सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

सरकार हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कृत संकल्प गहलोत


सरकार हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कृत संकल्प गहलोत 




बाडमेर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने कहा है कि प्रदो के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सरकार कृत संकल्प है तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं है। वह सोमवार को जिले के रामसर कस्बे में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के आगाज के पचात आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन से प्रान्त में गरीबों तथा असहायों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसी सिद्घान्त को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी लोगों के नि:ाुल्क दवा वितरित करवा रही है। उन्होने कहा कि राजकीय चिकित्सा संस्थाओं में मिलने वाली दवाओं की गुणवता सुनिचत की गई है और प्रथम चरण में विभिन्न रोगों की 204 प्रकार की दवाएं नि:ाुल्क वितरण हेतु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कराई गई है। उन्होने कहा कि योजना की बदौलत रामसर के चिकित्सालय में पहले ही दिन सो पांच सौ मरीजों का पंजीयन किया गया। उन्होने कहा कि भगवान की महरबानी से कोई बीमार नहीं पडना चाहिए लेकिन बीमारी आने पर सरकार इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रान्त में प्रतिवशर करीब 16 लाख महिलाओं के प्रसव होते है तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ जननी िु सुरक्षा योजना महिलाओं तथा नवजात िुओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होने कहा कि योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन से दूर दराज के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से नि:ाुल्क परिवहन द्वारा उपलब्ध हो सकेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्यरत है। सरकार एक के बाद एक नयी योजनाएं लाकर आम जन के कल्याण के प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि सभी के आवास के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने बताया कि सरकार ने 3400 करोड रूपये को हुडको से ऋण लेकर योजना का कि्रयान्वयन किया है ताकि गरीबों को भाीध्र ही मकान मिल सकें। इस सम्पूर्ण ऋण राि का सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। 
गहलोत ने सभी से िक्षा एवं तकनीकी िक्षा को प्रोत्साहन देने की आवयकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ मिलने लगेगा। उन्होने लोगों से सूचना क्रान्ति के इस युग में पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सरकार पारदाीर्, जवाबदेह एवं चुस्त प्रासन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 
उन्होने बताया कि बाडमेर का भविश्य उज्जवल है तथा यहां आने वाले समय मे ंबदला परिदृश्य नजर आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाडमेर जैसे रेगिस्तानी जिले में अब परिस्थितियां बदल गई है। यहां अब प्रचुर मात्रा में तेल, लिग्नाइट, खनिज के भण्डारों की खोज के बाद यह क्षेत्र विव पटल पर उभर रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर मे बडी बिजली 
परियोजनाएं चालू हो रही है तथा बाडमेर में सीमेन्ट इकाई के लिए बात हो रही है। उन्होने बताया कि बडी परियोजनाओं के चलते जहां एक ओर विकास होगा वहीं लोग स्वतः ही निवो मे भी रूचि दिखाएगें। उन्होने कहा कि बाडमेर में रिफाइनरी लगाने के लिए वे लगातार प्रयासरत है तथा रिफाइनरी लगने के पचात लोगों को प्रचुर मात्रा में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के धैर्य की तारीफ की तथा युद्ध, सूखा एवं बा जैसी परिस्थितियों में उनकी जीवटता की दाद दी। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के प्रति लोगों में उत्साह है तथा प्रदो भर में दो दिन में इस योजना के उत्कृश्ट परिणाम सामने आए है। उन्होने कहा कि राजस्थान दो का 14 वां राज्य है जहां इस योजना को लागू किया गया है। इस योजना की प्रभावी कि्रयान्विति के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गई है किन्तु जन कल्याण की इस महत्वकांक्षी योजना में चिकित्सा कार्मिकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सकि्रय सहयोग नितान्त आवयक है। उन्होने योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार आम आदमी के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री नित नई योजनाएं लाकर लोगों के दुःखों के निवारण में कोई कसर नहीं छोड रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोश आदि ऐतिहासिक कदम साबित होंगे। 
इस अवसर पर बाडमेर के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का बेहतर नतीजा तभी निकलेगा जब उनका प्रभावी कि्रयान्वयन होगा। उन्होने योजनाओं की सफलता के लिए उनके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने अच्छे कार्यो के नतीजों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। 
क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी ने कहा कि राजस्थान में योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं है तथा सभी योजनाओं में सर्वाधिक पैसा सम्पूर्ण प्रदो में बाडमेर जिले में खर्च हो रहा है। उन्होने बताया कि िक्षा, चिकित्सा, सडक आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए जिले में मुख्यमंत्री धन की कमी नहीं रखेंगे। इससे पूर्व विधायक अमीन खां ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत तथा बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां भी उपस्थित थे। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री आोक गहलोत रामसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां उन्होने फीता काटकर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होने अस्पताल में स्थापित प्रत्येक काउंटर पर जाकर मरीजों की कुालक्षेम पूछी तथा चिकित्सकों से उपचार तथा दवाइयां वितरण के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा 4.10 बजे रामसर पहुंचे जहां उनका प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, विधायक अमीन खां, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल तथा मदन प्रजापत, जिले के प्रभारी सचिव कुन्जीलाल मीणा, कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने अगवानी की। 
0- 

रविवार, 2 अक्टूबर 2011

दलाई लामा को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार

दलाई लामा को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार

जोहान्सबर्ग। तिब्बती धर्म गुरू को इस वर्ष का गांधी शांति पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रपति की पोती एला गांधी ने गांधी जयंती के मौके पर दलाई लामा को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। एला ने दक्षिण अफ्रीकी सरकार से लामा को वीजा दिए जाने की अपील की है।

यह पुरस्कार अगले रविवार को डरबन सिटी हॉल में दिया जाएगा। एला के मुताबिक दलाई लामा धर्म गुरू है, राजनीतिक शख्सियत नहीं है, इसलिए उन्हें वीजा देने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। माना जा रहा है कि चीन के दवाब के चलते वीजा द. अफ्रीका धर्मगुरू को वीजा देने से इनकार कर सकता है।

राजस्थान के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
हिण्डौन सिटी। वन भूमि में अवैध रूप से खनन पट्टे हासिल करने के मामले में राजस्थान के मोटर गैराज मंत्री भरोसीलाल जाटव के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी, षड्यंत्र व फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शुRवार को यहां के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड रणधीर सिंह मिर्घा ने एक इस्तगासे के आधार पर मंत्री जाटव, उनके चार बेटों तथा खान व वन विभाग के अफसरों सहित 12 जनों के खिलाफ सदर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। ज्ञात हो कि राजस्थान पत्रिका ने कुछ समय पूर्व मंत्रीपुत्रों द्वारा वन भूमि में खनन करने तथा अवैध रूप से Rेशर चलाने का मामला उजागर किया था। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाठक ने एडवोकेट विRमपाल जादौन व आनंद गोयल के जरिए अदालत में इस्तगासा दायर किया था।

इसमें शिकायत की गई थी कि मंत्री भरोसीलाल ने 2000 में विधायक रहते हुए खरैटा क्षेत्र के खास खसरा नम्बर की भूमि के बारे में विधानसभा में प्रश्न पूछ कर पता किया कि वह क्षेत्र वनभूमि है। बावजूद उन्होंने बाद में जिला प्रमुख रहते हुए उनके प्रभाव के कारण 19 नवम्बर 2004 को तत्कालीन उप वन संरक्षक ने एक पत्र जारी कर उस भूमि को राजस्व भूमि बता दिया।

इसके आधार पर खान विभाग ने 28 जून 2005 को भरोसीलाल के पुत्रों व अन्य को खरैटा क्षेत्र में उस भूमि के खनन पट्टे जारी कर दिए। मामले की शिकायत होने पर मुख्य वन संरक्षक ने 6 फरवरी 2011 को उस भूमि को वन भूमि बताया और वन अधिकारी के फैसले को आपराधिक कृत्य बताया।

इनके खिलाफ मामला
मोटर गैराज मंत्री भरोसीलाल, नवीन, नरेश, सुरेन्द्र बृजेश, योेगेन्द्र, सावित्री, सुनृता, गोपाल दत्ता, तत्कालीन खनि अभियंता करौली एन. के. सक्सैना, एम. पी. मीणा तत्कालीन अधीक्षण अभियंता खनि भरतपुर, ए.वी. रायजादा तत्कालीन उपवन संरक्षक करौली के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 425, 467,468, 409, 120 बी के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए।

मरीज पति की तीमारदारी छोड़ अस्पताल में ही रंगरलियां मनाने लगी पत्नी

सूरत।शहर के सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित स्पेशल रूम में एक युृवक व युवती को रंगरंलिया मनाते सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया। हवस की भूख में ये दोनों ये भी भूल गए कि वे इस समय अस्पताल में हैं। इससे भी बड़ी बात यहां यह थी कि महिला का पति इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जबकि युवक अस्पताल का लांड्रीमैन है।
घटना शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। दोनों रंगरलिया मनाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित स्पेशल रूम में दाखिल हो गए। क्योंकि इस समय यहां पर कोई नहीं था। जब दोनों आलिंगनबद्ध थे तभी एक सुरक्षा गार्ड ने यहां दस्तक दे दी और रंग में भंग डाल दिया।

सुरक्षा गार्ड ने इन्हें पकड़ लिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी। पूछताछ में पता चला कि युवक अस्पताल का ही लांड्रीमैन है, जबकि युवती का पति इसी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा महिला दो बच्चों की मां भी है।

सेना के पादरी कराएंगे समलैंगिकों की शादी

सेना के पादरी कराएंगे समलैंगिकों की शादी

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना के पादरी अब समलैंगिकों की शादियों में शिरकत कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर उनकी शादियां भी करा सकेंगे।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने शुक्रवार को बताया कि नए दिशा निर्देशों के मुताबिक सेना के पादरियों को सेना में शामिल अथवा किसी भी आम समलैंगिक जोडे की शादी में शिरकत करने की अनुमति दे दी गई है। ये पादरी समलैंगिकों की शादियां भी करवा सकते हैं। पेंटागन ने बताया कि पादरियों को अब केवल उन्हीं शादियों में शामिल होने से रोका जाएगा जिन पर सरकार और स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाई हो।

मंत्रालय के मुताबिक पादरी कोई भी ऎसी शादी नहीं कराएंगे जो उनके धार्मिक विश्वास के विरूद्ध हो। गौरतलब है कि सेना में समलैंगिकों की भर्ती नहीं करने संबंधी रक्षा मंत्रालय की नीति आगामी 20 सितंबर से रद्द हो जाएगी जिसके बाद सेना में उनकी खुलेआम भर्ती हो सकेगी। साथ ही ऎसे सैनिकों को अपनी मर्जी से दांपत्य जीवन जीने का अधिकार दिया जाएगा और सेना की तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी।

वर्ष 1993 से अब तक 14 हजार से अधिक कर्मचारियों को समलैंगिक होने के कारण सेना से बाहर निकाला जा चुका है। पेंटागन के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक सेना को अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि जीवनसाथी के चयन में सैनिक की रूचि क्या है और हर सैनिक को सैन्य संपत्ति के इस्तेमाल करने के समान अवसर दिए जाएंगे। कोलंबिया जिले और छह अन्य राज्यों में समलैंगिक शादियों को मंजूरी दी जा चुकी है जबकि 39 राज्यों में अब भी यह प्रतिबंधित है।

घर से भागी लड़की के साथ प्रेमी के दोस्तों ने किया गैंगरेप!

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबांकी की एक युवती की कहानी यहां की पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। घर से भागाकर शादी करने वाली इस युवती के साथ पति के ही तीन सहकर्मियों ने दफ्तर में गैंगरेप किया। प्रेम विवाह करने के कारण घरवालों ने तो साथ छोड़ा ही, पुलिस ने भी दुत्कार कर भगा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि महिला सेल में तैनात हेमलता नाम की एक पुलिसकर्मी ने उसे चांटा भी मारा। जब यह युवती अपनी व्यथा लेकर सीओ के पास पहुंची तो वहां भी उसकी अर्जी को फेंक दिया गया। हताश युवती ने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। वो सड़क पर एक बस के सामने कूद गई लेकिन सही समय पर ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर उसकी जान बच गई।

पीड़ित युवती का अभी तक मेडिकल चैकअप भी नहीं किया गया है। हालांकि मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस यह जरूर कह रही है कि जांच की जा रही है लेकिन रसूखदार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक
पेरिस। अरबपति धार्मिक नेता आगा खान को अपनी पूर्व पत्नी को तलाक के बदले 80 मिलियन डॉलर का हर्जाना देना होगा। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक देश के इतिहास में इतने मंहेगे तलाक का यह पहला मामला है। आगा खां को कोर्ट ने पूर्व पत्नी को यह रकम देने के आदेश दिए हैं।

ले पोइंट पत्रिका के मुताबिक गुरूवार को कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए खां को तलाक का दोष्ाी मानते हुए 60 मिलियन यूरो अदा करने का आदेश दिया। इससे पहले निचली अदालत ने दोनों पक्षों को दोषी मानते हुए 12 मिलियन यूरो अदा करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक खां ने 1998 में जर्मनी मूल की पॉप स्टार बेगम इनारा से शादी रचाई थी। एक बेटा होने के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।

इससे पहले बालपार्क में मेडोना ने गाई रिची को शादी के खत्म होने पर रिकॉर्ड हर्जाना दिया था। बताया जाता है कि हर्जाने की राशि 76 मिलियन डॉलर से 92 मिलियन डॉलर थी।

डॉ वीणा प्रधान बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर



डॉ वीणा प्रधान बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर हें .आज़ादी के बाद बाड़मेर में कभी महिला कलेक्टर नहीं लगाया .पहली मर्तबा वीणा प्रधान महिला कलेक्टर के रूप में  राज्य सर्कार ने नियुक्त किया हें 

बाड़मेर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ.वीणा प्रधान प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक
 को बाड़मेर का नया कलेक्टर नियुक्त किया हें.

डॉ.प्रधान ने रसायन शास्त्र में वाचस्पति व एम.बी.ए. की उपाधि प्राप्त कर कॉलेज शिक्षा में सेवाएं प्रारंभ की। भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति चयन से पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थी। महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना निदेशक, उप निदेशक पद पर रहते हुए महिला समृद्धि योजना में राष्ट्रीय स्तर पर तथा राय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्व बैंक की परियोजना में भी कार्य किया। हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी होने का गौरव भी प्राप्त किया।

घुस पेठियो के मोबाइल खोलेंगे कई राज


घुस पेठियो के मोबाइल खोलेंगे कई राज


बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर की सरहद पर मरे गए दो पाकिस्तानी घुस पेठियो के मोबाइल कई राज उगलेंगे .मरे गए घुस पेठियो के पास से सीमा सुरक्षा बल ने मोबाइल ,अंग्रेजी ,उर्दू के समाचार पत्र बरामद किये थे .बरामद सामान कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हें , घुस पेठियो के मोबाइल को खंगाला जा रहा हें .इस मोबाइल में कोंटेक्ट नंबर उर्दू में दर्ज हें .इसमें दर्ज नम्बरों से घुस्पेथीयो के तार खुलेंगे .सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार घुस पेठियो शातिर तस्कर हो सकते हें .यह संभावना व्यक्त की जा रही हें की यह लोग पाकिस्तान से हेरोइन या विस्फोटक सामग्री की खेप ले कर आये हो .

शुक्रवार रात भी दो घुसपैठिए ऊंट पर सवार होकर भारतीय सीमा में घुस आए थे जिन्हें तारबंदी पार करने का प्रयास करने पर बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। उनके पास मिले मोबाइल फोन में पाक मोबाइल कंपनी डेलनोर की सिम मिली है। उसमें तमाम फोन नंबर पाकिस्तान के हैं। खुफिया एजेंसियां घुसपैठियों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।



पश्चिमी राजस्थान से सटे पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले के भानू का बाजार गांव के नजदीक एक आतंकी संगठन का भर्ती व प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। इसमें कुख्यात आतंकवादी अफजल अनीस विशेष ट्रेनिंग दे रहा है। बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों को मिली इस पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ द्वारा बाड़मेर जैसलमेर सेक्टर में विशेष चौकसी की जा रही है।

उनका अनुमान है कि मारे गए पाकिस्तानी या फिर बांग्लादेशियों को सीमा की चौकसी जांचने के लिए या कोई टास्क देकर भेजा गया था। वे दोनों ऊंट पर आए थे, इसलिए इस बात की आशंका भी है कि पाक रेंजर ने ही उन्हें जीरो लाइन तक जाने दिया हो।



पूर्व में भी सीमा पार से ऐसे ड्राई रन रन खेलने के लिए घुसपैठियों को भेजा जाता रहा है। बीएसएफ जवानों की सतर्कता की वजह से घुसपैठियों को मार गिराया गया और ऊंट को भी गोली लग गई।

सिरोही ....१४०५ में राव शोभा जी ने शिवपुरी शहर को बसाया










सिरोही जिला भारत के राजस्थान प्रान्त का एक शहर है। सिरोही राजस्थान का पर्वतीय एवं सीमावर्ती जिला हैं। सुप्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल टॉड के अनुसार सिरोही नगर का मूल नाम शिवपुरी था। १४०५ में राव शोभा जी ने शिवपुरी शहर को बसाया था। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल माउन्ट आबू इस जिले में हैं। यह क्षेत्र मौर्य, क्षत्रप, हूण, परमार, राठौड, चौहान, गुहिल आदि शासकों के अधीन रहा। प्राचीनकाल में यह क्षेत्र आबुर्द प्रदेश के नाम से जाना जाता था और गुर्जर-मरू क्षेत्र का एक भाग था। देवडा राजा रायमल के पुत्र शिवभान ने सरणवा पहाडों पर एक दुर्ग की स्थापना की और १४०५ में शिवपुरी नामक नगर बसाया। उनके पुत्र सहसमल ने शिवपुरी के दो मील आगे १४२५ में नया नगर बसाया जिसे आजकल सिरोही के नाम से जाना जाता हैं। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिरोही गुजरात राज्य से जुडा एक प्रमुख नगर और इसी नाम का एक जिला मुख्यालय हैं। यह सिरोही रोड रेल्वे स्टेशन से २४ किमी. दूर स्थित हैं। श्री राय साहब विसाजी मिस्त्री को सिरोही का मुख्य इंजिनियर कहा जाता है। उनके योगदान के लिए उन्हें यहाँ के लोग हमेशा याद करते हैं।लूनी नदी की उपनदी सुकरी के दक्षिण में स्थित जालौर राजस्थान का ऐतिहासिक जिला है। प्राचीनकाल में इसे जबलीपुर और सुवर्णगिरी के नाम से भी जाना जाता था। 12वीं शताब्दी में यह चौहान राजपूतों की राजधानी था। वर्तमान में यह जिला बाड़मेर, सिरोही, पाली और गुजरात के बनासकांथा जिले से घिरा हुआ है। परिहार, मारवाड़ समेत कई शासकों के हाथ से गुजरने के कारण यहां के स्मारकों पर उनका प्रभाव देखा जा सकता है। जालौर का प्रमुख आकर्षण जालौर किला है लेकिन इसके अलावा भी यहां अनेक दर्शनीय स्थल हैं।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 02 अक्टूबर, 2011


हमले में साधु घायल


सिरोही। समीपवर्ती रामपुरा में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने मंदिर के साधु को लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लूट के इरादे से हमला करने का अंदेशा जताया है। जानकारी के अनुसार रामपुरा में हनुमान मंदिर के साधु भूतनाथ महाराज शनिवार रात करीब ग्यारह बजे मंदिर परिसर में बैठे हुए थे। इस दौरान तीन-चार अज्ञात लोग गए तथा लाठियों से हमला कर पैसों की मांग की।

आवाज सुनकर लोग आए, लेकिन तब तक हमलावर भाग गए। ग्रामीणों ने घायल साधु को अस्पताल पहंुचाया। ग्रामीण गमनाराम ने बताया कि लूट के इरादे से साधु पर हमला किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस को भी इत्तला दी गई, जिस पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया।


टै्रक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत

मंडार। कस्बे में शनिवार दोपहर बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उपचार के लिए पालनपुर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार राजूराम पुत्र शांतिलाल कोली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी छोटी बहन नोनू (12) कुएं पर पिताजी को खाना देकर घर लौट रही थी। उस दौरान टै्रक्टर चालक मंडार निवासी कांतिलाल पुत्र भोमाराम कोली नेे वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बालिका को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए गुजरात के पालनपुर ले जाते समय उसने राह में ही दम तोड़ दिया।


अंधेरे में डूबा कोतवाली थाना

सिरोही। विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण दो दिन से कोतवाली थाना अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली नहीं होने के कारण विभिन्न प्रकार के कार्यो में परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिसकर्मियों ने परिसर में बैठकर रात गुजारी। थानाधिकारी लाभूराम विश्नोई के अनुसार शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट के कारण थाने में कई स्वीच बोर्ड समेत उपकरण जल गए।

पूरे में थाने में बिजली गुल हो गई। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी को तत्काल जानकारी दे दी गई थी, लेकिन फिलवक्त कोई कार्य नहीं किया गया। ऎसे में कोतवाली कागजी कार्रवाई भी प्रभावित हुई। पंखे बंद हो जाने के कारण पुलिसकर्मियों को मजबूरी में थाना परिसर के बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ी।


पालिका की कार व ट्रैक्टर जब्त

सिरोही। लोक अदालत के आदेश की पालना नहीं करने पर शुक्रवार को सिरोही नगरपालिका के दो वाहन जब्त कर लिए गए। इनमें एक पालिकाध्यक्ष की कार तथा एक टै्रक्टर है। सिविल न्यायालय की ओर से गत 20 सितम्बर को जारी जब्ती वारंट पर न्यायालय के नाजिर ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार वैद्यनाथ कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं के तहत सड़कें व नालियां नहीं होने से पालिका से इनका निर्माण करवाने की गुहार लगाते हुए कॉलोनी निवासी एडवोकेट मंछाराम सुथार ने 15 दिसम्बर, 2008 को स्थाई लोक अदालत में पालिका के खिलाफ एक परिवाद पेश किया था। इस पर फैसला देते हुए लोक अदालत ने पालिका को तीन माह में सड़कों व नालियों का निर्माण कराने का आदेश दिया, लेकिन पालिका ने उसकी पालना नहीं की।

इस पर एडवोकेट मंछाराम ने अदालत के निर्णय की पालना कार्रवाई के लिए सिविल न्यायालय में इजराय पेश की। जिस पर न्यायालय ने गत 20 सितम्बर को जब्ती आदेश जारी किया। इस आदेश की पालना में न्यायालय के नाजिर ने ये दोनों वाहन शुक्रवार को जब्त कर लिए गए।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे Sun, Oct 02, 2011

थानेदार निलंबित, मुख्यालय जोधपुर

जालोर। शराब तस्करों के साथ जोधपुर की एक होटल में शराब के जाम छलकाने वाले उप निरीक्षक राजेन्द्रसिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के साथ शराब की पार्टी में शरीक आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर मुख्यालय जोधपुर कर दिया गया है। मामले की जांच जालोर डिप्टी देवकिशन शर्मा को सौंपी है।

यह था मामला
जालोर जिले में शराब तस्करी के एक मामले में हरियाणा से एक आरोपी को जालोर में पदस्थापित थानेदार राजेन्द्रसिंह व जैसलमेर में पदस्थापित कांस्टेबल प्रहलादसिंह गिरफ्तार कर लाए थे। उन्होंने आरोपी को जालोर लाने के बजाय जोधपुर के एक होटल में रोक कर रखा। वहीं आरोपी के साथ गुरूवार को शराब के जाम छलकाए। मामला उजागर होने पर एसपी ने उप निरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। आरोपी थानेदार को हाल ही में जालोर यातायात प्रभारी लगाया था। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय जोधपुर रहेगा।

इनका कहना है...
पु लिस उप निरीक्षक को शराब पार्टी मे शरीक होने के आरोप में निलंबित किया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय जोधपुर रहेगा। इस पूरे मामले की जांच उपाधीक्षक देव किशन शर्मा करेंगे।
राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक, जालोर

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

सांचौर। नगर के मौखपुरा नेशनल हाईवे पन्द्रह पर शुक्रवार रात एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मौखुपुरा निवासी किशनलाल पुत्र मालाराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि नेशनल हाईवे पन्द्रह पर सुरेन्द्रसिंह(30) पुत्र दिलीपसिंह राजपूत निवासी झापरिया पंजाब पैदल जा रहा था।

पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।


शराब तस्कर दो दिन के रिमाण्ड पर

भीनमाल। बागोड़ा थाना क्षेत्र के रंगाला गांव से गत 31 जून को बरामद शराब से भरे टैंकर के मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले की जांच भीनमाल पुलिस निरीक्षक दलपतसिंह भाटी कर रहे हैं।

भाटी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के टिबी निवासी सुभाष पुत्र दीवानचंद जैन को पुलिस ने जालोर से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि बागोड़ा पुलिस ने गत 31 जून को रंगाला गांव में दबिश देकर एक टैंकर में भरी शराब बरामद की थी। मामले में जैन आरोपी वांछित चल था। इसी मामले में जोधपुर में शराब तस्कर के साथ जाम छलकाने के मामले में जिला मुख्यालय पर यातायात प्रभारी राजेन्द्रसिंह को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने निलम्बित किया था।

एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं



एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं

फतेहगढ़। सांगड़ थाने में शनिवार को सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने की। बैठक में आसपास के ग्रामीणों ने भी शिरकत की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। बैठक में ग्रामीणों ने एसपी से फतेहगढ़ कस्बे में पुलिस थाना खोलने की मांग की।

जिस पर एसपी ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिया गया है, मंजूरी आने पर थाना खोल दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बाहर से आने वाले श्रमिकों का वेरीफिकेशन करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में चौपालों का चरण फिर से करने की सलाह दी। इस दौरान सांगड़ सरपंच भैरूदान चारण, शम्भूदान, लजपतसिंह, गुमानाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

124 साल का हमला..राजस्थान का सबसे बुजुर्ग होने का दावा

124 साल का हमला..राजस्थान का सबसे बुजुर्ग होने का दावा

125 वीं सालगिरह पर ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की इच्छा

बाडमेर पश्चिम राजस्थान का सीमावर्ती जिला बाडमेर अपनी लोक कला और संस्कृति के लिऐं जाना जाता हैं। यह सीमावर्ती जिला अपने खास खान ,पान,रहन-सहन और जिन्दा दिल्ली के लियें भी खास तौर से जाना जाता हैं। इस जिले के लोग अपनी शारीरिक बनावट,कद काठी के लिये मशहूर हैं। इस सीमावर्ती जिले के रामसर तहसील के अजबानी गांव कें निवासी हमला पुत्र जीया नें 124 बसंत पार कर लिऐं सम्भवत: हमला राजस्थान में सबसे अधिक आयु का जिन्दा व्यक्ति हैं। लगभग 253 सदस्यों कें परिवार का मुखिया हमला इस उम्र में भी बहुत जिन्दा दिल हैं। इसी क्षैत्र में दो महिला सहित चार शतकवीर हैं।इनमें से एक क्षेत्रिय विधायक की माता फातमा पत्नी दीना खान 106 साल,का इसी साल देहांत हो गया .चनेसर खान 113 साल निवासी लाखेटाली हैं।वहीं 108 साल की श्रीमति वलिया पत्नी अदरीम निवासी सियाई तो आज भी घर के कामकाज निपटा रही हैं।जिला मुख्यालय सें लगभग 70 किलोमीटर दूर रामसर तहसील के गांव अजबानी से एक किमी दूर एक ढाणी के झोंपडे के बाहर खाट पर एक बुजुर्ग बैठा हैं।हाथ में लाठी लिऐं बकरियों को चरा रहा हैं।ये हैं 124 साल का राजस्थान का सम्भवत: यबसे बुजुर्ग व्यक्ति हमला पुत्र जीया।253 सदस्यों के परिवार का मुखिया हमला की सबसे बडी पुत्री अमरी 85 साल की हैं।अमरी का निकाह पीरे का पार निवासी चिनेसर से 1926 में हुआ था।यह गांव भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में चला गया।आजादी के बाद से हमला अपनी बेटी से नहीं मिला।हमला तीन बेटिया अमरीएहनु और सईदा हैं वहीं तीन पुत्र हैजम,जूमा और आदम हैं ।सबसे बडे पुत्र हैजम की उम्र भी इस वक्त 82 साल हैं।हमला का पड पोता अरबाब 23 साल का हैं।उसका भी निकाह हो रखा है।हमला नें अपनी लम्बी उम्र का राज बताते हूए कहा कि बाडमेर विभाजन से पहले अरब जानें का एक मात्र व्यापारिक रास्ता था।खाने की खूब सामग्री आती थी।खाना शुद्ध होता था।दूध,दही,छाछ,बाजरी , की रोटी या राब खाते नशा नहीं था।उसने बताया कि वह किसी के घर पानी भी नही पीता था।40 की उम्र में निकाह हुआ था।हमला की शरीक ए हयात की 23 साल पहले मृत्यु हो चुकी हैं।हमला ने बताया कि अब उम्र के इस पडाव में काफी कमजोर महसूस कर रहा हैं।हमला का लम्बा चौडा परिवार हैं।इस परिवार में लगभग 253 सदस्य हैं।मजे कि बात हैं कि हमला को वृद्धावस्था पेंशन तक नही मिलती।सरकारी सुविया का तनिक लाभ हमला या उसके परिवार को नही मिला।पूरे क्षैत्र में ईमानदारी के लिऐं हमला जाना जाता हैं।हमला अपना रोजमर्रा का काम काज खुद निपटाता हैं।उसकी इच्छा हें कि 125 वीं सालगिरह पर ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत करें इसके बाद उसे जीने की इच्छा नही।क्षैत्रीय विधायक अमीन खान की माता फातिमा 106 साल की उम्र में चल बसी हैं।जिला प्रशासन द्धारा क्षैत्र के इन शतकवीर बुजुर्गो की उपेक्षा की जा रही हैं।जिला प्रशासन क्षेत्र के बुजुर्गो की अनदेखी कर रहा हें .वृद्ध दिवस पर भी प्रशासन के कार्यक्रम शहरों तक सिमित रह जाते हें .सरहदी इलाको में कई शतकवीर महिला पुरुष आज भी अपन जीवन बसर कर रहे हें .

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल,शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल 






दो गुट आपस में भिड़े,

शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

बाड़मेर बाड़मेर शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबा खत्म होने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया दो गुट आपस में भीड़ गए जिसमे दो घायल हो गए एक पक्ष का आरोप है कि ये लड़के गरबो में आकर हमारी लडकियों के साथ छेड़छाड़ करते है वही दुसरो पक्ष का आरोप है कि गरबा समिति को लोगो ने हमारे घर आकर हथियारों से जान लेवा हमला किया है और घर का सामना को तोड़ फोड़ की.......पुलिस ने शांति वव्स्था के लिए भारी मात्रा में बल को पुरे शहर में तेनात कर दिया है
शनिवार मध्य रात्री को बाड़मेर में शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबो के दोहरान कुछ लडको ने घेरे में आने की कोशिशि की लेकिन गरबा समिति को लोगो ने रोकने की कोशिशि की तो इसी बात पर बवाल शरू हो गया गरबा समिति की मुखिया ममता देवी के अनुसार इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है
ममता देवी, मुखिया,गरबा समिति का कहना है इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है )
वही इस मामले में लडको को परिवार वालो का कहना है कि हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है किसी तरह हमारे सामान को तोड़ और हम पर लोहे के सरिये से वर किया जिसमे हमारे भाई का सर फट गया है अब हम लोगो ने 25 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है हम लोग इन गरबा समिति के लोगो के गिरफ्तारी की माग कर रहे है
परीक्षित सिंह ,पीड़ित ,घायल के भाईने बताया की हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है
पुलिस और प्रशाशन ने बढ़ते बवाल देख पुरे शहर में पुलिस बल को तेनात कर दिया है बाड़मेर सिटी मजिस्ट्रेट सी आर .देवासी के अनुसार गरबो में बवाल हो गया था एक पक्ष का कहना है कि ये लड़के गरबो में लडकियों को परेशान करते है वही दुसरे पक्ष का कहना है कि गरबो समिति को लोगो ने घर में आकर एक साथ हमला किया जिसमे एक को अस्पताल भर्ती कराया गया है पुरे घर का सामान लोड दिया है हमने दोनों पक्षो का मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है हमने शाति शांति वव्स्था के लिए पुलिस और प्रशाशन के आल अधिकारी शहर में घूम रहे है
बवाल के बाद गरबा समिति की ओरतो ने पुलिस कोतवाली में जम कर हगामा किया और पुलिस अधिकारियो को खरी खोटी सुनाई बवाल के बाद शहर में पुलिस और प्रशाशन ने देर रात ही पुरे शहर में ग्र्श्त कर रही है मामले के बाद शहर के कुछ इलाको के स्थिति तनाव पूर्ण है