शांति भंग के आरोप में 02 गिरफतार
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिंनाक 06.11.2011 को कल्लू की हटों जैसलमेर पर लडाईझगडे पर उतारु मोहनलाल पुत्र गोकुलदास सिंधी उम्र 50 साल निवासी कल्लू की हटों पुलिस थाना जैसलमेर को श्री दुर्गाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता एवं पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में ओम इन्डस्ट्रीज ऐरिया पोकरण में लडाईझगडे पर उतारु खेताराम पुत्र निम्बाराम मेघवाल उम्र 38 साल नि0 रतेउ पुथा बाडमेर को श्री सुरेश कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
जानलेवा हमला करने वाला गिरफतार
पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में दिंनाक 03.11.2011 को दीनदयाल पुत्र मगाराम जाति माली नि0 पुरोहितसर ने रिपोर्ट पेश कि की लालचंद पुत्र मूलाराम जाति माली निवासी पुरोहितसर ने भूमि के विवाद को लेकर उसे बीच राह में चलता हुआ रोककर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार कर भाग गया जिससे मुझे गम्भीर चोटो आई है। जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश की गई तो कल दिनांक 0611-2011 को श्री मजबूतसिंह उनि पुलिस थाना पोकरण मय जाब्ता द्वारा हमलावर लालचंद को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं आगे की जॉच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें