दार्जिलिंग पहुंचे सांसद जसवंत सिंह
दार्जिलिंग। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता औरदार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह मंगलवार को यहांपहुंचे। पार्टी से जुड़े लोगों ने बताया कि वह यहां क्षेत्र कादौरा करेंगे। इसके अलावा वह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा केकेंद्रीय कमेटी के नेताओं के साथ 16 सितंबर को एकमहत्वपूर्ण बैठक करेंगे। यहां उनके आते ही मोर्चानेताओं ने भी उनसे औपचारिक मुलाकात की। पार्टी सूत्रोंसे मिली जानकारी के मुताबिक सांसद जसवंत सिंह यहांवरिष्ठ गोजमुमो नेताओं से प्रस्तावित गोरखालैंड क्षेत्रीयप्रशासन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विकास कार्यो पर भी विचार-विमर्श होने की संभावनाव्यक्त की जा रही है, लेकिन कोई भी वरिष्ठ नेता इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ है।माना जा रहा है कि 16 सितंबर को होने वाली बैठक में अलग राज्य के मुद्दे पर भी बातचीत होगीऔर इस पर आने वाले दिनों के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी। पूर्व में जसवंत सिंह ने इसविषय को संसद में भी जोर-शोर से उठाया था और मोर्चा नेताओं की केंद्र स्तर पर वार्ता कराने मेंउनका बड़ा योगदान रहा है। उनके साथ राजीव प्रताप रूढ़ी ने भी गोरखालैंड के गठन पर संसद मेंसवाल उठाए .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें