सोमवार, 7 नवंबर 2011

पति-प्रेमिका थे मशगूल तभी एंट्री हो गई पत्नी की और फिर...


पोरबंदर। आमतौर पर विवाहित लोगों को अवैध संबंध बनाने हमेशा भारी पड़ते हैं और उनका वैवाहित जीवन भी खतरे में पड़ जाता है लेकिन फिर भी इस तरह के मामले रुकने की बजाए दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी तरह का यह मामला है गुजरात के पोरबंदर शहर का।

शहर में स्थित एक सोनी की दुकान में रात्रि के समय व्यापारी अपनी प्रेमिका के साथ रंगरंलिया मना रहा था कि तभी अचानक उसकी पत्नी की यहां एंट्री हो गई और उसने रंगे हाथों इन्हें पकड़ लिया। यह नजारा देख पत्नी का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने प्रेमिका की धुलाई करना शुरू कर दी। पत्नी तब तक प्रेमिका को पीटती रही, जब तक पुलिस यहां नहीं पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही मामला कुछ शांत हो सका।
घटना रात के लगभग साढ़े नौ बजे की है। व्यापारी की पत्नी को किसी ने खबर कर दी थी कि उसका पति इस समय प्रेमिका के साथ दुकान में है। पत्नी तुरंत ही दुकान चली आई और जब उसकी दुकान मं एंट्री हुई तब उसका पति और उसकी प्रेमिका आपत्तिजनक स्थिति में थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें