लंदन. मिस वेनेजुएला इवियन साकरेस ने 61वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीत ली है। वह पहले से ही फेवरिट मानी जा रही थीं। रविवार को लंदन में हुए समारोह में मिस फिलीपींस दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस प्युतरे रिको को तीसरा स्थान मिला। आखिरी सात प्रतिभागियों में इंग्लैड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कोरिया की सुंदरियों ने जगह बनाई थी। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 122 सुंदरियों ने हिस्सा लिया।
टॉप 15 में भी नहीं पहुंची कनिष्ठा
भारतीय सुंदरी कनिष्ठा धनकड़ आखिरी 15 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं।
टॉप 15 में भी नहीं पहुंची कनिष्ठा
भारतीय सुंदरी कनिष्ठा धनकड़ आखिरी 15 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना सकीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें