डेगाना .डेगाना मुंसिफ कोर्ट में शुक्रवार को पेशी पर आए एक युवक का दिनदहाड़े 25 -30 युवकों ने मारपीट कर अपहरण कर लिया। फिल्मी अंदाज में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। उसे बचाने का प्रयास करने वाले वकील को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
गुस्साए अधिवक्ताओं ने कामकाज स्थगित कर हड़ताल कर दी। युवक का अपहरण करने वालों का सुराग नहीं लग पाया है। अधिवक्ता भंवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह वह अपने चैंबर में बैठा था।
डीडवाना तहसील के अलखपुरा गांव का गोविंदराम उसके यहां पेशी पर आया था। इसी दौरान बंसी राम पुत्र परसाराम और उसका पुत्र उगमा राम निवासी झगड़वास 25 से 30 लोगों के साथ आए और गोविंद को उठाकर ले जाने लगे।
भंवर सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी। भंवरसिंह के चोटें आई। आरोपी गोविंद को बोलेरो में डालकर ले गए।
कोर्ट परिसर में मारपीट व अपहरण की सूचना पर एसपी हरि प्रसाद शर्मा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। थानाधिकारी भीष्म राज आर्य ने बताया कि अपहर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
गोविंद पर लड़की भगाने का आरोप
गोविंद 6 जुलाई को बंशीराम की पुत्री सुमित्रा को भगा ले गया था। सुमित्रा ने मेड़ता कोर्ट में पेश होकर स्वेच्छा से गोविंद के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी। कोर्ट ने उसे अजमेर नारी शाला भिजवा दिया था और 16 सितंबर को पेशी थी। इसी सिलसिले में गोविंद डेगाना कोर्ट में वकील के पास आया था।
‘गोविंद के साथ ही जाऊंगी’
गोविंद के अपहरण के बावजूद पेशी के दौरान सुमित्रा अपने बयान पर कायम रही। उसने कोर्ट में प्रेमी व पति गोविंद राम के साथ जाने की इच्छा जताई तथा अपने घरवालों से जान का खतरा बताया। कोर्ट ने सुमित्रा को अजमेर नारी शाला भिजवा दिया।
वकीलों ने की हड़ताल
अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। पन्ने सिंह, लक्ष्मण सिंह, सहदेव स्वामी, छोटूराम बेड़ा, हनुमान राम, कमलेश नारायण, शिवराम डूडी सहित अधिवक्ता संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और दो दिन की पेन डाउन हड़ताल कर दी। वकीलों ने न्यायाधीश महेंद्र कुमार डाबी को ज्ञापन सौंपा।
गुस्साए अधिवक्ताओं ने कामकाज स्थगित कर हड़ताल कर दी। युवक का अपहरण करने वालों का सुराग नहीं लग पाया है। अधिवक्ता भंवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी कि शुक्रवार सुबह वह अपने चैंबर में बैठा था।
डीडवाना तहसील के अलखपुरा गांव का गोविंदराम उसके यहां पेशी पर आया था। इसी दौरान बंसी राम पुत्र परसाराम और उसका पुत्र उगमा राम निवासी झगड़वास 25 से 30 लोगों के साथ आए और गोविंद को उठाकर ले जाने लगे।
भंवर सिंह ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी। भंवरसिंह के चोटें आई। आरोपी गोविंद को बोलेरो में डालकर ले गए।
कोर्ट परिसर में मारपीट व अपहरण की सूचना पर एसपी हरि प्रसाद शर्मा ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। थानाधिकारी भीष्म राज आर्य ने बताया कि अपहर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
गोविंद पर लड़की भगाने का आरोप
गोविंद 6 जुलाई को बंशीराम की पुत्री सुमित्रा को भगा ले गया था। सुमित्रा ने मेड़ता कोर्ट में पेश होकर स्वेच्छा से गोविंद के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी। कोर्ट ने उसे अजमेर नारी शाला भिजवा दिया था और 16 सितंबर को पेशी थी। इसी सिलसिले में गोविंद डेगाना कोर्ट में वकील के पास आया था।
‘गोविंद के साथ ही जाऊंगी’
गोविंद के अपहरण के बावजूद पेशी के दौरान सुमित्रा अपने बयान पर कायम रही। उसने कोर्ट में प्रेमी व पति गोविंद राम के साथ जाने की इच्छा जताई तथा अपने घरवालों से जान का खतरा बताया। कोर्ट ने सुमित्रा को अजमेर नारी शाला भिजवा दिया।
वकीलों ने की हड़ताल
अधिवक्ता संघ ने इस घटना की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया। पन्ने सिंह, लक्ष्मण सिंह, सहदेव स्वामी, छोटूराम बेड़ा, हनुमान राम, कमलेश नारायण, शिवराम डूडी सहित अधिवक्ता संघ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और दो दिन की पेन डाउन हड़ताल कर दी। वकीलों ने न्यायाधीश महेंद्र कुमार डाबी को ज्ञापन सौंपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें