर हुआ विवाद


दोनों शहर में काम करते हैं, आई कार्ड में फेरबदल कर टीम में हो गए शामिल, दर्शकों के विरोध के बाद जैसलमेर टीम को मिली बाई

बाड़मेर  पीजी कॉलेज में शुरू हुई एमडीएस यूनिवर्सिटी की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। रविवार को शहर की एक निजी कॉलेज की टीम में दो बाहरी खिलाडिय़ों के खेलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दर्शकों के विरोध के बाद कॉलेज प्रशासन ने निजी कॉलेज के प्राचार्य से बात कर टीम को अयोग्य करार दे दिया जबकि सामने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया। रविवार सुबह बाड़मेर के एक निजी कॉलेज और जैसलमेर कॉलेज की टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। निजी कॉलेज ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में 157 बनाए। इसी बीच दर्शकों ने दो खिलाडिय़ों के बाहर का होने का आरोप लगाते हुए आयोजन समिति के समक्ष ऑब्जेक्शन प्रस्तुत कर दिया। उस समय मैच की एक ही पारी पूरी हुई थी, जबकि आधा मैच बाकी था। ऑब्जेक्शन के बाद आयोजन समिति ने मामले की जांच की तथा कॉलेज के प्राचार्य से मोबाइल पर बात कर टीम को अयोग्य करार दे दिया।
दर्शकों ने कहा, ये तो पढ़ते ही नहीं

मैच देखने आए खिलाडिय़ों का कहना था कि निजी कॉलेज की टीम में दो खिलाड़ी ऐसे थे जो पढ़ते नहीं बल्कि काम करते हैं। ये खिलाड़ी कई बार उनके साथ खेले भी हैं। तब उन्होंने आयोजन समिति के सामने इन दोनों खिलाडिय़ों की पोल खोल दी। जांच में दोनों ही खिलाड़ी अयोग्य पाए गए।

ऐसे हुए मैच में शामिल

जानकारी के अनुसार दोनों बाहरी खिलाडिय़ों ने निजी कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों के ही आई कार्ड का उपयोग किया। उन्होंने साथी खिलाडिय़ों से सांठ-गांठ कर आई कार्ड में एडमिशन संबंधी सारी जानकारी तो वही रखी लेकिन फोटो अपना लगा दिया। ऐसे में मैच के दौरान अंपायर और आयोजन समिति इनकी पहचान नहीं कर पाई। पहले भी रहे विवाद


प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले ही विवाद खड़े हो गए। पहले सूचना नहीं मिलने के कारण पीजी कॉलेज प्रशासन ने प्रतियोगिता की तैयारी ही नहीं की। जब पोकरण की टीम 2 नवंबर की शाम बाड़मेर पहुंची तो खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था नहीं थी। वहीं 3 नवंबर को उद्घाटन मैच होना था लेकिन बाड़मेर की टीम ही नहीं बनी। इस कारण पोकरण को बाई देनी पड़ी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में प्रतियोगिता शुरू तो करा दी लेकिन खिलाडिय़ों के लिए मैदान परेशानी बन गया है। डीसीए का क्रिकेट मैदान है जहां घास और पिच सहित सभी सुविधाएं हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन ने टूर्नामेंट के लिए कॉलेज परिसर का फुटबॉल ग्राउंड चुना। ग्राउंड में कंकड़ होने के कारण कोई आम दिनों में भी नहीं खेलना चाहता, लेकिन खिलाडिय़ों को यहां खेलना पड़ रहा है।

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा बालोतरा जेल

दुष्कर्म के आरोपी को भेजा बालोतरा जेल

जेल में मारपीट के बाद जोधपुर में कराया सीटी स्केन
कलेक्टर ने दिए बालोतरा जेल भेजने के आदेश

बाड़मेर   शहर के एक निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म और अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी को बालोतरा जेल ट्रांसफर किया गया है। आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने रविवार को उसे बालोतरा उप कारागृह भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि शनिवार को न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। जेल की बैरक नंबर 2 में जैसे ही आरोपी को अंदर डाला गया तो बंदियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसका अस्पताल में उपचार कराया गया।

निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रकाश दर्जी के साथ शनिवार को जेल में हुई मारपीट के बाद रविवार को कलेक्टर ने उसे बालोतरा उप कारागृह करने के आदेश दिए है। इससे पहले रविवार सुबह आरोपी को जोधपुर ले जाया गया। मारपीट के बाद उसके शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी हो इसके लिए जोधपुर में उसका सीटी स्केन कराया गया। इसके बाद उसे सीधे बालोतरा जेल भेज दिया गया।

क्यों हुई सुरक्षा में चूक: बाड़मेर स्थित जेल में जेलर सहित नौ सिपाही, तीन हेड कांस्टेबल और चार होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से जेल के अंदर हर समय एक संतरी रायफल के साथ तैनात रहता है। ऐसे में सवाल यह कि इतनी सुरक्षा के बाद भी आरोपी के साथ मारपीट कैसे हो गई। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि संतरी जब तक पहुंचा तब तक उसके साथ मारपीट हो चुकी थी। अगर थोड़ी देर होती तो मामला और बढ़ जाता। उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई।

जिम्मेदार बोले : नहीं हुई सुरक्षा में चूक

॥आरोपी के साथ मारपीट की आशंका को लेकर हमें पहले आगाह नहीं किया गया था। हमने तो उसे सामान्य बंदी के तौर पर ही रखा था। सुरक्षा में हमने कोई चूक नहीं की। मारपीट शुरू होते ही संतरी उसे बचाने चला गया। संतरी ने जल्द ही उसे छुड़ा लिया।ञ्जञ्ज

कैलाश चंद्र शर्मा, कार्यवाहक जेलर, बाड़मेर

॥आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उसे बालोतरा जेल ट्रांसफर किया है।ञ्जञ्ज

सीआर देवासी, एसडीएम, बाड़मेर

डरावना सेक्स : कैमरे में कैद हुई भूत की रासलीला


यह आश्चर्यजनक तस्वीर इस बात का डरावना सबूत हो सकते हैं कि भूत-पिशाच और हैवानी शक्तियां भी रात में सेक्स करते हैं। डियाने कार्लिस्ले की पोती द्वारा खींची गई इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि अदृश्य शक्ति उनके घर के एक कमरे में सेक्स करने में मश्गूल है।

ओहियो, अमेरिका की रहने वाली डियाने इस तस्वीर को देखकर सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि तस्वीर में साफ दिख रहा है कि उनके लीविंग रूम में कोई भूत सेक्स कर रहा है। डियाने ने बताया कि तस्वीर में आप भूत के साथ सेक्स कर रही उनकी पार्टनर की हाई हील सैंडिल साफ देख सकते हैं।

यह तस्वीर डियाने की चार वर्षीय पोती किमोरा ने मोबाइल कैमरे से खींची है, जिसमें भूत मिशनरी स्टाइल में अपनी महिला पार्टनर के साथ सेक्स कर रहा है।

इस मामले में डियाने कहती हैं "मुझे यकीन नहीं होता कि भूतों की भी भावनाएं होती हैं और वो भी सेक्स करते हैं।" गौरतलब है कि डियाने के घर में अदृश्य शक्तियों के दिखाई देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उनकी बेटी डे'ओना बर्नेट का सामना एक बच्ची के भूत से हो चुका है।

घोड़ों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी मेहरानगढ़ दुर्ग में 9 से

'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में युग-युगीन अश्वÓ विषयक संगोष्ठी का उद्घाटन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वघेला करेंगे

जोधपुर। महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केन्द्र, मेहरानगढ़ दुर्ग के तत्वावधान में दुर्ग स्थित चोखेलाव महल में आयोजित दो दिवसीय इतिहास विषयक संगोष्ठी 9 व 10 नवंबर 2011 को होगी। संगोष्ठी का विषय होगा 'भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में युग-युगीन अश्वÓ तथा संगोष्ठी का उद्घाटन गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वघेला करेंगे। पूर्व नरेश गजसिंह के सान्निध्य में आयोजित इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित विद्वान इतिहासकार घोड़ों से संबंधित शोध पत्रों का वाचन करेंगे।


शोध केन्द्र के महानिदेशक डॉ. महेन्द्रसिंह नगर ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि उद्घाटन समारोह में पूर्व नरेश व अतिथिगण राज अनुष्ठान अश्व का पूजन करेंगे। चोकेलाव महल के बाहर स्थित एतिहासिक धन्ना-भींया की छतरी के पास छह घोड़े व एक कोतल घोड़ा आभूषणों से युक्त मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर अश्वों की जानकारी से संबंधित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सेमिनार के दौरान कोटा से प्रो. घनश्यामलाल देवड़ा, सीतामऊ से डॉ. मनोहरसिंह राणावत, कुरूक्षेत्र से प्रो. रविन्द्र कुमार शर्मा, अलीगढ़ से डॉ. जिब्राइल, भावनगर से डॉ. लक्ष्मणसिंह वाढेल सहित जयपुर, उदयपुर व जोधपुर से 36 विद्वान व शोधार्थी पत्रवाचन करेंगे।
संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएनवीयू के पूर्व कुलपति एलएस राठौड़ होंगे जबकि सांसद चंद्रेशकुमारी का सान्निध्य होगा। संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न नस्लों के घोड़ों पर एक्रोबेट्स दिखाते कलाकारों व के साथ लंगा मांगणियार के लोकगीतों से युक्त डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया।

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

धूमधाम से मनाई जा रही है ईद

जयपुर। पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुरबानी की याद में आज बकरीद (ईदुलजुहा) मनायी जा रही है। राजधानी जयपुर में बकरीद की मुख्य नमाज सोमवार सुबह 9.15 बजे दिल्ली बाइपास स्थित ईदगाह पर चीफ काजी खालिद उस्मानी ने अदा करवाई। इस मौके पर नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। उसके बाद गले मिल कर ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ।


तनाव पर भारी पड़ी ईद की खुशियां

गोपालगढ़ हिंसा से मेवात में छाया तनाव भी ईद की खुशियों से छंटता सा दिखाई दिया। लोगों के चेहरों पर चढ़ी तनावभरी रंगत को ईद की खुशियों ने खुश रंग बना दिया। क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही हष्ाü का आलम दिखाई दिया। त्योहार भले ही एक समुदाय का हो लेकिन दूसरे समाज के लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी की। सद्भावना की तस्वीर समूचे मेवात में दिखाई दी। मेवात के गोपालगढ़, जुरहरा, कामां, पहाड़ी, कैथवाड़ा व सीकरी में ईद-उल-अजहा(बकरीद) के मौके पर उल्लास देखा गया। क्षेत्र की विभिन्न मजिस्दों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सामुहिक दुआ की गई। यहां एक-दूसरे के गले मिल कर लोगों ने देश में शांति बनाए रखने व अमन चैन से रहने की दुआ की।
गौरतलब है कि कस्बा गोपालगढ़ में गत 14 सितंबर को हुए संघर्ष के बादल पूरे मेवात में छा गए थे। सोमवार सुबह गोपालगढ़ स्थित मजिस्द पर सुबह साढ़े नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे के गले मिल-कर अमन चैन की दुआ की। हालांकि, इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने भी पूरे इलाके पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी।

मिस वर्ल्ड 2011 : मिस वेनेजुएला के सिर सजा खिताब

लंदन. मिस वेनेजुएला इवियन साकरेस ने 61वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीत ली है। वह पहले से ही फेवरिट मानी जा रही थीं। रविवार को लंदन में हुए समारोह में मिस फिलीपींस दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस प्युतरे रिको को तीसरा स्थान मिला। आखिरी सात प्रतिभागियों में इंग्लैड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया की सुंदरियों ने जगह बनाई थी। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 122 सुंदरियों ने हिस्सा लिया।

टॉप 15 में भी नहीं पहुंची कनिष्ठा


भारतीय सुंदरी कनिष्ठा धनकड़ आखिरी 15 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं।

बबली हत्याकांड के बीस माह बाद चालान पेश, आरोपी फरार

जयपुर. चंदवाजी में बीस माह पहले युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर के बेटे राजेश यादव के खिलाफ शुक्रवार को चालान पेश कर दिया, लेकिन आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने से राज्य में रह रहे हजारों उत्तराखंडियों में आक्रोश है।

उत्तराखंड महासभा राजस्थान के महासचिव नवल सिंह गैडा ने बताया कि वारदात के तरीके और मौके से लिए गए फोटो के आधार पर बबली की हत्या से पहले उससे सामूहिक दुष्कर्म होने की बात सामने आई थी, जबकि पुलिस ने महज हत्या की धारा में एक आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया है। पुलिस अभी तक केवल न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेकर औपचारिकता पूरी करती रही।

राजेश के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की जाती तो अन्य आरोपियों का भी पता चल जाता। पुलिस बीस माह तक मुख्य आरोपी के फरार होने की बात कहती रही और अब चालान पेश किया है, जिसमें अन्य आरोपियों का कोई जिक्र नहीं है। गैडा ने बताया कि बबली के परिवार वालों को धमकी भी दी जाती रही है। पुलिस को उनको सुरक्षा देनी चाहिए।

अब भंवरी का पति और बेटी लापता!

अब भंवरी का पति और बेटी लापता!

जोधपुर। एक सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच में जुटी सीबीआई को भंवरी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच भंवरी के पति अमरचंद और उसकी बेटी के लापता होने की खबर है। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक अमरंचद और उसकी बेटी अपने घर से गायब हैं।

भंवरी देवी मामले में रोज नई ऑडियो और वीडियो सीडी के मिलने से मामले की जांच कर रही सीबीआई भी पसोपेश की स्थिति में आ गई है। जांच के दौरान ऑडियो-वीडियो की कई दर्जन सीडियां बरामद की जा चुकी हैं। इसके चलते सीबीआई के सामने यह बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि इनमें मुख्य सीडी कौन सी है, जिसके चलते एएनएम भंवरी देवी की अपहरण के बाद हत्या तक कर देने की बात सामने आ रही है।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तमाम बरामद सीडियों की बारीकी से छान-बीन की जा रही है। इन सीडियों में कई डुप्लीकेट सीडियां भी शामिल हैं। इसके चलते छानबीन के दौरान असल सीडियों को छांट कर उनकी विशेष्ा रूप से जांच की जा रही है। सीडियों की छानबीन के साथ-साथ इनमें दिखाई दे रहे नेता और अधिकारियों को सूचीबद्ध भी किया जा रहा है।


जलदाय महकमे में खलबली

सूत्रों की मानें, तो एएनएम से अभिनेत्री बनी भंवरी देवी खुले विचारों के चलते एक शातिर गिरोह के चंगुल में फंस गई थी। बताया जाता है कि गिरोह के लोग भंवरी और उसकी सहेलियों के मार्फत नेताओं के साथ-साथ पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फांसने का धंधा कर रहे थे और जाल में फंसे अधिकारियों से पीएचईडी में अपने मन मुताबिक ठेका पास करवा लेते थे। इसी आधार पर सीबीआई सीडियों की छानबीन कर पीएचईडी के अधिकारियों को भी चिह्नित कर रही है। यहां तैनात कई अधिकारियों के चाल-चलन की टोह भी ली जा रही है।

राजधानी में भी आना-जाना रहा

सूत्रों ने बताया कि भंवरी कई मर्तबा अपनी कार से जयपुर का दौरा कर चुकी है। भंवरी के राजधानी में आने के दौरान पीएचईडी के गेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में भी अधिकारी और नेताओं के साथ ठहरने की चर्चा है। भंवरी के सीबीआई उसके कार चालक फारूक से भी पूछताछ कर चुकी है।

पति-प्रेमिका थे मशगूल तभी एंट्री हो गई पत्नी की और फिर...


पोरबंदर। आमतौर पर विवाहित लोगों को अवैध संबंध बनाने हमेशा भारी पड़ते हैं और उनका वैवाहित जीवन भी खतरे में पड़ जाता है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले रुकने की बजाए दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी तरह का यह मामला है गुजरात के पोरबंदर शहर का।

शहर में स्थित एक सोनी की दुकान में रात्रि के समय व्यापारी अपनी प्रेमिका के साथ रंगरंलिया मना रहा था कि तभी अचानक उसकी पत्नी की यहां एंट्री हो गई और उसने रंगे हाथों इन्हें पकड़ लिया। यह नजारा देख पत्नी का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने प्रेमिका की धुलाई करना शुरू कर दी। पत्नी तब तक प्रेमिका को पीटती रही, जब तक पुलिस यहां नहीं पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला कुछ शांत हो सका।
घटना रात के लगभग साढ़े नौ बजे की है। व्यापारी की पत्नी को किसी ने खबर कर दी थी कि उसका पति इस समय प्रेमिका के साथ दुकान में है। पत्नी तुरंत ही दुकान चली आई और जब उसकी दुकान मं एंट्री हुई तब उसका पति और उसकी प्रेमिका आपत्तिजनक स्थिति में थे।

जहाज रेगिस्तान के या पानी के!

जहाज रेगिस्तान के या पानी के!

भुज। रण (रेगिस्तान) के वाहन माने जाने वाले ऊंट को समुद्र में तैरते देखा है? जी हां, ये ऊंट गहरे पानी में तैर कर समुद्र भी पार करते हैं। कच्छ में खाराई (खाराश) किस्म के ऊंट मैंग्रूव वनस्पति चरने के लिए हर रोज मुंद्रा तट पर समुद्र की खाक छानते हैं। वनस्पति के लिए ये ऊंट रोज सात किलोमीटर तक का सफर पानी में तय करते हैं। समुद्र पार करने वाले ये ऊंट केवल कच्छ में ही पाए जाते हैं। कच्छ में इनकी संख्या करीब 2200 है, जबकि दस साल पहले इनकी संख्या 5 हजार थी।


कच्छ की सहजीवन नामक स्वैच्छिक संस्था के कार्यक्रम संयोजक रमेश भट्टी कहते हैं कि समुद्र में तैरने की क्षमता रखने वाले खाराई ऊंट अन्य कच्छी ऊंटों के मुकाबले अलग होते हैं। खाराई ऊंट वजन में हल्के होते हैं। उनके कान छोटे होते हैं और उनकी खूंध भी छोटी होती है। कच्छ में मुंद्रा के टुंडावांढ, अबसाड़ा के मोहाडी, लैयारी और भचाऊ के जंगी गांव में देखे जाते हैं।


भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार ऊंटों की आबादी चिंताजनक ढंग से कम हो रही है। कच्छ में चर भूमि कम हो रही है। कच्छ में रबारी, मुस्लिम जाति और समा जाति के लोग ऊंट पालन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
स्थानीय स्तर पर नर ऊंट का माल परिवहन में उपयोग होता है। हालांकि, अब मादा ऊंट के दूध को बेचकर आय प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार उदासीन

इतना महत्व होते हुए भी गुजरात सरकार इन्हें लेकर उदासीन है, क्योंकि इन ऊंटों में फिटडो और खाजी नामक बीमारी फैलती है, जो इनके लिए जानलेवा होती है। राज्य सरकार ने इस बीमारी के लिए महज 20 लाख रूपए ही आवंटित किए हैं।

07 किमी तक तैर जाते हैं समुद्र में
2200 ही बचे हैं
05 हजार थे 10 साल पहले तक

INDIAN ARMY TEAM WINS GOLD MEDAL AT AN INTERNATIONAL COMPETITION HELD AT UNITED KINGDOM




INDIAN ARMY TEAM WINS GOLD MEDAL AT AN INTERNATIONAL COMPETITION HELD AT UNITED KINGDOM

'Cambrian Patrol Competition', an international event, known as the "Olympics of Patrolling", is conducted at Wales, in United Kingdom, every year. 4th Battalion of 9th Gorkha Rifles (CHINDITS) of Sudarshan Chakra Corps participated in Cambrian Patrol competition, in the United Kingdom, in October 2011. The team earned laurels to the Nation and the Indian Army by winning a 'Gold Medal at the said competition. A total of 100 teams participated in Cambrian Patrol Competition including 14 teams from various foreign countries.



Lieutenant General AK Singh, Army Commander, Southern Command felicitated the team today during his visit to the Corps Headquarters in the desert sector.



The Army Commander applauded the dedicated efforts of the team members for their pursuit in excellence. He mentioned that this event is a widely renowned military competition conducted by the British Army and is held under adverse battle conditions in arduous terrain of both jungles and mountains. The aim of the Cambrian Patrol is to provide a challenging patrol exercise in order to develop operational capability as a mission oriented tactical team.



The performance of the team hinges around leadership, team work, physical fitness, mental robustness and above all tactical skills involving reconnaissance techniques, navigation, first aid and casualty evacuation. The British Army has conducted Cambrian Patrol Competition for the last 40 years where participants include teams from foreign armies. This team has won the first ever 'Gold Medal' by an Indian contingent. The Army Commander, in appreciation of the victory, presented the team with the trophy on the occasion.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पछाड़ स्वर्ण पदक जीता केम्ब्रियाँ पेट्रोल प्रतियोगिता में




भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पछाड़ स्वर्ण पदक जीता 


केम्ब्रियाँ पेट्रोल प्रतियोगिता में

 पश्चिमी सरहद के किसी स्थान से भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर की ९ वी गोरखा रायफल चिटिंद की चौथी बटालियन टीम ने ब्रिटेन में आयोजित केम्ब्रियाँ पेट्रोल अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली मर्तबा स्वर्ण पदक जीत भारतीय सेना का गौरव बढाया .यंहा भारत ने पकिस्तान को पछाड़ा पाकिस्तान को  सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा .लेफ्टिनेट जनरल ए के  सिंह जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमांड ने सोमवार को सरहद के किसी एक स्थान पर आयोजित भव्य समारोह में विजेता टीम को ट्रोफी प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर लेफ्टिनेट गेनरल संजीव लंगर जनरल ऑफिसर कमांडिंग  सुदर्शन चक्र कोर भी उपस्थित थे .सिंह ने टीम के सदस्यों को उनकी निष्ठां और सर्वोत्तम कार्य के लिए शाबाशी देकर होसला अफजाई की उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की ब्रिटिश सेना द्वारा प्रति वर्ष विषम युद्ध प्रिष्ठितियो ,जंगली और पर्वतीय इलाको में विश्व्यापी प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन कराया जाता हें.जिसमे सेना के जवानों को ७२ घंटे लगातार तीस किलो वजन के सेन्य अस्त्र शास्त्र पीठ पर लड़ कर दीया गया लक्ष्य हासिल करना होता हे भारतीय दल ने अपना लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा कर विश्व विजेता बना  इस अ.वसर पर जवानों का सैनिक परम्परानुसार सम्मान भी किया गया,इ स वर्ष अक्टूबर में आयोजित इस प्रतियोगिता में १५ देशो की एक सौ टीमो ने भाग लिया था भारतीय सेना की ११ सदसीय टीम ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक विजेता बना टीम का स्टार नेतृत्व ,सामूहिक कार्य शारीरिक शक्ति मानसिक द्रढ़ता और सबसे बढ़कर तकनिकी कुशलता जिसमे रेकी की तकनिकी प्रचालन प्राथमिक उपचार घायलों को ले जाना जैसे प्रदर्शन करने होते हें .सेना केम्ब्रियाँ पिछले ४० सालो से इस प्रतिओयोगिता का आयोजन कर रही हें जिसमे भारत ने छाती बार हिस्सा लिया इसमें विदेशी टीमे भाग लेती हें ..भारतीय सेना को यह गौरव पहली बार मिला हें ,इस अ.वसर पर जवानों का सैनिक परम्परानुसार सम्मान भी किया

भंवरी प्रकरण : मिली 150 सीडी!

भंवरी प्रकरण : मिली 150 सीडी!

जोधपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण मामले की जांच में जुटी सीबीआई टीम को अजमेर में आगरा गेट स्थित एक बैंक लॉकर से करीब 150 सीडी व ऑडियो क्लिप मिली। इनकी जांच में सीबीआई को पसीना आ रहा है। नगदी व गहने भी बरामद हुए। हालांकि सीबीआई इसकी पुष्टि नहीं कर रही। संभवतया इसके आधार पर कुछ और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार भंवरी तथा सोहनलाल की मिली एक ऑडियो क्लिप में अजमेर के बैंक लॉकर में सीडी रखी होने की जानकारी मिली थी।

इस आधार पर शुक्रवार को सीबीआई टीम ने वह लॉकर खुलवाया। सीबीआई ने इसमें रखी सीडियां, क्लिप, जेवर व नकदी बरामद कर ली। लॉकर से बरामद सीडी की पड़ताल में सीबीआई स्थानीय पुलिस की मदद भी ले रही है।रविवार दोपहर जोधपुर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सर्किट हाउस में सीबीआई अधिकारियों के साथ सीडी की जांच कर रहे थे।

बैंक खातों का ब्योरा मांगा


सीबीआई ने सम्बन्घित बैंकों से भंवरी के खातों का ब्योरा मांगा है। बताया जाता है कि इन खातों में लाखों रूपए का लेन-देन किया गया था। सीबीआई पता लगा रही है कि किसने भंवरी के खातों में पैसे जमा करवाए थे। इनमें भंवरी का अजमेर की एक शाखा में भी खाता था।

मदेरणा व मलखान से पूछताछ कब?

इधर, सीबीआई ने न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे सोहनलाल के भाई बाबू विश्नोई सहित कुछ अन्य संदिग्धों से रविवार को पूछताछ की। बर्खास्त मंत्री मदेरणा, उनकी पत्नी लीला मदेरणा व लूणी विधायक मलखान से शीघ्र पूछताछ की संभावना है। रविवार को दिन भर विधायक से सीबीआई पूछताछ की चर्चा रही, लेकिन अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। सीबीआई अब तक विधायक विश्नोई के भाई परसराम, बहन इन्द्रा, बर्खास्त मंत्री के करीबी व गैस एजेंसी संचालक घनश्याम चौधरी, भंवरी की सहकर्मी एएनएम, कार चालक, वीडियो पार्लर संचालक सहित कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

पीपाड़ में पूछताछ

इस मामले में सीबीआई रविवार शाम फिर पीपाड़ शहर क्षेत्र पहुंची और न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे सोहन व शहाबुद्दीन से सम्पर्क में रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की। साथ ही दोनों को मोबाइल व सिम देने वाले सुरेश, यूसुफ व सुनील से पूछताछ की। सुरेश आरोपी शहाबुद्दीन के पास रहता है और उसने सोहन को दो सिम बेची थी। सीबीआई ने इन सभी को मंगलवार को जोधपुर बुलाया है।



इन सीडी में क्या?

आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो रही, लेकिन जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक सीडी अलग-अलग जगह और लोगों की हैं।

सहीराम की हत्या की सुपारी

भंवरी अपहरण में फरार आरोपी व पूर्व उपजिला प्रमुख सहीराम विश्नोई को रास्ते से हटाने के लिए राज्य के बाहर के किसी शातिर गिरोह को करोड़ों रूपए की सुपारी देने की साजिश की सूचना पुलिस व गुप्तचर एजेंसियों को मिली है। इसके मुताबिक कुछ लोगों नेे शनिवार रात जोधपुर जिले में गुप्त बैठक की और सहीराम को सीबीआई के हत्थे चढ़ने से रोकने या रास्ते से हटाने की साजिश रची गई। आशंका है कि गैंग से बातचीत कर सुपारी की राशि भी तय की गई। पुलिस व सीबीआई ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह पता लगाने में जुटी है कि बैठक कहां हुई और इसमें कौन-कौन शामिल हुए। इससे पहले पुलिस जांच में खुलासा हुआ था कि सहीराम ने अपहरण की साजिश रची थी। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था जिसे बढ़ा एक लाख कर दिया गया।

तीन आरएएस भी थे सम्पर्क में

अब तक की जांच में सामने आया कि कुछ आईएएस अफसरों के अलावा तीन आरएएस अधिकारी व बिलाड़ा में रह चुके एक डिप्टी सीएमएचओ भी भंवरी के सम्पर्क थे। सीबीआई इसकी भी पुष्टि नहीं कर रही।

अजमेर में मकान खरीदा था: भंवरी के भाई कैलाश नटराज के अनुसार, उसकी दूसरी बहन इन्द्रा ने पिछले दिनों उसे बताया कि लापता होने से एक माह पहले भंवरी करीब चार-पांच बार अजमेर आई थी। उसने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय के पास की कॉलोनी में मकान खरीदा था और जल्द रजिस्ट्री करना चाहती थी।

जिले में पर्यटक सीजन पर पर्यटको की सुरक्षा किये पुख्ता इंतजाम, पर्यटक अधिनियम 05 लपके गिफतार

जिले में पर्यटक सीजन पर पर्यटको की सुरक्षा किये पुख्ता इंतजाम, 
पर्यटक अधिनियम   05 लपके गिफतार
जैसलमेर राजस्थान में जिला जैसलमेर पर्यटक की दृष्टि में अपनी एक अलग पहचान रखता है , जिसके कारण हर वर्ष सीजन के समय जैसलमेर में देशी/विदेशी पर्यटको का आनाजाना लगा रहता है तथा इसके साथसाथ मारवाड क्षैत्र में मेलमिलाप एवं भाईचारे की परम्परा जो कि प्राचीन काल से चली आ रही को किसी भी प्रकार ठेस न पहॅूचे को मध्यनजर रखते जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुख्ता ईन्तजाम किये गये है,जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि  जिला पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान शुरू किया जिसके तहत जैसलमेर शहर एवं शहर के नजदिकी होटल के साथ समय पर मिटींगो का आयोजन किया जाता है तथा उनके पर्यटको की सुरक्षा हेतु अपनीअपनी होटलो में पुख्ता इन्तजाम किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। पुलिस विभाग द्वारा स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल में ज्यादा से ज्यादा मुलाजमान लगाये जाकर पर्यटको के साथ लूटपाट एवं छिनाछपटी करने वालो के खिलाफ धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाती है। इस धारा के अन्तर्गत इस साल के सीजन के शुरू के 02 महिनों में अब तक 05 लपको के विरूद्ध लपको के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ओर आगे भी प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को ओर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु किये गये इन्तजामों को आने वाले पर्यटको एवं जिलं में पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोगो एवं व्यापारियों द्वारा भी सराहा गया हैं। जिला पुलिस आगे भी इसी प्रकार स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर पर्यटको की सुरक्षा के लिए अच्छे प्रबंध करती रहेगी, जिससे आने वाले पर्यटको के सामने मारवाड की पारम्परिक छवि अच्छी बनी रहे ओर भी पर्यटक व्यवसयी या लपके इस छवि को धुमिल करने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध कठोर कानून कार्यवाही अमल में ली जावेगी।
जिला पुलिस जिले के समस्त पर्यटक व्यवसायियो एवं बाहर से आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको से भी अपील करता है कि वह भी उनके इस कार्य में सहयोग करे। क्योकि जैसलमेर शहरचलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत आज दिनांक 0411-2011 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जोधपुर साईड से आने वाली पर्यटकों की गाडी के पिछे अपनी मोटरसाईकिल दोडाकर पर्यटको को परेशान कर रहा था जिस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे रेवतसिंह की ाणी के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम दीपसिंह पुत्र शिवनाथसिंह जाति राजपुत निवासी हाबूर बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसबी 3666 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।