शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

रिश्वतखोर एएसआई व कांस्टेबल के खिलाफ चार्जशीट पेश



गिरफ्तारी नहीं करने के लिए ली थी 20 हजार रुपए की रिश्वत।

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल अपै्रल में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथों पकड़े गए उदयमंदिर थाने के एएसआई और कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है। एक अन्य प्रकरण में ब्यूरो ने जिले की आऊ पंचायत की पूर्व सरपंच पर फर्जी पट्टे जारी करने तथा घटिया निर्माण कराने के आरोप में भी चार्जशीट दाखिल की है।


ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी करणचंद जैन के खिलाफ एक परिवाद उदयमंदिर थाने में दर्ज हुआ था। इस परिवाद की जांच एएसआई कानसिंह कर रहा था। कानसिंह ने जैन को गिरफ्तार नहीं करने तथा अग्रिम जमानत के लिए वक्त देने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो ने 9 अपै्रल 10 को एएसआई कानसिंह और उसके सहयोगी कांस्टेबल लक्ष्मीनारायण को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया था। जांच पूरी होने तथा अभियोजन की स्वीकृति मिलने पर शुक्रवार को दोनों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।


पूर्व सरपंच समेत 11 जनों का चालान:


आऊ पंचायत की पूर्व सरपंच श्रीमती धन्नीदेवी ने पंचायत की जमीन बेच कर कुछ लोगों को फर्जी पट्टे जारी कर दिए। वहीं अपने कार्यकाल में सरकारी निर्माण कार्यों में भी घटिया सामग्री का उपयोग कर पंचायत राशि का नुकसान किया। ब्यूरो ने इन मामलों की जांच कर पूर्व सरपंच आदि के खिलाफ 2006 में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को ब्यूरो ने पूर्व सरपंच धन्नीदेवी, उप सरपंच खींवसिंह, वार्ड पंच नेक मोहम्मद, जगताराम, भैराराम, भू-अभिलेख निरीक्षक भैरूसिंह, लाभार्थी लक्ष्मणराम, पुखाराम, रूगाराम, श्रीमती ज्योति एवं लुंबाराम के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें