शनिवार, 17 सितंबर 2011

एमजीएच में नर्सिंग छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में चल रही नर्सिंग स्कूल की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी व अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास को नर्सिंग स्कूल छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश चौधरी सहित पांच लोगों पर ब्लैक मेल का आरोप लगाया है। छात्रा ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका भाई उससे मिलने आया हुआ था।
इसके लिए उसने वार्डन से बाहर जाने की अनुमति ली। बाहर निकलते ही लोकेश चौधरी व उसके साथियों ने उसके पीछे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी और पीछा किया। बाद में जब वह ऑटो से वापस अपने भाई के साथ स्कूल आई तो उसके भाई के साथ मारपीट की और उसे भी गालियां दी। प्रार्थना पत्र देने गई छात्राओं ने बताया कि अपनी मर्जी से छात्र संघ अध्यक्ष बने लोकेश चौधरी व उसके साथ लगातार छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।

इसके चलते छात्राओं का रहना दूभर हो गया है। छात्राओं ने लोकेश चौधरी के साथ राधेश्याम, हरीश, शिवराज, रविंद्र व अणदाराम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। छात्राओं की बात सुनने के बाद प्राचार्य ने नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य प्रकाशचंद को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं छात्रों ने अपने पर लगाए आरोपों से इनकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें