जैसलमेर में होटलों पर कड़ी निगाहें पुलिस की ....सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश
जैसलमेर देहली में हुए बम विस्फोट के बाद राजस्थान के पश्चिमी जिलो में विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देशों के बाद जैसलमेर पुलिस ने जिले के होटल व्यवसाईयो को कड़े निर्देश जारी किये हें की सीजन में होटलों में रुकने वालो की पूर्ण पहचान तथा सत्यापन करने के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जाए साथ ही आने वाले प्रत्येक यात्री के पहचान सम्बंधित दस्तावेज रिकार्ड के टूर पर रखे ताकी प्रयातक तथा होटल मालिक को परेशानी ना हो.जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की देश में बढ रही आतंकी घटनाओं एवं जैसलमेर शहर में आने वाले सिजन को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा पुलिस की विशेष शाखा के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह शहर में स्थित होटलों की समय-समय पर चैंकिग करें तथा समस्त होटल मालिको को भी समझाईश करे की वह किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी होटल में प्रवेश न लेने दे तथा आने वाले सभी शैलानियों के समस्त आवश्यक कागजात को चैक करके ही होटल में प्रवेश देवे तथा होटल मालिको को निर्देशित करे कि वह अपनी होटल में ठहरने वाले समस्त शैलानियों की सुचना पुलिस को देवे तथा इसके साथ-साथ शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी।
जैसलमेर देहली में हुए बम विस्फोट के बाद राजस्थान के पश्चिमी जिलो में विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देशों के बाद जैसलमेर पुलिस ने जिले के होटल व्यवसाईयो को कड़े निर्देश जारी किये हें की सीजन में होटलों में रुकने वालो की पूर्ण पहचान तथा सत्यापन करने के बाद ही होटल में प्रवेश दिया जाए साथ ही आने वाले प्रत्येक यात्री के पहचान सम्बंधित दस्तावेज रिकार्ड के टूर पर रखे ताकी प्रयातक तथा होटल मालिक को परेशानी ना हो.जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की देश में बढ रही आतंकी घटनाओं एवं जैसलमेर शहर में आने वाले सिजन को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के द्वारा पुलिस की विशेष शाखा के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह शहर में स्थित होटलों की समय-समय पर चैंकिग करें तथा समस्त होटल मालिको को भी समझाईश करे की वह किसी भी अंजान व्यक्ति को अपनी होटल में प्रवेश न लेने दे तथा आने वाले सभी शैलानियों के समस्त आवश्यक कागजात को चैक करके ही होटल में प्रवेश देवे तथा होटल मालिको को निर्देशित करे कि वह अपनी होटल में ठहरने वाले समस्त शैलानियों की सुचना पुलिस को देवे तथा इसके साथ-साथ शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें