जिले में पर्यटक सीजन पर पर्यटको की सुरक्षा किये पुख्ता इंतजाम,
पर्यटक अधिनियम 05 लपके गिफतार
जैसलमेर राजस्थान में जिला जैसलमेर पर्यटक की दृष्टि में अपनी एक अलग पहचान रखता है , जिसके कारण हर वर्ष सीजन के समय जैसलमेर में देशी/विदेशी पर्यटको का आनाजाना लगा रहता है तथा इसके साथसाथ मारवाड क्षैत्र में मेलमिलाप एवं भाईचारे की परम्परा जो कि प्राचीन काल से चली आ रही को किसी भी प्रकार ठेस न पहॅूचे को मध्यनजर रखते जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुख्ता ईन्तजाम किये गये है,जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान शुरू किया जिसके तहत जैसलमेर शहर एवं शहर के नजदिकी होटल के साथ समय पर मिटींगो का आयोजन किया जाता है तथा उनके पर्यटको की सुरक्षा हेतु अपनीअपनी होटलो में पुख्ता इन्तजाम किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। पुलिस विभाग द्वारा स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल में ज्यादा से ज्यादा मुलाजमान लगाये जाकर पर्यटको के साथ लूटपाट एवं छिनाछपटी करने वालो के खिलाफ धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाती है। इस धारा के अन्तर्गत इस साल के सीजन के शुरू के 02 महिनों में अब तक 05 लपको के विरूद्ध लपको के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ओर आगे भी प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को ओर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु किये गये इन्तजामों को आने वाले पर्यटको एवं जिलं में पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोगो एवं व्यापारियों द्वारा भी सराहा गया हैं। जिला पुलिस आगे भी इसी प्रकार स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर पर्यटको की सुरक्षा के लिए अच्छे प्रबंध करती रहेगी, जिससे आने वाले पर्यटको के सामने मारवाड की पारम्परिक छवि अच्छी बनी रहे ओर भी पर्यटक व्यवसयी या लपके इस छवि को धुमिल करने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध कठोर कानून कार्यवाही अमल में ली जावेगी।
जिला पुलिस जिले के समस्त पर्यटक व्यवसायियो एवं बाहर से आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको से भी अपील करता है कि वह भी उनके इस कार्य में सहयोग करे। क्योकि जैसलमेर शहरचलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत आज दिनांक 0411-2011 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जोधपुर साईड से आने वाली पर्यटकों की गाडी के पिछे अपनी मोटरसाईकिल दोडाकर पर्यटको को परेशान कर रहा था जिस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे रेवतसिंह की ाणी के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम दीपसिंह पुत्र शिवनाथसिंह जाति राजपुत निवासी हाबूर बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसबी 3666 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पर्यटक अधिनियम 05 लपके गिफतार
जैसलमेर राजस्थान में जिला जैसलमेर पर्यटक की दृष्टि में अपनी एक अलग पहचान रखता है , जिसके कारण हर वर्ष सीजन के समय जैसलमेर में देशी/विदेशी पर्यटको का आनाजाना लगा रहता है तथा इसके साथसाथ मारवाड क्षैत्र में मेलमिलाप एवं भाईचारे की परम्परा जो कि प्राचीन काल से चली आ रही को किसी भी प्रकार ठेस न पहॅूचे को मध्यनजर रखते जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुख्ता ईन्तजाम किये गये है,जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान शुरू किया जिसके तहत जैसलमेर शहर एवं शहर के नजदिकी होटल के साथ समय पर मिटींगो का आयोजन किया जाता है तथा उनके पर्यटको की सुरक्षा हेतु अपनीअपनी होटलो में पुख्ता इन्तजाम किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है। पुलिस विभाग द्वारा स्थापित पर्यटक सुरक्षा दल में ज्यादा से ज्यादा मुलाजमान लगाये जाकर पर्यटको के साथ लूटपाट एवं छिनाछपटी करने वालो के खिलाफ धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जाती है। इस धारा के अन्तर्गत इस साल के सीजन के शुरू के 02 महिनों में अब तक 05 लपको के विरूद्ध लपको के विरूद्ध कार्यवाही की गई है ओर आगे भी प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को ओर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पुलिस द्वारा पर्यटको की सुरक्षा हेतु किये गये इन्तजामों को आने वाले पर्यटको एवं जिलं में पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोगो एवं व्यापारियों द्वारा भी सराहा गया हैं। जिला पुलिस आगे भी इसी प्रकार स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर पर्यटको की सुरक्षा के लिए अच्छे प्रबंध करती रहेगी, जिससे आने वाले पर्यटको के सामने मारवाड की पारम्परिक छवि अच्छी बनी रहे ओर भी पर्यटक व्यवसयी या लपके इस छवि को धुमिल करने की कोशिश करेगा, उसके विरूद्ध कठोर कानून कार्यवाही अमल में ली जावेगी।
जिला पुलिस जिले के समस्त पर्यटक व्यवसायियो एवं बाहर से आने वाले देशी/विदेशी पर्यटको से भी अपील करता है कि वह भी उनके इस कार्य में सहयोग करे। क्योकि जैसलमेर शहरचलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ छिनाछपटी करने वाले लपको के विरूद्ध चलाये रहे अभियान के तहत आज दिनांक 0411-2011 को पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा दौराने गस्त एक लपके को अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर जोधपुर साईड से आने वाली पर्यटकों की गाडी के पिछे अपनी मोटरसाईकिल दोडाकर पर्यटको को परेशान कर रहा था जिस पर पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि मय जाब्ता कमालखॉ कानि, महेन्द्र कुमार कानि एवं जसवंतसिंह कानि. ड्रा0 के द्वारा अपनी गाडी से उक्त लपके का पिछा कर उसे रेवतसिंह की ाणी के पास जाकर पकड लिया। जिसने अपना नाम दीपसिंह पुत्र शिवनाथसिंह जाति राजपुत निवासी हाबूर बताया को धारा 13 (2) पर्यटक अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा उसके कब्जा से मोटरसाईकिल संख्या आरजे 15 एसबी 3666 को जब्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें