दुष्कर्म के आरोपी को भेजा बालोतरा जेल
जेल में मारपीट के बाद जोधपुर में कराया सीटी स्केन
कलेक्टर ने दिए बालोतरा जेल भेजने के आदेश
बाड़मेर शहर के एक निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म और अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी को बालोतरा जेल ट्रांसफर किया गया है। आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने रविवार को उसे बालोतरा उप कारागृह भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि शनिवार को न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। जेल की बैरक नंबर 2 में जैसे ही आरोपी को अंदर डाला गया तो बंदियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसका अस्पताल में उपचार कराया गया।
निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रकाश दर्जी के साथ शनिवार को जेल में हुई मारपीट के बाद रविवार को कलेक्टर ने उसे बालोतरा उप कारागृह करने के आदेश दिए है। इससे पहले रविवार सुबह आरोपी को जोधपुर ले जाया गया। मारपीट के बाद उसके शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी हो इसके लिए जोधपुर में उसका सीटी स्केन कराया गया। इसके बाद उसे सीधे बालोतरा जेल भेज दिया गया।
क्यों हुई सुरक्षा में चूक: बाड़मेर स्थित जेल में जेलर सहित नौ सिपाही, तीन हेड कांस्टेबल और चार होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से जेल के अंदर हर समय एक संतरी रायफल के साथ तैनात रहता है। ऐसे में सवाल यह कि इतनी सुरक्षा के बाद भी आरोपी के साथ मारपीट कैसे हो गई। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि संतरी जब तक पहुंचा तब तक उसके साथ मारपीट हो चुकी थी। अगर थोड़ी देर होती तो मामला और बढ़ जाता। उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई।
जिम्मेदार बोले : नहीं हुई सुरक्षा में चूक
॥आरोपी के साथ मारपीट की आशंका को लेकर हमें पहले आगाह नहीं किया गया था। हमने तो उसे सामान्य बंदी के तौर पर ही रखा था। सुरक्षा में हमने कोई चूक नहीं की। मारपीट शुरू होते ही संतरी उसे बचाने चला गया। संतरी ने जल्द ही उसे छुड़ा लिया।ञ्जञ्ज
कैलाश चंद्र शर्मा, कार्यवाहक जेलर, बाड़मेर
॥आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उसे बालोतरा जेल ट्रांसफर किया है।ञ्जञ्ज
सीआर देवासी, एसडीएम, बाड़मेर
जेल में मारपीट के बाद जोधपुर में कराया सीटी स्केन
कलेक्टर ने दिए बालोतरा जेल भेजने के आदेश
बाड़मेर शहर के एक निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म और अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी को बालोतरा जेल ट्रांसफर किया गया है। आरोपी की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने रविवार को उसे बालोतरा उप कारागृह भेजने के आदेश दिए। गौरतलब है कि शनिवार को न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था। जेल की बैरक नंबर 2 में जैसे ही आरोपी को अंदर डाला गया तो बंदियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसका अस्पताल में उपचार कराया गया।
निजी अस्पताल में एएनएम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रकाश दर्जी के साथ शनिवार को जेल में हुई मारपीट के बाद रविवार को कलेक्टर ने उसे बालोतरा उप कारागृह करने के आदेश दिए है। इससे पहले रविवार सुबह आरोपी को जोधपुर ले जाया गया। मारपीट के बाद उसके शरीर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी हो इसके लिए जोधपुर में उसका सीटी स्केन कराया गया। इसके बाद उसे सीधे बालोतरा जेल भेज दिया गया।
क्यों हुई सुरक्षा में चूक: बाड़मेर स्थित जेल में जेलर सहित नौ सिपाही, तीन हेड कांस्टेबल और चार होमगार्ड तैनात हैं। इनमें से जेल के अंदर हर समय एक संतरी रायफल के साथ तैनात रहता है। ऐसे में सवाल यह कि इतनी सुरक्षा के बाद भी आरोपी के साथ मारपीट कैसे हो गई। हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि संतरी जब तक पहुंचा तब तक उसके साथ मारपीट हो चुकी थी। अगर थोड़ी देर होती तो मामला और बढ़ जाता। उनकी ओर से कोई चूक नहीं हुई।
जिम्मेदार बोले : नहीं हुई सुरक्षा में चूक
॥आरोपी के साथ मारपीट की आशंका को लेकर हमें पहले आगाह नहीं किया गया था। हमने तो उसे सामान्य बंदी के तौर पर ही रखा था। सुरक्षा में हमने कोई चूक नहीं की। मारपीट शुरू होते ही संतरी उसे बचाने चला गया। संतरी ने जल्द ही उसे छुड़ा लिया।ञ्जञ्ज
कैलाश चंद्र शर्मा, कार्यवाहक जेलर, बाड़मेर
॥आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने उसे बालोतरा जेल ट्रांसफर किया है।ञ्जञ्ज
सीआर देवासी, एसडीएम, बाड़मेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें