शनिवार, 17 सितंबर 2011

हाईटेक है मोदी का उपवास स्थल

हाईटेक है मोदी का उपवास स्थल

अहमदाबाद। विश्व शांति, एकता और राज्य में सौहार्द स्थापित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 घंटों का उपवास आज शुरू हो रहा है। यहां गुजरात विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। मोदी के उपवास स्थल को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है। दिलचस्प यह है कि शनिवार को ही मोदी अपना 61वां जन्म दिन मनाएंगे।

सद्भावना उपवास कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे राज्य के शहरी विकास मंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सेंटर हॉल में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा हॉल के बाहर सेंटर परिसर में दो बड़े डॉम लगाए गए हैं, जिनमें बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और इसमें एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

उपवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं और एआईएडीएमके मंत्रियों के पहुंचने को लेकर सुरक्षा की पांच स्तरीय व्यवस्था की गई है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की अध्यक्ष जे. जयललिता ने मोदी के उपवास को अपना समर्थन देते हुए अपने दो मंत्रियों को अहमदाबाद भेजा है।


मोदी उनके सद्भावना मिशन के प्रति दर्शाए गए रूख से खुश हैं। मोदी ने शुक्रवार को टि्वटर पर लिखा है कि सद्भावना मिशन के लिए दर्शाई गई अभिभूत कर देने वाली एकता से वह खुश हैं। लोग टोलफ्री 022-61550770 पर मिस कॉल देकर बड़ी संख्या में इस मिशन से जुड़ते जा रहे हैं।

बड़े-बड़े होंगे शामिल
कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूढ़ी, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल, हिमाचल के सीएम प्रेम कुमार धूमल भी आएं। तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता ने भी अपने दो नजदीकियों को कार्यक्रम में भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें