इटली के प्राइम मिनिस्टर बर्लुस्कोनी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे। कई महिलाओं से संबंध रख चुके बर्लुस्कोनी ने हाल ही में इटैलियन ऐक्ट्रेस मैन्युनेला अरक्यूरी को डर्टी ऑफर दिया है। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया। बर्लुस्कोनी के डर्टी ऑफर ठुकराने के लिए पूरे देश में एक्ट्रेस की प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल बर्लुस्कोनी ने उन्हें और उनके साथ कुछ और भी मॉडल्स को अपनी प्राइवेट पार्टी में इनवाइट किया था। इसके लिए अरक्यूरी को देश के एक प्रतिष्ठित म्यूजिक फेस्टिवल को होस्ट करने का भी ऑफर दिया गया था।
रिकॉर्ड किए गए टेलिफोन कन्वर्सेशन के अनुसार उन्हें टेलिफोन पर बार बार ऑफर किया जा रहा था। उनके अलावा 30 दूसरी मॉडल्स को बुलाया गया जिसमें से अधिकतर पार्टी में शामिल हुई।
वे न केवल शामिल हुईं बल्कि पैसे के लिए उनमें से कई ने बर्लुस्कोनी के साथ बेड भी शेयर किया। अरक्यूरी की प्रशंसा में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर भी खूब चर्चा की जा रही है। एक्ट्रेस के इस खुलासे पर वहां की महिलाएं काफी खुश हैं। उनका कहना है कि देश में अभी महिलाएं अपनी मर्यादा समझती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें