जोधपुर। बिलाड़ा के निकटवर्ती क्षेत्र से 17 दिन पहले लापता हुई एएनएम भंवरी देवी को ढूंढ पाने में नाकाम रही पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए बोरुंदा कस्बे के बाजार बंद रहे। शनिवार को लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और भंवरी देवी अपहरण कांड में कथित संदिग्ध भूमिका को लेकर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के इस्तीफे की मांग की।
उल्लेखनीय है कि बिलाड़ा के जालीवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम भंवरी देवी गत 1 सितंबर को बिलाड़ा से लापता हो गई थी। इस प्रकरण में उसके पति बोरुंदा निवासी अमरचंद ने बिलाड़ा थाने में पहले गुमशुदगी और बाद में उसके अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस प्रकरण में पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था।
दो सप्ताह से अधिक समय बीतने के बावजूद पुलिस अब तक भंवरी देवी का पता नहीं लगा पाई है। इस प्रकरण में कथित सीडी को लेकर एक मंत्री और एक विधायक का नाम भी लिया जा रहा था। इसी के विरोध में शनिवार को बोरुंदा के ग्रामिणों ने कस्बे की दुकानें बंद रखी और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामिणों ने मंत्री मदेरणा के इस्तीफे की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। बंद के दौरान बोरुंदा कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें