शनिवार, 17 सितंबर 2011

बिग बॉस- 5 में दिखाई देंगी शोभराज की पत्नी!

बिग बॉस- 5 में दिखाई देंगी शोभराज की पत्नी!

मुंबई। रियल्टी शो बिग बॉस में एक बार फिर विवादस्पद प्रतिभागी को लाने की तैयारी हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस के पांचवे संस्करण में सीरियल किलर चाल्र्स शोभराज की पत्नी को शामिल किया जा रहा है। टीवी सूत्रों के मुताबिक नीहिता बिस्वास को कार्यक्रम में शामिल होने का ऑफर मिला है। हालांकि इस बारे में किसी ने भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि नीहिता नेपाल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सीरियल किलर और चाल्र्स शोभराज की पत्नी है। चाल्र्स पर कनाडियन पर्यटक को जान से मारने का आरोप लगा है। इसके अलावा शोभराज पर अवैध रूप से तस्करी करने का भी केस दर्ज है।

सूत्रों के मुताबिक नीहिता सितम्बर के अंत तक भारत पहुंच जाएगी। बताया जा रहा है कि सितम्बर के अंत से बिग बॉस-5 की शूटिंग होनी है। हालांकि कार्यक्रम चीफ अश्विनी यार्दी ने कहा कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि शो में नीहिता शामिल हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि रियल्टी शो बिग बॉस में इससे पहले भी विवादस्पद प्रतिभागियों को लाया जा चुका है। इससे पहले अबू सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी भी शो का हिस्सा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें