शनिवार, 17 सितंबर 2011

थार एक्सप्रेस नहीं आएगी आज बाढ़ बनी बेरन


थार एक्सप्रेस नहीं आएगी आज 

बाढ़ बनी बेरन 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थर एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया हें पाकिस्तान के सिंध इलाके में बाढ़ के हालात और रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने के कारण शुक्रवार देर रात जोधपुर से रवाना होने वाली थार एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इस ट्रेन में भारत व पाकिस्तान के 151 यात्रियों ने सीट बुक कराई थी। देर रात ट्रेन रद्द कर दी गयी .थारपार कर .मीरपुरखास उमरकोट में बाढ़ के हालत हें वन्ही जीरो लाइन पर भी भरी बारिश के कारण पटरिय क्षतिग्रस्त हो गयी हें .जिसके चलते थार को आज रद्द किया गया हें .जिसके चलते आज जोधपुर से थार मुनाबाव नहीं पंहुंची .इससे पूर्व २००६ में भी बाढ़ के कारन थार को रद्द किया गया था .


ट्रेन रद्द होने से कई ऐसे पाकिस्तानी नागरिक अटक गए, जिनकी वीजा अवधि शनिवार को खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान के मीरपुर खास, खोखरापार, हैदराबाद व जीरो पॉइंट स्टेशनों पर भारी बारिश से पटरियां हवा में लटक गई हैं। 

ये सभी स्टेशन थार एक्सप्रेस के मार्ग में आते हैं और मुनाबाव से कुछ ही दूरी पर हैं। शुक्रवार को शहर के उप नगरीय भगत की कोठी स्टेशन से थार एक्सप्रेस को चलाने के लिए तैयारियां हो गई थीं। 


रात आठ बजे आरक्षण काउंटर बंद करने तक 151 यात्रियों ने सीट बुक कराई और इनकी जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान पाकिस्तान के मीरपुर खास स्टेशन से जोधपुर रेल मण्डल के अधिकारियों को सूचना मिली कि पटरियों की स्थिति खराब है,इस कारण ट्रेन नहीं चलाई जा सकती।


मण्डल के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेलवे के आला अधिकारियों से इसकी पुष्टि करने के बाद भगत की कोठी से देर रात एक बजे चलने वाली इस ट्रेन को निरस्त कर दिया। 


ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों से टिकट वापस लेकर उन्हें रिफंड दे दिया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व कवास में बाढ़ आने से भी थार एक्सप्रेस को लंबे समय तक रद्द करना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें