शनिवार, 17 सितंबर 2011

बाड़मेर कलक्टर गौरव गोयल भरतपुर के कलक्टर

भरतपुर के कलक्टर एसपी हटाए

जयपुर राज्य सरकार ने गोपालगढ़ कस्बे में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के मामले को लेकर शुक्रवार देर रात भरतपुर कलक्टर कृष्ण कुणाल व पुलिस अधीक्षक हिंगलाज दान को एपीओ कर दिया है। उनके स्थान पर बाड़मेर कलक्टर गौरव गोयल और चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को भरतपुर लगाया है। घटना की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से न्यायिक जांच कराई जाएगी। पहले अतिरिक्त मुख्य वन सचिव वी.एस. सिंह को जांच सौंपी गई थी। इस प्रकरण को लेकर दर्ज मुकदमों की जांच भी सीबीआई से कराई जाएगी। उधर, इस हिंसा में मृतक संख्या बढ़कर 8 हो गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें