धोरीमन्ना हॉस्पीटल का प्रषानिक अधिकारियों ने किया
आकस्मिक निरीक्षण
-
जिला कलेक्टर, एसडीएम व सीएमएचओ ने देखी व्यवस्थाएं, बैठक में बिल्डिंग, बैड बढ़ाने पर चर्चा
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल के नेतृत्व में प्रषानिक अधिकारी धोरीमन्ना सीएचसी पर शुक्रवार सुबह आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम वे लैब में पहुंचे तथा वहां मौजूद कर्मचारियों से गतदिवस सहित नियमित हो रही जांच की विस्तृत रिपोर्ट ली। जिला कलेक्टर ने मरीजों की ली जा रही स्लाईड्स भी डबल लेकर एक-एक स्लाईड्स जिलास्तर पर भिजवाने के आदेष दिए। उन्होंने मलेरिया संबंधी जानकारी भी ली। इसके बाद अधिकारीगण प्रसूता कक्ष पहुंचे तथा प्रसूताओं को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही जिला कलेक्टर ने प्रसूताओं से पूछा की कि उन्हें नियमित खाना मिल रहा है या नहीं। इसके बाद उन्होंने न्यू बोर्न बारमर की स्थिति देखी तथा इसके नियमित उपयोग के आदेष दिए, साथ ही स्टाफ को ट्रनिंग दिलवाने का कहा। निरीक्षण के दौरान बीसीएमओ डॉ. चंद्रषेखर चौधरी ने अधूरे षिषु कक्ष के बारे में जानकारी दी, जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित एक्सईएन को लताड़ पिलाते हुए जल्द से जल्द कार्य करवाने के आदेष दिए। साथ ही ठेकेदार को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएचसी की टपकती छत को देखकर जिला कलेक्टर गौरव गोयल व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद संबंधित एईएन को तुंरत प्रभाव से छत को दुरूस्त करवाने के लिए खाका तैयार करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें एसडीएम विनीतासिंह, सीएमएचओ डॉ. राठौड़, बीसीएमओ डॉ. चौधरी, सिणधरी बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल व बीपीएम विनय कुमार शामिल हुए। बैठक में जिला कलेक्टर ने हॉस्पीटल की बिल्डिंग का विस्तार करने तथा बैड बढ़ाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शनिवार को डीआरएचएस की बैठक में प्रस्तुत करने के आदेष दिए। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के तहत भी हॉस्पीटल में कार्य करवाए जाएंगे, लेकिन इसके लिए पूरी रिपोर्ट तैयार करें। बैठक में जननी षिषु सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण योजना पर भी चर्चा हुई।
जननी षिषु सुरक्षा योजना का लाभ जरूर उठाएं - राजस्व मंत्री
सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा, प्रसूता को हर हाल में 48 घण्टे रोंके स्वास्थ्य केंद्र पर
बाडमेर। यदि आप सब जागरूक हो गए और सरकार की सभी योजनाओं को लाभ उठाने लगे, तो ही योजनाओं को लागू करने का उद्देष्य सफल हो पाएगा। जननी षिषु सुरक्षा योजना सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी तथा महत्वपूर्ण योजना है और आप सभी इस योजना का अतिआवष्यक रूप से लाभ उठाएं। ये उद्गार राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने शुक्रवार को धोरीमन्ना में जननी षिषु सुरक्षा योजना के शुभारंभ समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभान्वित किया है तथा आगे भी बेहतरीन योजनाओं के जरिए फायदा पहुंचाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस समारोह में राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिला प्रमुख मदन कौर, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, धोरीमन्ना प्रधान पन्नीदेवी, सिणधरी प्रधान सोहनराम, एसडीएम गुडामलानी व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ भी मौजूद थे।
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिष्नोई ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा जननी षिषु सुरक्षा योजना लागू करते हुए प्रस्तुत किया गया संदेष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने पढ़ा। मुख्यमंत्री गहलोत ने हर्ष व्यक्त करते हुए संदेष पहुंचाया कि योजना के जरिए हम अनेक जननी और षिषु की सुरक्षा कर सकेंगे तथा हम कई जिंदगियों को बचाने में सक्षम होंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि इसमें पूरा सहयोग करें। संदेष के बाद सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना बहुत ही लाभदायी है, यदि सभी इसे गंभीरता से लें तथा सभी कर्मचारी बेहतर कार्य करें। वहीं उन्होंने जनसमूह से अपील की कि यदि आप जागरूक हो गए तो योजना का बेहतर लाभ मिल सकेगा। सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि योजना का लाभ तभी मिलना संभव होगा यदि सभी जननी व षिषु के जीवन के प्रति गंभीर होंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाते हुए कहा कि अब हर हाल में प्रसूता का प्रसव के बाद स्वास्थ्य केंद्र पर 48 घण्टे रूकना सुनिष्चित करें। जनसमूह ने भी आष्वासन दिया कि वे इस कार्य में गंभीरता दिखाएंगे तथा जननी को आवष्यक रूप से 48 घण्टे तक हॉस्पीटल में रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला प्रमुख मदन कौर ने ठेढ़ राजस्थानी भाषा में योजना के बारे में बताया तथा योजना के प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्ताओं से भी अपील की।
एम्बुलेंस 108 और मोबाइल यूनिट वैन मिली धोरीमन्ना को
कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, जिला कलेक्टर गौरव गोयल व सीएमएचओ डॉ. गणपतसिंह राठौड़ ने स्वास्थ्य योजनाओं में विस्तार करने का आष्वासन दिया। साथ ही इस मौके पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने घोषणा की कि धोरीमन्ना में शीघ्र ही एम्बुलेंस 108 दे दी जाएगी, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं राज्य सरकार से प्राप्त राजीव गांधी मोबाइल यूनिट वैन भी धोरीमन्ना को देने की घोषणा की गई। इसके अलावा सोनोग्राफी मषीन, अतिरिक्त बैड व एक्सरे मषीन देने की भी घोषणा की गई। इस मौके पर एक राजीव गांधी मोबाइल यूनिट वैन की चाबी सिणधरी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संजीव मितल को सौंपी। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम की सराहना की।
एमसीएचएन समारोह आज
डीआरएचएस की बैठक आज
बाडमेर। ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को दोपहर तीन बजे जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतसिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद होंगे। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। जननी षिषु सुरक्षा योजना तथा मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण योजना पर भी चर्चा की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें