सिंगापुर में बीते गुरूवार प्रसिद्ध क्वान इम मंदिर के बाहर एक ज्योतिषी के स्टॉल पर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया।
दम्पति ने 30 वर्षीय ज्योतिषी पर धोखेबाजी और तंत्र-मंत्र के बहाने अपनी बीमार बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस 50 वर्षीय दम्पति की एक 20 वर्षीय बीमार बेटी है। दम्पति अपनी बीमार बेटी की सेहत अच्छी होने की प्रार्थना के लिए मंदिर आए थे, जहां इनकी मुलाकात इस ज्योतिषी से हुई। इस ज्योतिषी ने तंत्र-मंत्र के सहारे इनकी बीमार बेटी को ठीक करने का वादा किया।
ज्योतिषी ने इस दम्पति को इस बात की जानकारी देकर झांसे में लिया कि उनकी एक बीमार बेटी है, जबकि दम्पति ने अभी तक इसके बारे में उसे कुछ नहीं बताया था। साथ ही ज्योतिषी ने दम्पति को यह भी विश्वास दिलाया कि वो उनकी बेटी को ठीक कर सकता है।
उसने तंत्र-मत्र और पूजा की विधि उनके घर पर ही करने की योजना बनाई और इलाज के बहाने उनकी बीमार बेटी से बलात्कार कर डाला।
दम्पति ने तंत्र-मंत्र की एवज में ज्योतिषी को कुछ सौ डॉलर भी दिए, लेकिन जब उन्हें ज्योतिषी की इस हरकत का पता चला तो वे गुस्से से आगबबूला हो गए।
वे ज्योतिषी के स्टॉल पर वापस गए, लेकिन वो नदारद मिला। गुस्से में दम्पति ने उसके स्टॉल पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान उन्हें रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं की।
आस-पास बैठने वाले अन्य ज्योतिषियों ने बताया कि वह धोखेबाज है और पहले भी ठगी के मामले में जेल में रह चुका है।
दम्पति ने 30 वर्षीय ज्योतिषी पर धोखेबाजी और तंत्र-मंत्र के बहाने अपनी बीमार बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि इस 50 वर्षीय दम्पति की एक 20 वर्षीय बीमार बेटी है। दम्पति अपनी बीमार बेटी की सेहत अच्छी होने की प्रार्थना के लिए मंदिर आए थे, जहां इनकी मुलाकात इस ज्योतिषी से हुई। इस ज्योतिषी ने तंत्र-मंत्र के सहारे इनकी बीमार बेटी को ठीक करने का वादा किया।
ज्योतिषी ने इस दम्पति को इस बात की जानकारी देकर झांसे में लिया कि उनकी एक बीमार बेटी है, जबकि दम्पति ने अभी तक इसके बारे में उसे कुछ नहीं बताया था। साथ ही ज्योतिषी ने दम्पति को यह भी विश्वास दिलाया कि वो उनकी बेटी को ठीक कर सकता है।
उसने तंत्र-मत्र और पूजा की विधि उनके घर पर ही करने की योजना बनाई और इलाज के बहाने उनकी बीमार बेटी से बलात्कार कर डाला।
दम्पति ने तंत्र-मंत्र की एवज में ज्योतिषी को कुछ सौ डॉलर भी दिए, लेकिन जब उन्हें ज्योतिषी की इस हरकत का पता चला तो वे गुस्से से आगबबूला हो गए।
वे ज्योतिषी के स्टॉल पर वापस गए, लेकिन वो नदारद मिला। गुस्से में दम्पति ने उसके स्टॉल पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान उन्हें रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं की।
आस-पास बैठने वाले अन्य ज्योतिषियों ने बताया कि वह धोखेबाज है और पहले भी ठगी के मामले में जेल में रह चुका है।
रुग्ण की चिकत्सा ओषधी से होती है ना की ज्योतषी से
जवाब देंहटाएंविदेश में ऐसा दुःख की बात है पढ़े लिखे लोग विश्वाश
ऐसा ही किस्सा अमरीका में हुआ उस पंडित को जेल हो गई