अब भंवरी का पति और बेटी लापता!
जोधपुर। एक सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच में जुटी सीबीआई को भंवरी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच भंवरी के पति अमरचंद और उसकी बेटी के लापता होने की खबर है। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक अमरंचद और उसकी बेटी अपने घर से गायब हैं।
भंवरी देवी मामले में रोज नई ऑडियो और वीडियो सीडी के मिलने से मामले की जांच कर रही सीबीआई भी पसोपेश की स्थिति में आ गई है। जांच के दौरान ऑडियो-वीडियो की कई दर्जन सीडियां बरामद की जा चुकी हैं। इसके चलते सीबीआई के सामने यह बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि इनमें मुख्य सीडी कौन सी है, जिसके चलते एएनएम भंवरी देवी की अपहरण के बाद हत्या तक कर देने की बात सामने आ रही है।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तमाम बरामद सीडियों की बारीकी से छान-बीन की जा रही है। इन सीडियों में कई डुप्लीकेट सीडियां भी शामिल हैं। इसके चलते छानबीन के दौरान असल सीडियों को छांट कर उनकी विशेष्ा रूप से जांच की जा रही है। सीडियों की छानबीन के साथ-साथ इनमें दिखाई दे रहे नेता और अधिकारियों को सूचीबद्ध भी किया जा रहा है।
जलदाय महकमे में खलबली
सूत्रों की मानें, तो एएनएम से अभिनेत्री बनी भंवरी देवी खुले विचारों के चलते एक शातिर गिरोह के चंगुल में फंस गई थी। बताया जाता है कि गिरोह के लोग भंवरी और उसकी सहेलियों के मार्फत नेताओं के साथ-साथ पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फांसने का धंधा कर रहे थे और जाल में फंसे अधिकारियों से पीएचईडी में अपने मन मुताबिक ठेका पास करवा लेते थे। इसी आधार पर सीबीआई सीडियों की छानबीन कर पीएचईडी के अधिकारियों को भी चिह्नित कर रही है। यहां तैनात कई अधिकारियों के चाल-चलन की टोह भी ली जा रही है।
राजधानी में भी आना-जाना रहा
सूत्रों ने बताया कि भंवरी कई मर्तबा अपनी कार से जयपुर का दौरा कर चुकी है। भंवरी के राजधानी में आने के दौरान पीएचईडी के गेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में भी अधिकारी और नेताओं के साथ ठहरने की चर्चा है। भंवरी के सीबीआई उसके कार चालक फारूक से भी पूछताछ कर चुकी है।
जोधपुर। एक सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच में जुटी सीबीआई को भंवरी के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस बीच भंवरी के पति अमरचंद और उसकी बेटी के लापता होने की खबर है। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक अमरंचद और उसकी बेटी अपने घर से गायब हैं।
भंवरी देवी मामले में रोज नई ऑडियो और वीडियो सीडी के मिलने से मामले की जांच कर रही सीबीआई भी पसोपेश की स्थिति में आ गई है। जांच के दौरान ऑडियो-वीडियो की कई दर्जन सीडियां बरामद की जा चुकी हैं। इसके चलते सीबीआई के सामने यह बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि इनमें मुख्य सीडी कौन सी है, जिसके चलते एएनएम भंवरी देवी की अपहरण के बाद हत्या तक कर देने की बात सामने आ रही है।सीबीआई सूत्रों ने बताया कि तमाम बरामद सीडियों की बारीकी से छान-बीन की जा रही है। इन सीडियों में कई डुप्लीकेट सीडियां भी शामिल हैं। इसके चलते छानबीन के दौरान असल सीडियों को छांट कर उनकी विशेष्ा रूप से जांच की जा रही है। सीडियों की छानबीन के साथ-साथ इनमें दिखाई दे रहे नेता और अधिकारियों को सूचीबद्ध भी किया जा रहा है।
जलदाय महकमे में खलबली
सूत्रों की मानें, तो एएनएम से अभिनेत्री बनी भंवरी देवी खुले विचारों के चलते एक शातिर गिरोह के चंगुल में फंस गई थी। बताया जाता है कि गिरोह के लोग भंवरी और उसकी सहेलियों के मार्फत नेताओं के साथ-साथ पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फांसने का धंधा कर रहे थे और जाल में फंसे अधिकारियों से पीएचईडी में अपने मन मुताबिक ठेका पास करवा लेते थे। इसी आधार पर सीबीआई सीडियों की छानबीन कर पीएचईडी के अधिकारियों को भी चिह्नित कर रही है। यहां तैनात कई अधिकारियों के चाल-चलन की टोह भी ली जा रही है।
राजधानी में भी आना-जाना रहा
सूत्रों ने बताया कि भंवरी कई मर्तबा अपनी कार से जयपुर का दौरा कर चुकी है। भंवरी के राजधानी में आने के दौरान पीएचईडी के गेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में भी अधिकारी और नेताओं के साथ ठहरने की चर्चा है। भंवरी के सीबीआई उसके कार चालक फारूक से भी पूछताछ कर चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें