गायक जर्मेन जैक्सन ने दावा किया है कि उनके मरहूम भाई और महान पॉप स्टार माइकल जैक्सन को 'जहर देकर मारा गया'।
जर्मेन ने यह खुलासा अपनी पुस्तक 'यू आर नॉट एलोन : माइकल थ्रू ए ब्रदर्स आई' में किया है। इस पुस्तक में जर्मेन ने अपने भाई की बीमारी पर खास तौर पर प्रकाश डाला है।
समाचार पत्र 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' ने जर्मेन की पुस्तक का जो अंश प्रकाशित किया है, उसमें लिखा है, "वे दिन अच्छे नहीं थे।
"मेरे भाई का आधा शरीर गर्म रहता था और आधा बिल्कुल ठंडा रहता था। ऐसे वक्त में मेरे भाई का साथ छोड़ दिया गया जब उसे स्टेज पर जाना था। मेरे भाई के शरीर में इस तरह के लक्षण कभी नहीं रहे। ये जहर दिए जाने के लक्षण हैं।"
उल्लेखनीय है कि पॉप गायन के क्षेत्र के बेताज बादशाह माने जाने वाले माइकल जैक्सन की मौत जून, 2009 में हुई थी। उस समय वह अपने वैश्विक दौरे की तैयारी कर रहे थे।
जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में चल रही नर्सिंग स्कूल की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी व अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास को नर्सिंग स्कूल छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश चौधरी सहित पांच लोगों पर ब्लैक मेल का आरोप लगाया है। छात्रा ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका भाई उससे मिलने आया हुआ था।
इसके लिए उसने वार्डन से बाहर जाने की अनुमति ली। बाहर निकलते ही लोकेश चौधरी व उसके साथियों ने उसके पीछे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और पीछा किया। बाद में जब वह ऑटो से वापस अपने भाई के साथ स्कूल आई तो उसके भाई के साथ मारपीट की और उसे भी गालियां दी। प्रार्थना पत्र देने गई छात्राओं ने बताया कि अपनी मर्जी से छात्र संघ अध्यक्ष बने लोकेश चौधरी व उसके साथ लगातार छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
इसके चलते छात्राओं का रहना दूभर हो गया है। छात्राओं ने लोकेश चौधरी के साथ राधेश्याम, हरीश, शिवराज, रविंद्र व अणदाराम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। छात्राओं की बात सुनने के बाद प्राचार्य ने नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य प्रकाशचंद को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं छात्रों ने अपने पर लगाए आरोपों से इनकार किया है।
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बहन के प्रेमी की हत्या के आरोपी को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश संदीप मेहता ने प्रार्थी रामलाल के जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए।
पुलिस थाना गोटन पर थानाधिकारी रामस्वरूप ने कैलाश मीणा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पूछताछ में पता चला कि पिछले तीन माह से उसकी बातचीत नागौर जिले की एक युवती से हो रही थी। इस पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल जांच की तो अंतिम कॉल सिरोही जिले में युवती के भाई रामलाल से बात होना पायी गई।
रामलाल ने पूछताछ में बताया कि कैलाश ने मिस कॉल देकर और फिर बातचीत कर उसकी बहन सुमन से प्रेम प्रसंग बढ़ाया। इसके बाद युवती के भाई ने कैलाश से दोस्ती की फिर उसे शादी की बातचीत करने के लिए गोटन बुलाया। अपने मित्रों के सहयोग से उसकी हत्या कर लाश को कुएं में डाल दिया।
अदालत में सरकारी वकील अनिल जोशी ने आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अपनी बहन के प्रेमी की जघन्य इस तरह झांसे में फंसा कर हत्या करना ऑनर किलिंग के समान है व आरोपी के एक बार पहले हाईकोर्ट जमानत खारिज कर चुकी है।
देश में सबसे बेहतर सबसेंटर बाडमेर के - डॉ. पवित्र मोहन
-राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा मां और बच्चे का जीवन ही देश का भविष्य, उत्साहपूर्ण हुआ एमसीएचएन समारोह
बाडमेर। हमने देश का कोना-कोना देखा है लेकिन बाडमेर जैसे सब सेंटर कहीं देखने का नहीं मिले। वाकई में यहां के कई सब सेंटर ऐसे हैं, जो राज्य मेें ही नहीं बल्कि देश में सबसे बेहदर हैं। ये कहना है नई दिल्ली से पधारे यूनिसेफ (इंडिया) के हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. पवित्र मोहन का, जो शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित एमसीएचएन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लेकिन सभी सेंटर इसी स्थिति में पहुंचे, इसके लिए हम सबको मिलकर बाडमेर में बहुत कार्य करना होगा। काबिलेगौर है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बेहतरीन कार्य को जिलास्तर पर प्रदर्शित करने के लिए एनआरएचएम और यूनिसेफ की ओर से संयुक्त कार्यक्रम शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को डॉ. पवित्र मोहन के अलावा राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, यूनिसेफ के राजस्थान स्टेट ऑफिसर डॉ. अवतारसिंह दुआ, हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल अग्रवाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने संबोधित किया।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि मां और बच्चे का जीवन ही देश का भविष्य है तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर हम इनकी जिंदगी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा योजना लागू कर सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतरीन कदम उठाया है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने दो अक्टूबर से शुरू मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी ने बेहतरीन कार्य किया है तथा यदि इसी तरह कार्य किए तो हम स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा आशाओं ने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए एएनएम अनिता, आशा मुन्नीेदेवी, एलएचवी किरण, ज्वांइट कोर्डिनेटर उमेश कुमार, आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई, आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ. विशाल कुमार को सम्मानित किया गया।
जेएसएसके व मलेरिया पर हुई बैठक में चर्चा
बाडमेर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, यूनिसेफ के राजस्थान स्टेट ऑफिसर डॉ. अवतारसिंह दुआ, हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल अग्रवाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड शामिल हुए। कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर अच्छा कार्य करें तथा सरकार की नई योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। इसके साथ ही उन्होंन मलेरिया आदि पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने कहा कि टीबी, मलेरिया आदि क्षेत्र में सभी बीसीएमओ नियमित कार्य की मोनिटरिंग करें तथा इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग लें। बैठक में डॉ. उमेश कुमार, डॉ. गौरव अग्रवाल, कमलेश बंसल, डॉ. अनिल झा, राकेश भाटी, विनोद बिश्नोई, विजय कुमार, मुकेश गर्ग आदि मौजूद थे।
दार्जिलिंग। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता औरदार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह मंगलवार को यहांपहुंचे। पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि वह यहां क्षेत्र कादौरा करेंगे। इसके अलावा वह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा केकेंद्रीय कमेटी के नेताओं के साथ 16 सितंबर को एकमहत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यहां उनके आते ही मोर्चानेताओं ने भी उनसे औपचारिक मुलाकात की। पार्टी सूत्रोंसे मिली जानकारी के मुताबिक सांसद जसवंत सिंह यहांवरिष्ठ गोजमुमो नेताओं से प्रस्तावित गोरखालैंड क्षेत्रीयप्रशासन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विकास कार्यो पर भी विचार-विमर्श होने की संभावनाव्यक्त की जा रही है, लेकिन कोई भी वरिष्ठ नेता इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ है।माना जा रहा है कि 16 सितंबर को होने वाली बैठक में अलग राज्य के मुद्दे पर भी बातचीत होगीऔर इस पर आने वाले दिनों के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। पूर्व में जसवंत सिंह ने इसविषय को संसद में भी जोर-शोर से उठाया था और मोर्चा नेताओं की केंद्र स्तर पर वार्ता कराने मेंउनका बड़ा योगदान रहा है। उनके साथ राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी गोरखालैंड के गठन पर संसद मेंसवाल उठाए .
बिग बॉस- 5 में दिखाई देंगी शोभराज की पत्नी!
मुंबई। रियल्टी शो बिग बॉस में एक बार फिर विवादस्पद प्रतिभागी को लाने की तैयारी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस के पांचवे संस्करण में सीरियल किलर चाल्र्स शोभराज की पत्नी को शामिल किया जा रहा है। टीवी सूत्रों के मुताबिक नीहिता बिस्वास को कार्यक्रम में शामिल होने का ऑफर मिला है। हालांकि इस बारे में किसी ने भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि नीहिता नेपाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सीरियल किलर और चाल्र्स शोभराज की पत्नी है। चाल्र्स पर कनाडियन पर्यटक को जान से मारने का आरोप लगा है। इसके अलावा शोभराज पर अवैध रूप से तस्करी करने का भी केस दर्ज है।
सूत्रों के मुताबिक नीहिता सितम्बर के अंत तक भारत पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि सितम्बर के अंत से बिग बॉस-5 की शूटिंग होनी है। हालांकि कार्यक्रम चीफ अश्विनी यार्दी ने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि शो में नीहिता शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि रियल्टी शो बिग बॉस में इससे पहले भी विवादस्पद प्रतिभागियों को लाया जा चुका है। इससे पहले अबू सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी भी शो का हिस्सा रही है।
अहमदाबाद. मैंने 2002 में सांप्रदायिक दंगे को रोकने में पूरी ताकत लगा दी। दंगों के दौरान ऐसा माहौल बन गया था कि मुझे कोई सुनने, समझने को तैयार नहीं था। राज्य पर जुल्म होते रहे हम सहते रहे। अक्षरधाम पर हमले के बाद गुजरात ने शांति और भाईचारे का संदेश दिया। दुनिया भर में गुजरात के विकास की चर्चा है। 2001 भूकंप के बाद तीन साल में ही राज्य पटरी पर लौट आया था। सच्चाई के इंतजार में लोगों के पत्थर झेलते रहे। लेकिन किसी को जवाब नहीं दिया। लोगों के पत्थरों को इकट्ठा करते रहे और उसकी सीढ़ी बनाकर गुजरात को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा दिया है। मोदी ने कहा राज्य में 1990 से पहले बदतर हालात थे। लेकिन आज राज्य खुशहाली के रास्ते पर है। गुजरात में लोग सुरक्षित हैं। यहां देश के हर राज्य के लोग काम करते हैं। यहां सबको रोजगार दिया है।
60 साल तक वोट बैंक की राजनीति होती रही। उससे जो नुकसान हुआ है वो हम सबने भुगता है। वोटबैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया है। मेरा सद्भावना मिशन वोटबैंक की राजनीति के अंत की शुरुआत है। वोट बैंक की राजनीति को मृत्यूदंड ही इस सद्भावना उपवास का उद्देश्य है। बिना तुष्टीकरण किए, सबको साथ लेकर चल रहा हूं। ऐसे टकराव में मैं बड़े दायित्व के साथ आज कहना चाहता हूं कि जैसे दुनिया गुजरात के विकास के मॉडल की चर्चा कर रही है। जैसे दुनिया गुजरात के गवर्नेंस के मॉडल की चर्चा कर रही है। वो दिन दूर नहीं है जब हिंदुस्तान और विश्व के लोगों को गुजरात के उस मॉडल की चर्चा करनी पड़ेगी जिसमें सब एक साथ सुख से सद्भावना से रह रहे हो।
गुजरात अनुभव के आधार पर कहता है कि सद्भावना, भाईचारे और एकता से ही हमने फल पाए हैं। गांव गांव घर-घर विकास के लिए सद्भावना नाम के अवसर का हम उपयोग करना चाहते हैं। हमारे देश में सालों से कौमी एकता के कार्यक्रम होते रहते हैं। सरकारे करती है। अरबों खरबों रुपये खर्च होते हैं। लेकिन उन कार्यक्रमों की कोई आलोचना नहीं होती। सरकार अधिकृत रूप से इस सद्भावना मिशन को आगे बढ़ाएगी। हम दुनिया के सामने इस मॉडल को रखना चाहते हैं।
सबकी भलाई के सपने पूरे करने का प्रयास कर सकता है। मेरे तीन दिन के उपवास किसी के खिलाफ नहीं है। और मैं भी नहीं चाहता हूं कि कोई किसी के खिलाफ कुछ कहे। न यह मेरा एजेंडा पहले था न आज है और न कभी होगा। गुजरात ने यातनाएं झेली है। पीड़ा झेली है। जो परिवार यातना से गुजरे उन परिवारों के प्रति मेरे दिल में दर्द तब भी था दर्द आज भी है। संवेदना तब भी थी और संवेदना आज भी है। यही संवेदना मुझे 6 करोड़ गुजरातियों के लिए जान देने तक के लिए उत्साहित करती है। यही संवेदना मुझे शक्ति है। गुजरात देश की बहुत बड़ी सेवा कर सकता है। हम जहां हैं वहीं से जो कर रहे हैं उसी रास्ते से कहीं इधर-उधर गए बिना भारत मां की सर्वाधिक सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।
हमारा मंत्र है भारत के विकास के लिए गुजरात का विकास। अगर हिंदुस्तान के सब राज्य दस दस कदम चले तो देश तो देश तीन सौ कदम आगे निकल जाएगा। अगर राज्य पचास कदम आगे चलें तो देश 1500 कदम आगे निकल जाएगा। हमारा दायित्व है कि भारत माता विश्व में अग्रणी बने। हमारा दायित्तव है कि हम जहां भी काम करे अच्छा करे। अच्छा करने के माहौल को लेकर ही हम चलना चाहते हैं। भारत की स्वतंत्र न्यायव्यवस्था है। भारत की उत्तम न्याय प्रणाली है। सबकों न्याय मिले यह सबका सपना है। और इसी के लिए एक राज्य के नाते हमारा जो विश्वास। जून के महीने में गुजरात में 45 डिग्री तापमान होता है। हम गांव गांव जाते हैं और कहते हैं कि अपने बच्चों को स्कूल भेजो। हमने सपना देखा है कि गुजरात का हर बच्चा स्कूल जाए। क्या यह सबसे बड़ी सद्भावना नहीं है। क्या यह सबसे बड़ा सेक्यूलरिज्म नहीं है।
शरीर का एक अंग दुर्बल है तो शरीर को स्वस्थ नहीं कह सकते। अगर मेरे गुजरात के 6 करोड़ नागरिकों में से यदि कोई एक तबका दुर्बल है तो मेरा गुजरात स्वस्थ नहीं हो सकता। हम किसी को पीछे रहने देना नहीं चाहते। अगर हम आगे निकल गए हैं तो पीछे छूटों का रुककर इंतजार करने के लिए हम तैयार है। सद्भावना सबसे बड़ी शक्ति है। हम मानवता को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। विकास हमारा एकमात्र मंत्र है। उस मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ना चाहते हैं। गुजरात को किसी के उपदेश की आवश्यकता नहीं है।
गुजरात ने सिद्ध करके दिया है कि शांति एकता और भाईचारे से कैसे आगे बढ़ा जा सकता है। समय की मांग है कि देश और दुनिया देखे की संकटों के मार्ग से निकलकर के 6 करोड़ गुजरातियों का पुरुषार्थ कैसे रंग लाया है।
आज हम विकास में जहां जहां पहुंचे हैं वहां रुकना हमे मंजूर नहीं है। हमे इससे भी आगे बढ़ना है। इसके लिए सद्भावना नाम का अवसर हमारे लिए बहुत बड़ी शक्ती है। आओ, भाइयों हम मिलजुलकर आगे बड़े, गुजरात को आगे बढ़ाए, गरीब से गरीब की मुसीबत को आसान करे। आजादी के 60 साल बाद हम ये कैसे इंतजार कर सकते हैं कि कोई देवता आएगा। हम इंतजार नहीं कर सकते। इसलिए ही हमने सद्भावना नाम का यह यज्ञ शुरु किया है।
मेरे राज्य ने सभी गरीबों को अधिकार दे दिए हैं। कहीं कोई भेद नहीं है। मूल भूत व्यवस्थाओं के तहत विकास की यात्रा को आगे बढ़ाना है। मैं यह सद्भावना मिशन लेकर के बैठा है।
मेरी शिक्षा दीक्षा जो हुई है, मैं जिन संस्कारों में पला हूं उनके कारण मैंने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया। पहले तो लोगों को पता नहीं था कि मेरा जन्मदिन क्या है। अब जब से लोगों को पता चला है तो साल में सिर्फ एक ही यह दिन होता है जब मैं अपना फोन नहीं उठाता हूं। मैं कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाता हूं। आज भी मनाने का प्रश्न नहीं उठता है। मेरे लिए यह अनूकूल समय था इसलिए मैंने यह कालखंड चुना है इसका मेरे जन्मदिन से कोई लेना देना नहीं है। मैं नहीं चाहता था कि मैं सिर्फ एक रूटीन में अपने मन की बातें बताता रहूं जो पहले भी बताता रहता था। लेकिन समय की मांग थी कि हमने जो पिछले कुछ वर्षों में सफलता प्राप्त की है उसमें एकता भाईचारें और शांति का बहुत बड़ा योगदान है।
मैं बार बार यह बताना चाहता हूं कि हम विकास सिर्फ इसलिए ही कर पाए क्योंकि हमने शांति एकता और भाईचारे के रास्ते को चुना। यदि हम बार बार इस बात को दोहराते रहेंगे तो विकास की गति तेज होगी। मेरा मन करता था कि यदि मैं उपवास करता हूं तो मेरे शब्द की ताकत बढ़ सकती है। जिन लोगों तक मुझे पहुंचना है उन तक पहुंचने के लिए मेरी वाणी से ज्यादा मेरे उपवास का सामर्थ्य ज्यादा होगा।
इसी इरादे से, किसी के प्रति कोई कटुता न रखते हुए मैंने उपवास रखा है। हम सार्वजनिक जीवन में हैं। कटुता, बदला, द्वेष यह लोकतंत्र के हिस्से नहीं हो सकते। लोकतंत्र सबकों साथ लेकर चलने की पहली शर्त है। 120 करोड़ लोगों का देश एक हो नेक हो तो कितने बड़े परिणाम दे सकता है यह गुजरात की प्रयोगशाला से पता चलता है। इसी के तहत ये सद्भभावना मिशन शुरु हुआ है। इस विकास को, इस इरादे को और गति देने के लिए हमने ये तीन दिवस के उपवास का रास्ता चुना है।
मैं फिर दोहराता हूं कि यह सारा प्रयास जोड़ने के लिए हैं, प्रेम का माहौल आगे बढ़ाने के लिए हैं, सद्भभावना पैदा करने के लिए हैं। गुजरात देश के लिए काम आए इसलिए हैं। आज बहुत बड़ी मात्रा में वरिष्ठ लोग आशिर्वाद देने आए हैं। मैं उनका आभारी हूं। मैं मानवता वादी शक्तियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मानवता के पेरामीटर से कभी नीचे नहीं उतरना चाहते। मानवता ही हमारा रास्ता है। मैं दोहराना चाहता हूं कि 6 करोड़ गुजरातियों का परिवार मेरा परिवार है। उनका दर्द मेरा दर्द है। उनका सुख मेरा सुख है। उनकी पीड़ा मेरी पीड़ा है। उनके सपने मेरे सपने है। उनके लिए जीवन खपाने की आकांक्षा है। मेरे शरीर के कण कण पर गुजरात का अधिकार है। मेरे समय का हर क्षण लोगों को समर्पित है। मुझे आशिर्वाद दे कि मैं दुनिया को दिखा सकूं कि संपूर्ण विकास समाज को तोड़े बिना भी किया जा सकता है। मैं दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि सबको साथ लेकर भी आगे बढ़ा जा सकता है।
मैं बताना चाहता हूं कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ा जा सकता है। ये खोखली बातें नहीं है। 6 करोड़ गुजरातियों ने दुनिया को यह करके दिखाया है। और हमने किसी पर भी उपकार नहीं किया। विकास करना हमारा कर्तव्य है।
मैंने आज तक कभी किसी से कुछ नहीं मांगा। लेकिन आज ईश्वर से मांग रहा हूं कि वो मुझे शक्ति दे की मैं सद्भावना को आगे बढ़ा सकूं। मुझे शक्ती दे कि मैं अपने गुजरात के हर व्यक्ति को खुशहाल कर सकूं। एक स्वस्थ समाज बना सकूं। मैं तीन दिन यहां बैठना चाहता हूं। और भी बहुत कुछ बोलना चाहता हूं, बाकी बातें उपवास के अंत में करूंगा। जय गर्वी गुजरात...।
भारी पड़ा खुलेआम महिला मित्र का चुम्बन
बीजिंग। चीन में एक बस चालक द्वारा यात्रियों के सामने अपनी महिला मित्र का चुम्बन लेने के कारण बस कम्पनी को लोगों से माफी मांगनी पड़ी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पारम्परिक चीनी मध्य बसंत महोत्सव के दौरान चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांगझाउ में बस में यात्रा करने वालों ने कहा कि उन्होंने एक महिला को बस चालक के साथ पूरे रास्ते भर बात करते हुए देखा। यहां तक कि वह चालक की सीट पर जा बैठी थी।
झांग नाम के एक यात्री ने सोसल नेटवर्किग वेबसाइट "वेबो डॉट कॉम" पर लिखा कि चालक के साथ उसी की सीट पर वह महिला बैठी हुई थी। जैसे ही बस लाल बत्ती पर रूकी दोनों ने एक दूसरे का चुम्बन आरम्भ कर दिया।
एक अन्य यात्री ने कहा कि इस घटना से मैं चौक गया। बस में सवार सभी लोगों ने इस घटना को देखा। उनमें से कुछ लोगों ने शर्म के मारे उधर से नजरें फेर लीं। इस व्यवहार से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो रहा था।
बस कम्पनी ने कहा कि इसके बारे उसको जानकारी थी। कम्पनी ने यह स्पष्ट किया कि चालक की महिला मित्र ने बस में उसके साथ समय बिताने के लिए अनुमति ली थी।
बसंत महोत्सव ऎसा अवसर होता है जब परिवार के लोग एक साथ होते हैं। यातायात प्रणाली को संचालित करने के लिए कई बस चालकों को उस दिन भी काम करना पड़ता है।
जोधपुर। बिलाड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र से 17 दिन पहले लापता हुई एएनएम भंवरी देवी को ढूंढ पाने में नाकाम रही पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए बोरुंदा कस्बे के बाजार बंद रहे। शनिवार को लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और भंवरी देवी अपहरण कांड में कथित संदिग्ध भूमिका को लेकर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के इस्तीफे की मांग की।
उल्लेखनीय है कि बिलाड़ा के जालीवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम भंवरी देवी गत 1 सितंबर को बिलाड़ा से लापता हो गई थी। इस प्रकरण में उसके पति बोरुंदा निवासी अमरचंद ने बिलाड़ा थाने में पहले गुमशुदगी और बाद में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस प्रकरण में पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था।
दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद पुलिस अब तक भंवरी देवी का पता नहीं लगा पाई है। इस प्रकरण में कथित सीडी को लेकर एक मंत्री और एक विधायक का नाम भी लिया जा रहा था। इसी के विरोध में शनिवार को बोरुंदा के ग्रामिणों ने कस्बे की दुकानें बंद रखी और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामिणों ने मंत्री मदेरणा के इस्तीफे की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। बंद के दौरान बोरुंदा कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
विषम परिस्थतियो में बाड़मेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल का स्थानान्तरण भरतपुर कर दिया राज्य सर्कार ने गौरव साब ने बाड़मेर रहा कर अपनी काबिलियत दिखाई राज्य सर्कार व् जनता का भरोसा जीता बेहद सहज.सरल एवं सुलझे हुए प्रशासनिक अधिकारी हें गोयल सब सबसे बड़ी बात इमानदार इस दौर में यासे अधिकारी मिलाना जनता के शौभाग्य की बात हें उनके विकास की ललक तो देखते बनती हें जनता वो भी आम जनता उनके दरवाजे से खली हाथ कभी नहीं लौटी .बाड़मेर में उनके कई काम बाकि रह गए सबसे बड़ा रिफायनरी का उनका सपना था की रिफायनरी लग जाये तो में बाड़मेर से चला जाऊ .भरतपुर की जागरूक जनता से निवेदन हें की गोयल साब को पूरा सपोर्ट करे होनहार ओउर काबिल ऑफिसर हें .मेरे मित्रो से भी निवेदन हें की उन्हें पूरा समर्थन व् सहयोग दे .उन्हें नए स्थान पर मिस्सन में कामयाबी मिले उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाये
मेरठ। शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में एक प्रेमी युगल को रंगरलियां मनाना महंगा पड़ा। दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ते चढ़ते बचे। दरअसल हुआ यूं कि मोहल्ले एक मकान में एक प्रेमी जोड़ा आया। लोगों को इन पर पहले से ही शक था। दोनों कमरे में बंद हो रंगरेलियां मनाने लगे। इसी बीच लोगों ने पुलिस को खबर कर दिया।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने दरवाजा खुलवाया। प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ लिया। लोगों को देख लड़की सकते में आगई। उसने खुद को कपड़ा बांध कर छिपा लिया। लोगों की भीड़ में लड़की चमका दे भाग निकली। कुछ लोगों ने उसका पीछा किया इसी बीच आरोपी युवक निकल भागा।
कुछ देर बाद पुलिस पहुंची तो मामला अलग मोड़ ले चुका था। खाली हाथ लोग पुलिस को कोस रहे थे। लोगों का कहना था कि यदि पुलिस समय से आती तो दोनों को पकड़ा जा सकता था।
बड़ौत में एक युवक को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा। इस युवक और मां की हत्या कर हमलावर लड़की को उठा ले गए। आरोप है कि हमला लड़की के परिवार वालों ने किया है। इस दोहरे हत्या कांड से इलाके के लोग सकते में हैं।
शहर की शिव कॉलोनी में हुई इस वारदात में सात लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। उनमें से तीन को नामजद कराया गया है। हालांकि, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसपी प्रीतिंदर के मुताबिक हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। शुक्रवार को इस मामले में उन्होंने गाजियाबाद, मुरादनगर सहित कई स्थानों पर छानबीन की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
पुराना रोड स्थित शिव कॉलोनी के इंतजार और पठानकोट मोहल्ले की मोहसिना ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। इस बात से लड़की वाले दोनों से खफा थे। गुरुवार की रात आधा दर्जन से अधिक लोग इंतजार के घर में घुस आए और उसकी मां रुखसाना पर पहले तेजधार हथियार से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर इंतजार के बड़े भाई बिलाल को भी मारना चाहते थे लेकिन वह किसी प्रकार से मौका पाकर अपनी पत्नी के साथ वहां से भागने में कामयाब हो गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि इंतजार की मां रुखसाना के अपने पड़ोस में ही रहने वाले जमशेद से संबंध थे। वह उसके साथ रहने लगी थी। चार माह पहले उसने जमशेद से किनारा कर लिया और अपने बेटों के साथ रहने लगी। इस बात से जमशेद खफा था। उधर परिवार की मर्जी के खिलाफ बेटी के लव मैरिज करने पर उसका पिता मुशर्रफ पहले से नाराज था। लिहाजा दोनों ने प्लान किया और मां बेटे की हत्या के बाद मोहसिना को उठा कर ले गए।
हत्यारों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। यह भी पता नहीं चला है कि मोहसिना कहां है। एसपी का कहना है कि पुलिस जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।
इटली के प्राइम मिनिस्टर बर्लुस्कोनी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। कई महिलाओं से संबंध रख चुके बर्लुस्कोनी ने हाल ही में इटैलियन ऐक्ट्रेस मैन्युनेला अरक्यूरी को डर्टी ऑफर दिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया। बर्लुस्कोनी के डर्टी ऑफर ठुकराने के लिए पूरे देश में एक्ट्रेस की प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल बर्लुस्कोनी ने उन्हें और उनके साथ कुछ और भी मॉडल्स को अपनी प्राइवेट पार्टी में इनवाइट किया था। इसके लिए अरक्यूरी को देश के एक प्रतिष्ठित म्यूजिक फेस्टिवल को होस्ट करने का भी ऑफर दिया गया था।
रिकॉर्ड किए गए टेलिफोन कन्वर्सेशन के अनुसार उन्हें टेलिफोन पर बार बार ऑफर किया जा रहा था। उनके अलावा 30 दूसरी मॉडल्स को बुलाया गया जिसमें से अधिकतर पार्टी में शामिल हुई।
वे न केवल शामिल हुईं बल्कि पैसे के लिए उनमें से कई ने बर्लुस्कोनी के साथ बेड भी शेयर किया। अरक्यूरी की प्रशंसा में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी खूब चर्चा की जा रही है। एक्ट्रेस के इस खुलासे पर वहां की महिलाएं काफी खुश हैं। उनका कहना है कि देश में अभी महिलाएं अपनी मर्यादा समझती हैं।
आकाशीय बिजली गिराने से बालिका की मौत .दो झुलसे
बाड़मेर जिले के गुडा थाना क्षेत्र के भालीखाल गाँव में मेघवालो की धनि में शनिवार सुबह पांच बजे आकाशीय बिजली गिराने से एक मासूम बालिका की मौत हो गयी वंही उसकी माँ और बहन बुरी तरह झुलस गयी. गुडा थाना अधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया की शनिवार सुबह पांच बजे भोमाराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में आकाशीय बिजली गिराने से उसकी छः वर्षीय बालिका की जलने से मौत हो गयी वंही उसकी पत्नी और आठ साल की पुत्री बुरी तरह झुलस गयी .दोनों घायलों को उपचार के लिए गुडा अस्पताल लाया गया था .मृतक बालिका का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को शोम्प दिया .आकाशीय बिजली से जिले में अब तक सात जानो की मौत हो चुकी हें
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रेम सम्बंध के एक मामले में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का गुप्तांग काट दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' के मुताबिक इस्लामाबाद स्थित प्रांतीय सिंध सरकार के अतिथि गृह में सिंध हाउस के एक अधिकारी ने कथित रूप से अपनी भतीजी से प्रेम सम्बंध रखने पर एक 20 वर्षीय युवक का गुप्तांग काट दिया।
अधिकारी ने यह करतूत अंजाम देने से पहले तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित रूप से युवक का अपहरण किया और नशा देकर उसके साथ मारपीट भी की।
ज्ञात हो कि सिंध हाउस इस्लामाद स्थित पाकिस्तान सचिवालय के समीप स्थित है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद युवक किसी तरह सिंध हाउस की पुलिस चौकी के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गम्भीर हालत में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में पहुंचाया जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उसका ऑपरेशन किया।