भारी पड़ा खुलेआम महिला मित्र का चुम्बन
बीजिंग। चीन में एक बस चालक द्वारा यात्रियों के सामने अपनी महिला मित्र का चुम्बन लेने के कारण बस कम्पनी को लोगों से माफी मांगनी पड़ी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पारम्परिक चीनी मध्य बसंत महोत्सव के दौरान चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांगझाउ में बस में यात्रा करने वालों ने कहा कि उन्होंने एक महिला को बस चालक के साथ पूरे रास्ते भर बात करते हुए देखा। यहां तक कि वह चालक की सीट पर जा बैठी थी।
झांग नाम के एक यात्री ने सोसल नेटवर्किग वेबसाइट "वेबो डॉट कॉम" पर लिखा कि चालक के साथ उसी की सीट पर वह महिला बैठी हुई थी। जैसे ही बस लाल बत्ती पर रूकी दोनों ने एक दूसरे का चुम्बन आरम्भ कर दिया।
एक अन्य यात्री ने कहा कि इस घटना से मैं चौक गया। बस में सवार सभी लोगों ने इस घटना को देखा। उनमें से कुछ लोगों ने शर्म के मारे उधर से नजरें फेर लीं। इस व्यवहार से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो रहा था।
बस कम्पनी ने कहा कि इसके बारे उसको जानकारी थी। कम्पनी ने यह स्पष्ट किया कि चालक की महिला मित्र ने बस में उसके साथ समय बिताने के लिए अनुमति ली थी।
बसंत महोत्सव ऎसा अवसर होता है जब परिवार के लोग एक साथ होते हैं। यातायात प्रणाली को संचालित करने के लिए कई बस चालकों को उस दिन भी काम करना पड़ता है।
बीजिंग। चीन में एक बस चालक द्वारा यात्रियों के सामने अपनी महिला मित्र का चुम्बन लेने के कारण बस कम्पनी को लोगों से माफी मांगनी पड़ी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पारम्परिक चीनी मध्य बसंत महोत्सव के दौरान चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत के हांगझाउ में बस में यात्रा करने वालों ने कहा कि उन्होंने एक महिला को बस चालक के साथ पूरे रास्ते भर बात करते हुए देखा। यहां तक कि वह चालक की सीट पर जा बैठी थी।
झांग नाम के एक यात्री ने सोसल नेटवर्किग वेबसाइट "वेबो डॉट कॉम" पर लिखा कि चालक के साथ उसी की सीट पर वह महिला बैठी हुई थी। जैसे ही बस लाल बत्ती पर रूकी दोनों ने एक दूसरे का चुम्बन आरम्भ कर दिया।
एक अन्य यात्री ने कहा कि इस घटना से मैं चौक गया। बस में सवार सभी लोगों ने इस घटना को देखा। उनमें से कुछ लोगों ने शर्म के मारे उधर से नजरें फेर लीं। इस व्यवहार से सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो रहा था।
बस कम्पनी ने कहा कि इसके बारे उसको जानकारी थी। कम्पनी ने यह स्पष्ट किया कि चालक की महिला मित्र ने बस में उसके साथ समय बिताने के लिए अनुमति ली थी।
बसंत महोत्सव ऎसा अवसर होता है जब परिवार के लोग एक साथ होते हैं। यातायात प्रणाली को संचालित करने के लिए कई बस चालकों को उस दिन भी काम करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें