पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार भिड़े
उपखंड अधिकारी ने पालिका पहुंचकर कब्जे में ली फाइलें, भाजपा पार्षदों ने प्रभारी मंत्री का पुतला फूंका
आबूरोड नगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन करने पर तहसीलदार ने संबंधित फाइलें जब्त कर ली। इस बीच कार्यालय पहुंचे पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग तहसीलदार से भिड़ गए। फाइलें लेने पर अध्यक्ष ने ईओ को तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। हंगामे के बाद उपखंड अधिकारी ने संबंधित फाइलें कब्जे में ली।
मंगलवार सुबह भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर नगरपालिका में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर तहसीलदार रघुवीर दयाल मीणा नगरपालिका पहुंचे तथा उन्होंने मामलों से संबंधित फाइलें स्टोर कीपर से तलब कर उपखंड अधिकारी को भेजने के लिए कब्जे में ले ली। इस बीच पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग वहां पहुंच गए। तहसीलदार को फाइलें ले जाते देखकर गर्ग तिलमिला गए। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि आप नगरपालिका की फाइल ले जाने वाले कौन होते हैं। अगर आपको कोई फाइल चाहिए तो पालिका को पत्र लिखें। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने पालिका कर्मचारियों को भी खरी-खोटी सुनाई।
ये लगाए आरोप
भाजपा पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका में नियमों को ताक पर रखकर बिना टेंडर व अनुमति के लाखों रुपए की खरीद की जा रही है, जिसमें डीडीटी पाउडर, 300 मरकरी लाइट, पालिका में इंटर कॉम, टेंट, फोटो स्टेट मशीन जैसे कार्य शामिल हैं। इसी के साथ वार्डों में विकास कार्यों में भी अनियमितता हुई है। इस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित पत्रावलियां ली व अपने साथ ले गए।
हादसे में दो छात्रों सहित तीन घायल
सिरोही कालंद्री थाने के सरतरा गांव में बेकाबू मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सिरोही राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार मोनाराम भी चोटिल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलोइयां निवासी रोशनी पुत्री छैलसिंह और सेवाराम पुत्र लक्ष्मण लाल रेबारी सरतरा गांव स्थित स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में चालक से बेकाबू हुई मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल लाया गया। मोटरसाइकिल पर सवार मोनाराम रेबारी भी चोटिल हो गया, वहीं चालक नारायणलाल को मामूली खरोंचें आईं।
अफीम तस्करी के आरोपी 17 तक रिमांड पर
सिरोही पालड़ी एम. पुलिस ने अफीम के दूध की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें 17 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी कमल सिंह पर हत्या सहित 10 मामले जब्त हैं, जबकि उसके साथी किशनलाल के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार पालड़ी एम. पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान कमल सिंह और किशनलाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 95 किलो अफीम का दूध और तस्करी के प्रयोग में ली जा रही कार जब्त कर ली थी। इस मामले की जांच बरलूट थाना अधिकारी देवीसिंह ढाका को सौंपी गई थी। उन्होंने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश के जिरण जिला नीमच एवं राजस्थान के चित्तौडगढ़,़ मंगलवाड़, सिरोही, बरलूट, बाड़मेर, खिवाड़ा, रानी, बागोडा, झंवर तथा डांगियावास जोधपुर में हत्या, लूट एवं अफीम, डोडापोस्त तस्करी के मामले दर्ज हैं।
मलेरिया से मौत के बाद होश में आया चिकित्सा विभाग
शिवगंज आलपा गांव निवासी युवती टीना की मलेरिया से मौत के बाद चिकित्सा विभाग की नींद टूटी। विभाग ने गांव में अन्य परिवारों के खून की जांच के लिए नमूने लेने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कौशल औहरी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे करवाया जाएगा एवं घर-घर जाकर खून के नमूने लिए जाएंगे। 18 वर्षीय टीना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी इलाज के दौरान शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल औहरी के नेतृत्व में दल ने डिग्गी नाड़ी आबादी क्षेत्र पहुंच कर सोनाराम के अन्य परिजन जो पूर्व में बुखार से पीडि़त थे, उनकी जांच की।