सिंगापुर में बीते गुरूवार प्रसिद्ध क्वान इम मंदिर के बाहर एक ज्योतिषी के स्टॉल पर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया।
दम्पति ने 30 वर्षीय ज्योतिषी पर धोखेबाजी और तंत्र-मंत्र के बहाने अपनी बीमार बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस 50 वर्षीय दम्पति की एक 20 वर्षीय बीमार बेटी है। दम्पति अपनी बीमार बेटी की सेहत अच्छी होने की प्रार्थना के लिए मंदिर आए थे, जहां इनकी मुलाकात इस ज्योतिषी से हुई। इस ज्योतिषी ने तंत्र-मंत्र के सहारे इनकी बीमार बेटी को ठीक करने का वादा किया।
ज्योतिषी ने इस दम्पति को इस बात की जानकारी देकर झांसे में लिया कि उनकी एक बीमार बेटी है, जबकि दम्पति ने अभी तक इसके बारे में उसे कुछ नहीं बताया था। साथ ही ज्योतिषी ने दम्पति को यह भी विश्वास दिलाया कि वो उनकी बेटी को ठीक कर सकता है।
उसने तंत्र-मत्र और पूजा की विधि उनके घर पर ही करने की योजना बनाई और इलाज के बहाने उनकी बीमार बेटी से बलात्कार कर डाला।
दम्पति ने तंत्र-मंत्र की एवज में ज्योतिषी को कुछ सौ डॉलर भी दिए, लेकिन जब उन्हें ज्योतिषी की इस हरकत का पता चला तो वे गुस्से से आगबबूला हो गए।
वे ज्योतिषी के स्टॉल पर वापस गए, लेकिन वो नदारद मिला। गुस्से में दम्पति ने उसके स्टॉल पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान उन्हें रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं की।
आस-पास बैठने वाले अन्य ज्योतिषियों ने बताया कि वह धोखेबाज है और पहले भी ठगी के मामले में जेल में रह चुका है।
हाईटेक है मोदी का उपवास स्थल
अहमदाबाद। विश्व शांति, एकता और राज्य में सौहार्द स्थापित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 घंटों का उपवास आज शुरू हो रहा है। यहां गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मोदी के उपवास स्थल को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है। दिलचस्प यह है कि शनिवार को ही मोदी अपना 61वां जन्म दिन मनाएंगे।
सद्भावना उपवास कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे राज्य के शहरी विकास मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सेंटर हॉल में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा हॉल के बाहर सेंटर परिसर में दो बड़े डॉम लगाए गए हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और इसमें एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
उपवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं और एआईएडीएमके मंत्रियों के पहुंचने को लेकर सुरक्षा की पांच स्तरीय व्यवस्था की गई है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की अध्यक्ष जे. जयललिता ने मोदी के उपवास को अपना समर्थन देते हुए अपने दो मंत्रियों को अहमदाबाद भेजा है।
मोदी उनके सद्भावना मिशन के प्रति दर्शाए गए रूख से खुश हैं। मोदी ने शुक्रवार को टि्वटर पर लिखा है कि सद्भावना मिशन के लिए दर्शाई गई अभिभूत कर देने वाली एकता से वह खुश हैं। लोग टोलफ्री 022-61550770 पर मिस कॉल देकर बड़ी संख्या में इस मिशन से जुड़ते जा रहे हैं।
बड़े-बड़े होंगे शामिल
कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूढ़ी, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, हिमाचल के सीएम प्रेम कुमार धूमल भी आएं। तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता ने भी अपने दो नजदीकियों को कार्यक्रम में भेजा है।
डेगाना .डेगाना मुंसिफ कोर्ट में शुक्रवार को पेशी पर आए एक युवक का दिनदहाड़े 25 -30 युवकों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। उसे बचाने का प्रयास करने वाले वकील को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
गुस्साए अधिवक्ताओं ने कामकाज स्थगित कर हड़ताल कर दी। युवक का अपहरण करने वालों का सुराग नहीं लग पाया है। अधिवक्ता भंवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह वह अपने चैंबर में बैठा था।
डीडवाना तहसील के अलखपुरा गांव का गोविंदराम उसके यहां पेशी पर आया था। इसी दौरान बंसी राम पुत्र परसाराम और उसका पुत्र उगमा राम निवासी झगड़वास 25 से 30 लोगों के साथ आए और गोविंद को उठाकर ले जाने लगे।
भंवर सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी। भंवरसिंह के चोटें आई। आरोपी गोविंद को बोलेरो में डालकर ले गए।
कोर्ट परिसर में मारपीट व अपहरण की सूचना पर एसपी हरि प्रसाद शर्मा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। थानाधिकारी भीष्म राज आर्य ने बताया कि अपहर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
गोविंद पर लड़की भगाने का आरोप
गोविंद 6 जुलाई को बंशीराम की पुत्री सुमित्रा को भगा ले गया था। सुमित्रा ने मेड़ता कोर्ट में पेश होकर स्वेच्छा से गोविंद के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी। कोर्ट ने उसे अजमेर नारी शाला भिजवा दिया था और 16 सितंबर को पेशी थी। इसी सिलसिले में गोविंद डेगाना कोर्ट में वकील के पास आया था।
‘गोविंद के साथ ही जाऊंगी’
गोविंद के अपहरण के बावजूद पेशी के दौरान सुमित्रा अपने बयान पर कायम रही। उसने कोर्ट में प्रेमी व पति गोविंद राम के साथ जाने की इच्छा जताई तथा अपने घरवालों से जान का खतरा बताया। कोर्ट ने सुमित्रा को अजमेर नारी शाला भिजवा दिया।
वकीलों ने की हड़ताल
अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। पन्ने सिंह, लक्ष्मण सिंह, सहदेव स्वामी, छोटूराम बेड़ा, हनुमान राम, कमलेश नारायण, शिवराम डूडी सहित अधिवक्ता संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और दो दिन की पेन डाउन हड़ताल कर दी। वकीलों ने न्यायाधीश महेंद्र कुमार डाबी को ज्ञापन सौंपा।
संदिधावस्था मे मिला युवक का शव
सांचौर। निकटवर्ती डेडवा सरहद में नर्मदा नहर मुख्य केनाल में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
डेडवा गांव सरहद में सरनाऊ निवासी बाबूलाल (32) पुत्र लादूराम विश्नोई का शव नहर में संदिग्धावस्था में मिला। नहर के पास मृतक की पीकअप जीप खड़ी मिली। मृतक दूध का व्यवसाय करता था और कई गांवो में इसका व्यापार का प्रसार था। शुक्रवार दोपहर ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। इस पर उप अधीक्षक राज्यवर्द्धनसिंह व थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया।
गुत्थी बनी मौत
नहर मे संदिग्धावस्था मे शव मिलने ने इस पूरे मामले को गुत्थी बना दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा। वहीं नहर किनारे मृतक की गाड़ी मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
कांगे्रस ने लहराया परचम
जालोर। नगरपालिका मंडल से कृषि मंडी मे प्रतिनिधि के चुनाव शुक्रवार को सम्पन्न हुए। जिले की तीनो मंडी समितियो मे तीनो नगरपालिकाओ से प्रतिनिधि कांग्रेस का चुना गया।
जालोर नगरपालिका मे बाजी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती शोभा सुन्देशा ने मारी। सुन्देशा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को दो मतो से शिकस्त दी। नगरपालिका मंडल की ओर से प्रतिनिधि चुनाव के लिए कुल 31 जनो ने मतदान किया। इसमे से एक वोट खारिज कर दिया गया।
30 वोट मे से बीजेपी समर्थक श्रीमती मुन्नी देवी को 14 और कांग्रेस की श्रीमती शोभा को 16 वोट मिले।
जटिया का स्वागत
सांचौर. कृषि मंडी सदस्य के लिए प्रतिनिधि के चुनाव में विजयी रहे सदस्य मोटाराम जटिया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने विजयी सदस्य का साफा व माला से स्वागत किया। विजयी रहे सदस्य जुलूस के रूप में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
पंद्रह वोटों से जीता कांग्रेस प्रत्याशी
नगरपालिका मंडल से कृषि मंडी सदस्य के लिए प्रतिनिधि के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें कांगे्रेस के मोटाराम जटिया 15 वोटों से विजयी रहे। सुबह आठ सदस्य के लिए नामांकन शुरू हुए, निर्घारित समय तक पालिकाध्यक्ष रमेश मेहता, पार्षद मांगीलाल जटिया, मोटाराम जटिया व छगनलाल मेघवाल ने अपना नामांकन पेश किया। दोपहर एक बजे पालिकाध्यक्ष रमेश मेहता ने अपना नामांकन वापिस ले लिया और तीन प्रत्याशियों के बीच चुनाव हुए। जिसमें कांग्रेस के मोटाराम जटिया 15 वोटों से विजयी रहे। निकटतम प्रत्याशी भाजपा पार्षद मांगीलाल जटिया एवं कांग्रेस पार्षद छगनलाल मेघवाल को 3-3 मत मिले। 27 मतदाताओं में से 24 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। भाजपा के नौ पार्षदों ने मतदान किया, प्रत्याशी मांगीलाल को सिर्फ 3 मत ही मिले।
भाजपा के छह पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की। इस मौके प्रधान डॉ. शमेशर अली, कांग्रेस नेता सुखराम विश्नोई, एसडीएम नाथूराम मीणा, तहसीलदार सिराजुद्दीन पडियार, पालिकाध्यक्ष रमेश मेहता, उपाध्यक्ष गंगाराम माली, नायब तहसीलदार हरिसिंह यादव, अधिशासी अधिकारी प्रतापसिंह राजपुरोहित, हेमाराम चौधरी, पटवारी नागजीराम पुरोहित सहित कई लोग उपस्थित थे।
बाल श्रमिकों का सर्वे करवाने की आवश्यकता
जैसलमेर। कलक्टर एमपी स्वामी ने कहा कि जिले के खनिज क्षेत्रों, स्टोन क्रशर, होटल एवं रेस्टोरेंट में काम करने वाले बाल श्रमिकों का सर्वे करवाए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने तथा इनके नियोक्ता के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की व्यवस्था करें। स्वामी शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई बैठक में विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, आयोग के सदस्य डा. दिनेश लारोईया, डा. योगेश दुबे, विनोद कुमार टिकू के साथ आयोग की कंसल्टेंट शेफाली अवस्थी, मीडिया कंसल्टेंट स्वपना मजूमदार एवं विकल्प संगठन के योगेश के साथ जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने कहा कि जिले के खनन क्षेत्र, क्रशर, ढाबों, सड़क निर्माण कार्यो, होटलों आदि का आकस्मिक रूप से बाल श्रमिकों के संबंध में सर्वे करवाया जाए तथा यहां पाए गए बाल मजदूरों की सूची बनाकर उनके पुनर्वास तथा उन्हें सरकार द्वारा देय सुविधाओं से लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जिले के देवड़ा, सितोडाई, छोड़ तथा देवीकोट गांव का भ्रमण कर यहां संचालित किए जा रहे आंगनबाड़ी कार्यक्रम, स्वास्थ्य सेवाओं आदि का जायजा लिया।
हत्या के आरोपियों को उम्रकैद
जैसलमेर। जिला व सेशन न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह हाडा ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में 14 जनवरी 2010 को रामगढ़ थाने में हाजी खां ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि वह अपने मुरबा चक संख्या तीन में काश्त कर ट्रैक्टर पर आ रहा था। इस दौरान जब वह अपने साले चाचड़ खां के मुरबे के पास पहुंचा, तब उसे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो पाया कि चाचड़ खां के मुरबे के किनारे पर ट्रैक्टर खड़ा था व उसके पीछे की लाइट जल रही थी।
उसने कुछ लोगों के भागने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचा तो देखा कि ट्रैक्टर के पिछले बड़े टायर के नीचे चाचड़ खां दबा हुआ था और बेहोशी की हालत में था। चाचड़ खां को गाड़ी में डालकर ढाणी लाए, जहां उसकी मौत हो गई थी। इस दौरान वहां पहुंचे हलीम ने बताया कि उसके पास रामेश्वर व ओमाराम आए थे, जिन्होंने कहा है कि उनसे गलती हो गई है और उन्होंने चाचड़ खां को ट्रैक्टर के नीचे दबा कर मार दिया है।
हलीम ने बताया कि ये लोग उसके मुरबे पर काश्तकार हैं। पानी की बारी को लेकर चाचड़ खां व इन लोगों के बीच में झगड़ा था और इन लोगों ने चाचड़ खां को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इस रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश, रामेश्वर व सहअभियुक्त दौलतराम, जेठाराम, सरजीतसिंह निवासी सामरदा जिला बीकानेर के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया। प्रकरण में राज्य की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी ने अभियोजन की ओर से 24 गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। न्यायालय ने बहस सुनने के बाद निर्णय सुनाते हुए आरोपी रामेश्वरलाल व ओमप्रकाश को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व 500-500 रूपए अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया व शेष आरोपियों दौलतराम, जेठाराम व सरजीतसिंह को दोषमुक्त किया गया।
शुरू कर दी योजना, नहीं पहुंचीं दवाइयां
बालोतरा। राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाइयों की आपूर्ति राजकीय नाहटा चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं करवाने से उपचार के लिए पहुंचने वाली प्रसूताओं के परिजनों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि चिकित्सालय में योजना शुरू हुए तीन दिन से अधिक का समय बीत चुका है। ऎसे में उपचार के लिए पहुंचने वाली प्रसूताओं को बीपीएल काउण्टर से दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे पहले से ही काउण्टर पर काम के बढ़े बोझ में इन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाया मुश्किल हो रहा है।
राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर के भयावह आंकड़ों से परेशान व चितिंत राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले पूरे प्रदेश भर में जननी शिशु सुरक्षा योजना शुरू की। इसके तहत प्रसूता को उपचार के लिए नजदीक के चिकित्सालय पहुंचाने, सुरक्षित प्रसव करवाकर उसे पुन: वाहन द्वारा घर पहुंचाने की व्यवस्था निर्घारित की गई है।
इसके अलावा उपचार के दौरान सभी प्रकार की दवाईयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का प्रावधान है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि राज्य सरकार ने जिस तरह से योजना व्यापक प्रचार प्रसार कर इसे प्रारंभ किया है। उसके अनुरूप चिकित्सालयों में दवाइयों सहित अन्य सुविधाओं का प्रबंधन नहीं किया गया है। इस पर चिकित्सालय में सुरक्षित प्रसव के लिए पहुंचने वाली प्रसूताओं के परिजनों को चिकित्सकों की मान मनुहार कर बीपीएल काउण्टर से दवाइयां खरीदनी पड़ती है।
बीपीएल काउण्टर पर पहले ही दवाइयां लेने बड़ी संख्या में बीपीएल मरीजों के उमड़ने पर भीड़ से बचने व तत्काल दवाई की जरूरत को लेकर प्रसूता के परिजन बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदते है। इसके अलावा बीपीएल काउण्टर के सुबह आठ से रात आठ बजे ही खुलने पर शेष समय में दवाईयों की जरूरत पड़ने पर मजबूरी में प्रसूताओ के परिजनों का बाहर की दुकानों से दवाईयां खरीदनी पड़ती है।
नहीं पहुंची सप्लाई
योजना की सफल क्रियान्विती को लेकर योजना शुभारंभ से पूर्व सभी चिकित्सालयों में दवाइयां पहुंच जानी थी, लेकिन अफसोस की बात यह है कि योजना शुरू हुए बीते कई दिनों बाद भी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग कार्यालय से दवाइयों की सप्लाई नहीं की गई है।
इन दवाइयों की दरकार
जानकारी के अनुसार प्रसव कार्य के लिए इंजेक्शन सिण्टोसीन, मेथरजीन, केल्सियम, सीपी फाईव लैक, गारडियनल, क्लोरोक्वीन, अमीकासिन, मैग्नियशम सल्फेट, बेबी ड्रेस, पेडिया सेट, आई वी सैट, सैनेट्ररी पेड, बी वी सैट आदि पचास प्रकार से अधिक दवाइयों की जरूरत रहती है। लेकिन आज तक इनमें से एक भी दवाई उपलब्ध नहीं करवाई गई है।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
बालोतरा। पचपदरा पुलिस थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना व फसल को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार श्रीमती इंदिरा देवी पत्नी बुद्धाराम निवासी कुड़ी ने बुद्धाराम पुत्र खीमाराम सहित चार जनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित कर स्त्री धन हड़पने तथा उसके खेत में फसल को नष्ट कर नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज करवाया है।
हमले में श्रमिक घायल
बालोतरा। कल्याणपुर थानांतर्गत नेवरी गांव में वन विभाग के आरक्षित इलाके मे रखवाली के लिए कार्यरत श्रमिक हमले में घायल हो गया। एएसआई शंकरसिंह के अनुसार नेवरी निवासी रेवत खां पुत्र अमरे खां वन विभाग के इलाके की रखवाली के लिए श्रमिक नियुक्त है। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद रजाक खां व जोसूब खां पुत्र नूरे खां निवासी नेवरी ने लाठियों से उस पर हमला कर दिया। इसमें श्रमिक रेवत खां गंभीर घायल हो गया। कल्याणपुर के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया
देवस्थान विभाग के स्थानीय सहायक आयुक्त ने श्री जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष नैनमल भंसाली को इस पद के लिए अयोग्य करार देते हुए नए अध्यक्ष का चुनाव पांच दिन में करवाने के आदेश दिए हैं। भंसाली को ट्रस्ट के विधान के अनुसार निर्धारित से अधिक उम्र का होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया है।
भंसाली के अध्यक्ष व ट्रस्टी बने रहने को मांगीलाल पटवारी की ओर से अधिवक्ता रजत दवे व डॉ. राकेश सिन्हा ने चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के विधान की धारा 17 व 19 के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ट्रस्टी बने रहने के लिए अयोग्य हो जाते हैं। भंसाली 1 फरवरी 2011 को 70 वर्ष के हो गए, इसके बावजूद वर्तमान में जैन श्वेतांबर नाकोड़ा पाश्र्वनाथ तीर्थ के अध्यक्ष बने हुए हैं, यह नियमविरुद्ध है।
गौरतलब है कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने इस वर्ष 29 जून को प्रपत्र संख्या 8 को स्वीकार करते हुए नैनमल भंसाली को नाकोड़ा ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अयोग्य घोषित किया था। इस आदेश के विरुद्ध भंसाली ने विभाग के आयुक्त के समक्ष अपील दायर की। इस पर आयुक्त ने एक अगस्त को प्रकरण को पुन: सहायक आयुक्त को प्रेषित करते हुए राजस्थान लोक न्यास अधिनियम की धारा 23 के संबंध में जांच कर पुन: आदेश पारित करने का आदेश दिया।
प्रकरण पुन: प्रेषित होने पर सहायक आयुक्त ने जांच कर शुक्रवार को आदेश जारी कर यह निर्धारित किया कि वर्तमान अध्यक्ष नैनमल भंसाली 70 वर्ष की उम्र पूरी कर लेने के कारण ट्रस्टी पद के लिए अयोग्य हो गए हैं, इस प्रकार उनका पद रिक्त माना जाता है। उन्होंने नाकोड़ा ट्रस्ट के न्यास मंडल को पांच दिन में नए अध्यक्ष का चुनाव करने के आदेश भी दिए।
भरतपुर के कलक्टर एसपी हटाए
जयपुर राज्य सरकार ने गोपालगढ़ कस्बे में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले को लेकर शुक्रवार देर रात भरतपुर कलक्टर कृष्ण कुणाल व पुलिस अधीक्षक हिंगलाज दान को एपीओ कर दिया है। उनके स्थान पर बाड़मेर कलक्टर गौरव गोयल और चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को भरतपुर लगाया है। घटना की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराई जाएगी। पहले अतिरिक्त मुख्य वन सचिव वी.एस. सिंह को जांच सौंपी गई थी। इस प्रकरण को लेकर दर्ज मुकदमों की जांच भी सीबीआई से कराई जाएगी। उधर, इस हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 8 हो गई है।
थार एक्सप्रेस नहीं आएगी आज
बाढ़ बनी बेरन
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थर एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया हें पाकिस्तान के सिंध इलाके में बाढ़ के हालात और रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण शुक्रवार देर रात जोधपुर से रवाना होने वाली थार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इस ट्रेन में भारत व पाकिस्तान के 151 यात्रियों ने सीट बुक कराई थी। देर रात ट्रेन रद्द कर दी गयी .थारपार कर .मीरपुरखास उमरकोट में बाढ़ के हालत हें वन्ही जीरो लाइन पर भी भरी बारिश के कारण पटरिय क्षतिग्रस्त हो गयी हें .जिसके चलते थार को आज रद्द किया गया हें .जिसके चलते आज जोधपुर से थार मुनाबाव नहीं पंहुंची .इससे पूर्व २००६ में भी बाढ़ के कारन थार को रद्द किया गया था .
ट्रेन रद्द होने से कई ऐसे पाकिस्तानी नागरिक अटक गए, जिनकी वीजा अवधि शनिवार को खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान के मीरपुर खास, खोखरापार, हैदराबाद व जीरो पॉइंट स्टेशनों पर भारी बारिश से पटरियां हवा में लटक गई हैं।
ये सभी स्टेशन थार एक्सप्रेस के मार्ग में आते हैं और मुनाबाव से कुछ ही दूरी पर हैं। शुक्रवार को शहर के उप नगरीय भगत की कोठी स्टेशन से थार एक्सप्रेस को चलाने के लिए तैयारियां हो गई थीं।
रात आठ बजे आरक्षण काउंटर बंद करने तक 151 यात्रियों ने सीट बुक कराई और इनकी जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान पाकिस्तान के मीरपुर खास स्टेशन से जोधपुर रेल मण्डल के अधिकारियों को सूचना मिली कि पटरियों की स्थिति खराब है,इस कारण ट्रेन नहीं चलाई जा सकती।
मण्डल के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेलवे के आला अधिकारियों से इसकी पुष्टि करने के बाद भगत की कोठी से देर रात एक बजे चलने वाली इस ट्रेन को निरस्त कर दिया।
ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों से टिकट वापस लेकर उन्हें रिफंड दे दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व कवास में बाढ़ आने से भी थार एक्सप्रेस को लंबे समय तक रद्द करना पड़ा था।
पनरे सौ पैतालवे सुद वैसाख सुमेर,
थावर वीच थरपियों बीको बीकानेर। कभी-कभी एक ताना भी एक नए राज्य की स्थापना का कारण बन जाता है इसका सहज अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन यह सत्य है कि बीकानेर नगर की स्थापना के पीछे एक ताना ही था जिसका जवाब देने के लिए बीकानेर एक राज्य बन गया। इतिहास में उल्लेखित घटना इस बात का प्रमाण है कि एक बार जोधपुर नरेश जोधा सिंह अपने दरबार में बैठे थे। उन्होंने राजकुमार बीका को अपने काका कांधल से कानाफूसी करते और मुस्कराते देखा तो उन्होंने ताना देते हुए कहा कि काका भतीजा दोनों ऐसे मुस्करा रहे हैं जैसे कोई नया गढ़ बसाने जा रहे हों, फिर क्या था राजपूती खून तैश में आ गया और बीका सिंह राजपूती शान से जोधपुर नरेश के सामने गर्व से बोले कि क्या मुश्किल है। बीका तो नया राज बसा के ही दिखायेगा
नापा सांखला जो पहले जांगल प्रदेश के शासक थे, जिन्हें बलुचियों ने वहां से हटा दिया था वह दरबार में उपस्थित थे, उन्होंने भी व्यंग्य का जवाब दिया- बीका जंगलू जीते। नया प्रदेश जीतने की दृढ़ इच्छा के साथ राव बीका अपने चाचा कांधल और नापा सांखला के साथ 30 सितम्बर 1435 को मारवाड़ से रवाना हुए। इस समय बीका के साथ एक सौ सवार और 500 पैदल सैनिक थे। राव बीका ने अपनी शूर वीरता और साहस से आसपास के जाटों सांखलो और भाटियों को हरा कर इस रेगिस्तानी भू-भाग का काफी क्षेत्र अपने अधिकार में ले लिया। वह देशनोक पहुंचे, वहां करणी माता मंदिर में अपनी श्रध्दा अर्पित की।
कहा जाता है कि बाद में राव बीका अपने काफिले सहित कोडमदेसर गांव पहुंचे। वहां नेरिया जाट अपनी भेड़ बकरियां चरा रहा था। गडरिए को राव बीका ने अपना मंतव्य बताया। गडरिए ने स्पष्ट कहा कि मैं आपको वो स्थान बता सकता हूं जो नए राज्य की स्थापना के लिए बेहतरीन है लेकिन नए राज्य के साथ आपको मेरा नाम भी जोड़ना होगा। राव बीका ने उसकी शर्त मान ली। नेरिया बीका जी के साथ राती घाटी पहुंचा और एक स्थान पर जाकर कहा कि यही वह उपयुक्त स्थल है।
गडरिए ने इस पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह यहां भेड़ बकरियां चराने आया करता है। एक दिन उसके रेवड़ से एक भेड़ बिछुड़ कर यहां रह गई और रात्रि में उसी भेड़ ने इसी स्थान पर एक केर के वृक्ष के पास बच्चे जन्मे, उस रात भेड़ियों ने आक्रमण कर उसके बच्चों को खाना चाहा। परंतु उस भेड़ ने भेड़ियों का सामना इतनी दृढ़ता से किया कि भेड़िए आखिर भाग गये। प्रात: काल गडरिया जब अपनी भेड़ को ढूंढ़ता हुआ यहां पहुंचा तो लहुलूहान भेड़ को अपने बच्चों की सुरक्षा करते हुए पाया। गडरिए ने कहा कि जिस स्थान पर भेड़ जैसे डरपोक जानवर में इतनी शक्ति आ जाए वह स्थान भला राज्य के लिए कैसे उपयुक्त नहीं होगा। यही वो भूमि है। राव बीका ने गडरिए की बात को तुरंत मान लिया और उसी स्थान पर बीकानेर स्थापना के आदेश दे दिए और राज्य के नाम के आगे प्रथम दो अक्षर स्वयं के नाम के और बाद के दो अक्षर नेरिया के नाम से मिलाकर वैसाख मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया विक्रम सम्वत 1545 से बीकानेर राज्य की स्थापना हुई। कहा भी जाता है :
पनरे सौ पैतालवे सुद वैसाख सुमेर,
थावर वीच थरपियों बीको बीकानेर। राव बीका की विक्रम संवत 1561 में मृत्यु के बाद उसके दस बेटों में राव नरू ने बीकानेर की राजगद्दी प्राप्त की। लेकिन अपने पांच महीनों के ही अल्प शासनकाल मे उन्होंने राव बीका की ओर से तलवार की शक्ति से जीती गई भूमि के अनेक भागाें पर अपना अधिकार खो दिया। राजगद्दी प्राप्त होने के पांच माह बाद ही राव नरू का देहान्त हो गया। जब राव नरू का छोटा भाई राव लूणकरण उत्ताराधिकारी बना। लेकिन राज्य के विस्तार की लालसा में नारनोल के नवाब से युध्द की घोषणा कर दी। नारनोल के नवाब की मदद के लिए जैसलमेर राव आए। युध्द के दौरान लूणकरण वीर गति को प्राप्त हुआ। 1570 ई. में राज्य की उभरती साम्राज्यवादी मुगल शक्ति के साथ संधि हुई। मुगल शक्ति के सरंक्षण में यहां के शासकों ने विशेषकर राजा रामसिंह ने न केवल विद्रोही सामन्तों की शक्ति को कुचला बल्कि अधीनस्थ शक्तियों का भी पूरी तरह से दमन किया। उस काल में न केवल रामसिंह ने नए दुर्ग का निर्माण किया बल्कि साहित्य और कला के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। रामसिंह की ओर से सम्वत 1630 में बनाया गया मैदानी दुर्ग जूनागढ़ आज भी अपनी शान शौकत से अतीत की कहानी कह रहा है। बीकानेर एक अर्से से इस क्षेत्र की रियासतों में अग्रणी रहा है।
उदयपुर। भूपालपुरा इलाके में वृद्धा की मौत के बाद शुक्रवार को चार बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया। शवयात्रा को अशोकनगर स्थित मोक्षधाम ले जाया गया। जहां बेटियों ने ही मां की चिता को मुखाग्नि दी।
जानकारी के अनुसार भूपालपुरा निवासी 70 साल की चंदा देवी पत्नी किशनलाल छाबड़ा पिछले दो साल से बीमार चल रही थी। उन्हें ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी। इसके अलावा दोनों किडनियां खराब थी। शुक्रवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर चंदा देवी को परिजन अमेरिकन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया कि चंदा के पति की पूर्व में मौत हो चुकी थी। इनके पुत्र नहीं था और चार बेटियां राजकुमारी, पवन, लक्ष्मी और पूनम है। चंदा के शव को दोपहर को वापस घर लाया गया। परिजनों ने बताया कि बेटा नहीं होने से चंदा की अंतिम इच्छा थी कि मरने के बाद बेटियां ही उसकी देह को मुखाग्नि दे। जिसके तहत शाम को पांच बजे शव को शवयात्रा निवास से अशोकनगर मोक्ष धाम के लिए रवाना हुई। जिसमें चारों बेटियों ने मां की अर्थी को कंधा दिया। मोक्ष धाम पर बेटियों ने ही चिता को मुखाग्नि दी।
जैसलमेर में होटलों पर कड़ी निगाहें पुलिस की ....सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश
जैसलमेर देहली में हुए बम विस्फोट के बाद राजस्थान के पश्चिमी जिलो में विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देशों के बाद जैसलमेर पुलिस ने जिले के होटल व्यवसाईयो को कड़े निर्देश जारी किये हें की सीजन में होटलों में रुकने वालो की पूर्ण पहचान तथा सत्यापन करने के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जाए साथ ही आने वाले प्रत्येक यात्री के पहचान सम्बंधित दस्तावेज रिकार्ड के टूर पर रखे ताकी प्रयातक तथा होटल मालिक को परेशानी ना हो.जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की देश में बढ रही आतंकी घटनाओं एवं जैसलमेर शहर में आने वाले सिजन को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा पुलिस की विशेष शाखा के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह शहर में स्थित होटलों की समय-समय पर चैंकिग करें तथा समस्त होटल मालिको को भी समझाईश करे की वह किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी होटल में प्रवेश न लेने दे तथा आने वाले सभी शैलानियों के समस्त आवश्यक कागजात को चैक करके ही होटल में प्रवेश देवे तथा होटल मालिको को निर्देशित करे कि वह अपनी होटल में ठहरने वाले समस्त शैलानियों की सुचना पुलिस को देवे तथा इसके साथ-साथ शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी।
गिरफ्तारी नहीं करने के लिए ली थी 20 हजार रुपए की रिश्वत।
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल अपै्रल में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों पकड़े गए उदयमंदिर थाने के एएसआई और कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। एक अन्य प्रकरण में ब्यूरो ने जिले की आऊ पंचायत की पूर्व सरपंच पर फर्जी पट्टे जारी करने तथा घटिया निर्माण कराने के आरोप में भी चार्जशीट दाखिल की है।
ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी करणचंद जैन के खिलाफ एक परिवाद उदयमंदिर थाने में दर्ज हुआ था। इस परिवाद की जांच एएसआई कानसिंह कर रहा था। कानसिंह ने जैन को गिरफ्तार नहीं करने तथा अग्रिम जमानत के लिए वक्त देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो ने 9 अपै्रल 10 को एएसआई कानसिंह और उसके सहयोगी कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया था। जांच पूरी होने तथा अभियोजन की स्वीकृति मिलने पर शुक्रवार को दोनों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।
पूर्व सरपंच समेत 11 जनों का चालान:
आऊ पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती धन्नीदेवी ने पंचायत की जमीन बेच कर कुछ लोगों को फर्जी पट्टे जारी कर दिए। वहीं अपने कार्यकाल में सरकारी निर्माण कार्यों में भी घटिया सामग्री का उपयोग कर पंचायत राशि का नुकसान किया। ब्यूरो ने इन मामलों की जांच कर पूर्व सरपंच आदि के खिलाफ 2006 में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को ब्यूरो ने पूर्व सरपंच धन्नीदेवी, उप सरपंच खींवसिंह, वार्ड पंच नेक मोहम्मद, जगताराम, भैराराम, भू-अभिलेख निरीक्षक भैरूसिंह, लाभार्थी लक्ष्मणराम, पुखाराम, रूगाराम, श्रीमती ज्योति एवं लुंबाराम के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है।
धोरीमन्ना हॉस्पीटल का प्रषानिक अधिकारियों ने किया
आकस्मिक निरीक्षण
-
जिला कलेक्टर, एसडीएम व सीएमएचओ ने देखी व्यवस्थाएं, बैठक में बिल्डिंग, बैड बढ़ाने पर चर्चा
बाडमेर। प्रषासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को धोरीमन्ना स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने हॉस्पीटल की संपूर्ण व्यवस्थाएं देखी तथा बीसीएमओ को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। दल में जिला कलेक्टर गौरव गोयल, गुडामलानी एसडीएम विनीता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण के बाद हॉस्पीटल में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई तथा बिल्डिंग, बैड बढ़ाने पर विचार विमर्ष किया गया।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल के नेतृत्व में प्रषानिक अधिकारी धोरीमन्ना सीएचसी पर शुक्रवार सुबह आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम वे लैब में पहुंचे तथा वहां मौजूद कर्मचारियों से गतदिवस सहित नियमित हो रही जांच की विस्तृत रिपोर्ट ली। जिला कलेक्टर ने मरीजों की ली जा रही स्लाईड्स भी डबल लेकर एक-एक स्लाईड्स जिलास्तर पर भिजवाने के आदेष दिए। उन्होंने मलेरिया संबंधी जानकारी भी ली। इसके बाद अधिकारीगण प्रसूता कक्ष पहुंचे तथा प्रसूताओं को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही जिला कलेक्टर ने प्रसूताओं से पूछा की कि उन्हें नियमित खाना मिल रहा है या नहीं। इसके बाद उन्होंने न्यू बोर्न बारमर की स्थिति देखी तथा इसके नियमित उपयोग के आदेष दिए, साथ ही स्टाफ को ट्रनिंग दिलवाने का कहा। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. चंद्रषेखर चौधरी ने अधूरे षिषु कक्ष के बारे में जानकारी दी, जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित एक्सईएन को लताड़ पिलाते हुए जल्द से जल्द कार्य करवाने के आदेष दिए। साथ ही ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएचसी की टपकती छत को देखकर जिला कलेक्टर गौरव गोयल व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद संबंधित एईएन को तुंरत प्रभाव से छत को दुरूस्त करवाने के लिए खाका तैयार करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें एसडीएम विनीतासिंह, सीएमएचओ डॉ. राठौड़, बीसीएमओ डॉ. चौधरी, सिणधरी बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल व बीपीएम विनय कुमार शामिल हुए। बैठक में जिला कलेक्टर ने हॉस्पीटल की बिल्डिंग का विस्तार करने तथा बैड बढ़ाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शनिवार को डीआरएचएस की बैठक में प्रस्तुत करने के आदेष दिए। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के तहत भी हॉस्पीटल में कार्य करवाए जाएंगे, लेकिन इसके लिए पूरी रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में जननी षिषु सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण योजना पर भी चर्चा हुई।
जननी षिषु सुरक्षा योजना का लाभ जरूर उठाएं - राजस्व मंत्री
सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा, प्रसूता को हर हाल में 48 घण्टे रोंके स्वास्थ्य केंद्र पर
बाडमेर। यदि आप सब जागरूक हो गए और सरकार की सभी योजनाओं को लाभ उठाने लगे, तो ही योजनाओं को लागू करने का उद्देष्य सफल हो पाएगा। जननी षिषु सुरक्षा योजना सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण योजना है और आप सभी इस योजना का अतिआवष्यक रूप से लाभ उठाएं। ये उद्गार राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को धोरीमन्ना में जननी षिषु सुरक्षा योजना के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित किया है तथा आगे भी बेहतरीन योजनाओं के जरिए फायदा पहुंचाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस समारोह में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, धोरीमन्ना प्रधान पन्नीदेवी, सिणधरी प्रधान सोहनराम, एसडीएम गुडामलानी व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ भी मौजूद थे।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा जननी षिषु सुरक्षा योजना लागू करते हुए प्रस्तुत किया गया संदेष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने पढ़ा। मुख्यमंत्री गहलोत ने हर्ष व्यक्त करते हुए संदेष पहुंचाया कि योजना के जरिए हम अनेक जननी और षिषु की सुरक्षा कर सकेंगे तथा हम कई जिंदगियों को बचाने में सक्षम होंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि इसमें पूरा सहयोग करें। संदेष के बाद सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बहुत ही लाभदायी है, यदि सभी इसे गंभीरता से लें तथा सभी कर्मचारी बेहतर कार्य करें। वहीं उन्होंने जनसमूह से अपील की कि यदि आप जागरूक हो गए तो योजना का बेहतर लाभ मिल सकेगा। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि योजना का लाभ तभी मिलना संभव होगा यदि सभी जननी व षिषु के जीवन के प्रति गंभीर होंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाते हुए कहा कि अब हर हाल में प्रसूता का प्रसव के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर 48 घण्टे रूकना सुनिष्चित करें। जनसमूह ने भी आष्वासन दिया कि वे इस कार्य में गंभीरता दिखाएंगे तथा जननी को आवष्यक रूप से 48 घण्टे तक हॉस्पीटल में रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख मदन कौर ने ठेढ़ राजस्थानी भाषा में योजना के बारे में बताया तथा योजना के प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्ताओं से भी अपील की।
एम्बुलेंस 108 और मोबाइल यूनिट वैन मिली धोरीमन्ना को
कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला कलेक्टर गौरव गोयल व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने स्वास्थ्य योजनाओं में विस्तार करने का आष्वासन दिया। साथ ही इस मौके पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने घोषणा की कि धोरीमन्ना में शीघ्र ही एम्बुलेंस 108 दे दी जाएगी, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं राज्य सरकार से प्राप्त राजीव गांधी मोबाइल यूनिट वैन भी धोरीमन्ना को देने की घोषणा की गई। इसके अलावा सोनोग्राफी मषीन, अतिरिक्त बैड व एक्सरे मषीन देने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर एक राजीव गांधी मोबाइल यूनिट वैन की चाबी सिणधरी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संजीव मितल को सौंपी। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की।
एमसीएचएन समारोह आज
बाडमेर। स्वास्थ्य विभाग का मातृ षिषु एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) से जुड़ा जिलास्तरीय विषाल समारोह शनिवार को टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। एनआरएचएम की ओर से यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चलेगा। शनिवार को सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच साइकिल रैली निकाली जाएगी। साइकिल रैली में जिला कलेक्टर गौरव गोयल सहित जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। इसके बाद टाउन हॉल में आषा गीत के साथ मुख्य समारोह शुरू होगा। इसी दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आईईसी की प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। तद्दुपरांत सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ‘‘मातृ एवं षिषु एक अभिनव पहल‘‘ विषय पर व्याख्यान देंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर ढाई बजे तक समारोह चलेगा। जिसमें एमसीएचएन दिवस के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा इसकी समीक्षा भी की जाएगी।
डीआरएचएस की बैठक आज
बाडमेर। ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को दोपहर तीन बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद होंगे। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। जननी षिषु सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण योजना पर भी चर्चा की जाएगी।