शनिवार, 17 सितंबर 2011

मां-बेटे की हत्या, बहू को उठा ले गए

बड़ौत में एक युवक को प्रेम विवाह करना महंगा पड़ा। इस युवक और मां की हत्या कर हमलावर लड़की को उठा ले गए। आरोप है कि हमला लड़की के परिवार वालों ने किया है। इस दोहरे हत्या कांड से इलाके के लोग सकते में हैं।

शहर की शिव कॉलोनी में हुई इस वारदात में सात लोगों के शामिल होने की बात कही गई है। उनमें से तीन को नामजद कराया गया है। हालांकि, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसपी प्रीतिंदर के मुताबिक हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। शुक्रवार को इस मामले में उन्होंने गाजियाबाद, मुरादनगर सहित कई स्थानों पर छानबीन की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

पुराना रोड स्थित शिव कॉलोनी के इंतजार और पठानकोट मोहल्ले की मोहसिना ने दो साल पहले लव मैरिज की थी। इस बात से लड़की वाले दोनों से खफा थे। गुरुवार की रात आधा दर्जन से अधिक लोग इंतजार के घर में घुस आए और उसकी मां रुखसाना पर पहले तेजधार हथियार से हमला किया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर इंतजार के बड़े भाई बिलाल को भी मारना चाहते थे लेकिन वह किसी प्रकार से मौका पाकर अपनी पत्नी के साथ वहां से भागने में कामयाब हो गया।

आसपास के लोगों ने बताया कि इंतजार की मां रुखसाना के अपने पड़ोस में ही रहने वाले जमशेद से संबंध थे। वह उसके साथ रहने लगी थी। चार माह पहले उसने जमशेद से किनारा कर लिया और अपने बेटों के साथ रहने लगी। इस बात से जमशेद खफा था। उधर परिवार की मर्जी के खिलाफ बेटी के लव मैरिज करने पर उसका पिता मुशर्रफ पहले से नाराज था। लिहाजा दोनों ने प्लान किया और मां बेटे की हत्या के बाद मोहसिना को उठा कर ले गए।

हत्यारों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। यह भी पता नहीं चला है कि मोहसिना कहां है। एसपी का कहना है कि पुलिस जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें