आकाशीय बिजली गिराने से बालिका की मौत .दो झुलसे
बाड़मेर जिले के गुडा थाना क्षेत्र के भालीखाल गाँव में मेघवालो की धनि में शनिवार सुबह पांच बजे आकाशीय बिजली गिराने से एक मासूम बालिका की मौत हो गयी वंही उसकी माँ और बहन बुरी तरह झुलस गयी. गुडा थाना अधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया की शनिवार सुबह पांच बजे भोमाराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में आकाशीय बिजली गिराने से उसकी छः वर्षीय बालिका की जलने से मौत हो गयी वंही उसकी पत्नी और आठ साल की पुत्री बुरी तरह झुलस गयी .दोनों घायलों को उपचार के लिए गुडा अस्पताल लाया गया था .मृतक बालिका का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को शोम्प दिया .आकाशीय बिजली से जिले में अब तक सात जानो की मौत हो चुकी हें
बाड़मेर जिले के गुडा थाना क्षेत्र के भालीखाल गाँव में मेघवालो की धनि में शनिवार सुबह पांच बजे आकाशीय बिजली गिराने से एक मासूम बालिका की मौत हो गयी वंही उसकी माँ और बहन बुरी तरह झुलस गयी. गुडा थाना अधिकारी ताराराम बैरवा ने बताया की शनिवार सुबह पांच बजे भोमाराम मेघवाल की रहवासी ढाणी में आकाशीय बिजली गिराने से उसकी छः वर्षीय बालिका की जलने से मौत हो गयी वंही उसकी पत्नी और आठ साल की पुत्री बुरी तरह झुलस गयी .दोनों घायलों को उपचार के लिए गुडा अस्पताल लाया गया था .मृतक बालिका का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को शोम्प दिया .आकाशीय बिजली से जिले में अब तक सात जानो की मौत हो चुकी हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें