शनिवार, 17 सितंबर 2011

जहर देकर मारा गया था माइकल जैक्‍सन को



गायक जर्मेन जैक्सन ने दावा किया है कि उनके मरहूम भाई और महान पॉप स्टार माइकल जैक्सन को 'जहर देकर मारा गया'।

जर्मेन ने यह खुलासा अपनी पुस्तक 'यू आर नॉट एलोन : माइकल थ्रू ए ब्रदर्स आई' में किया है। इस पुस्तक में जर्मेन ने अपने भाई की बीमारी पर खास तौर पर प्रकाश डाला है।

समाचार पत्र 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' ने जर्मेन की पुस्तक का जो अंश प्रकाशित किया है, उसमें लिखा है, "वे दिन अच्छे नहीं थे।

"मेरे भाई का आधा शरीर गर्म रहता था और आधा बिल्कुल ठंडा रहता था। ऐसे वक्त में मेरे भाई का साथ छोड़ दिया गया जब उसे स्टेज पर जाना था। मेरे भाई के शरीर में इस तरह के लक्षण कभी नहीं रहे। ये जहर दिए जाने के लक्षण हैं।"

उल्लेखनीय है कि पॉप गायन के क्षेत्र के बेताज बादशाह माने जाने वाले माइकल जैक्सन की मौत जून, 2009 में हुई थी। उस समय वह अपने वैश्विक दौरे की तैयारी कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें