देश में सबसे बेहतर सबसेंटर बाडमेर के - डॉ. पवित्र मोहन
-राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा मां और बच्चे का जीवन ही देश का भविष्य, उत्साहपूर्ण हुआ एमसीएचएन समारोह
बाडमेर। हमने देश का कोना-कोना देखा है लेकिन बाडमेर जैसे सब सेंटर कहीं देखने का नहीं मिले। वाकई में यहां के कई सब सेंटर ऐसे हैं, जो राज्य मेें ही नहीं बल्कि देश में सबसे बेहदर हैं। ये कहना है नई दिल्ली से पधारे यूनिसेफ (इंडिया) के हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. पवित्र मोहन का, जो शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित एमसीएचएन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लेकिन सभी सेंटर इसी स्थिति में पहुंचे, इसके लिए हम सबको मिलकर बाडमेर में बहुत कार्य करना होगा। काबिलेगौर है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बेहतरीन कार्य को जिलास्तर पर प्रदर्शित करने के लिए एनआरएचएम और यूनिसेफ की ओर से संयुक्त कार्यक्रम शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को डॉ. पवित्र मोहन के अलावा राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, यूनिसेफ के राजस्थान स्टेट ऑफिसर डॉ. अवतारसिंह दुआ, हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल अग्रवाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने संबोधित किया।
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि मां और बच्चे का जीवन ही देश का भविष्य है तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर हम इनकी जिंदगी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जननी शिशु सुरक्षा योजना लागू कर सरकार ने इस क्षेत्र में बेहतरीन कदम उठाया है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने दो अक्टूबर से शुरू मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी ने बेहतरीन कार्य किया है तथा यदि इसी तरह कार्य किए तो हम स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर सकते हैं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए तथा आशाओं ने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए एएनएम अनिता, आशा मुन्नीेदेवी, एलएचवी किरण, ज्वांइट कोर्डिनेटर उमेश कुमार, आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई, आशा कोर्डिनेटर राकेश भाटी एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ. विशाल कुमार को सम्मानित किया गया।
जेएसएसके व मलेरिया पर हुई बैठक में चर्चा
बाडमेर। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शनिवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, यूनिसेफ के राजस्थान स्टेट ऑफिसर डॉ. अवतारसिंह दुआ, हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल अग्रवाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड शामिल हुए। कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने कहा कि सभी अधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर अच्छा कार्य करें तथा सरकार की नई योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। इसके साथ ही उन्होंन मलेरिया आदि पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने कहा कि टीबी, मलेरिया आदि क्षेत्र में सभी बीसीएमओ नियमित कार्य की मोनिटरिंग करें तथा इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग लें। बैठक में डॉ. उमेश कुमार, डॉ. गौरव अग्रवाल, कमलेश बंसल, डॉ. अनिल झा, राकेश भाटी, विनोद बिश्नोई, विजय कुमार, मुकेश गर्ग आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें