सोमवार, 7 नवंबर 2011

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पछाड़ स्वर्ण पदक जीता केम्ब्रियाँ पेट्रोल प्रतियोगिता में




भारतीय सेना ने पाकिस्तान को पछाड़ स्वर्ण पदक जीता 


केम्ब्रियाँ पेट्रोल प्रतियोगिता में

 पश्चिमी सरहद के किसी स्थान से भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर की ९ वी गोरखा रायफल चिटिंद की चौथी बटालियन टीम ने ब्रिटेन में आयोजित केम्ब्रियाँ पेट्रोल अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली मर्तबा स्वर्ण पदक जीत भारतीय सेना का गौरव बढाया .यंहा भारत ने पकिस्तान को पछाड़ा पाकिस्तान को  सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा .लेफ्टिनेट जनरल ए के  सिंह जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण कमांड ने सोमवार को सरहद के किसी एक स्थान पर आयोजित भव्य समारोह में विजेता टीम को ट्रोफी प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर लेफ्टिनेट गेनरल संजीव लंगर जनरल ऑफिसर कमांडिंग  सुदर्शन चक्र कोर भी उपस्थित थे .सिंह ने टीम के सदस्यों को उनकी निष्ठां और सर्वोत्तम कार्य के लिए शाबाशी देकर होसला अफजाई की उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की ब्रिटिश सेना द्वारा प्रति वर्ष विषम युद्ध प्रिष्ठितियो ,जंगली और पर्वतीय इलाको में विश्व्यापी प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन कराया जाता हें.जिसमे सेना के जवानों को ७२ घंटे लगातार तीस किलो वजन के सेन्य अस्त्र शास्त्र पीठ पर लड़ कर दीया गया लक्ष्य हासिल करना होता हे भारतीय दल ने अपना लक्ष्य निर्धारित अवधि में पूरा कर विश्व विजेता बना  इस अ.वसर पर जवानों का सैनिक परम्परानुसार सम्मान भी किया गया,इ स वर्ष अक्टूबर में आयोजित इस प्रतियोगिता में १५ देशो की एक सौ टीमो ने भाग लिया था भारतीय सेना की ११ सदसीय टीम ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक विजेता बना टीम का स्टार नेतृत्व ,सामूहिक कार्य शारीरिक शक्ति मानसिक द्रढ़ता और सबसे बढ़कर तकनिकी कुशलता जिसमे रेकी की तकनिकी प्रचालन प्राथमिक उपचार घायलों को ले जाना जैसे प्रदर्शन करने होते हें .सेना केम्ब्रियाँ पिछले ४० सालो से इस प्रतिओयोगिता का आयोजन कर रही हें जिसमे भारत ने छाती बार हिस्सा लिया इसमें विदेशी टीमे भाग लेती हें ..भारतीय सेना को यह गौरव पहली बार मिला हें ,इस अ.वसर पर जवानों का सैनिक परम्परानुसार सम्मान भी किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें