बुधवार, 14 सितंबर 2011

हजरत गैबनशाह के उर्स पर जुलूस के साथ निकाली चादर

हजरत गैबनशाह के उर्स पर जुलूस के साथ निकाली चादर

जालोर  हजरत शहीद गैबनशाह गाजी रहमत तुल्लाह अलैह के उर्स की शुरुआत मंगलवार को हुई। उर्स के दो दिवसीय कार्यक्रम में शाम को जुलूस निकालकर चादर की रस्म अताकी गई।

चादर जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ वन वे रोड स्थित शकुर लुहार के यहां से रवाना होकर पुराना बस स्टैंड, तिलकद्वार, सुभाष मार्केट होते हुए दरगाह शरीफ पहुंची। जहां हजरत गैबनशाह की शान ने चादर पेश की गई। इसके बाद उर्स की शुरुआत की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज ने दरगाह में नमाज अता की। साथ ही अमन चैन की दुआ मांगी। उर्स को लेकर रात को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इस मौके काफी संख्या में मोमिन भाई मौजूद थे।

कव्वाली कार्यक्रम आज : गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय उर्स के तहत बुधवार रात को कव्वाली कार्यक्रम होगा। कव्वाली कार्यक्रम में जोधपुर के पगड़ी बंध जमाल रोशन, जोधपुर के इरफान तुफैल कव्वाल व सहारनपुर (यूपी) के हाजी अकरम असलम साबरी की ओर से एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं १५ सितंबर को अलसवेरे साढ़े चार बजे गुस्ल व कुल की रस्म अता की जाएगी। इस मौके काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

दमा दम मस्त कलंदर... : शहर के स्वर्णगिरी दुर्ग स्थित शहीद ख्वाजा मीरा मलिकशाह दातार का सालाना उर्स सोमवार को शानौ शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में शरीक होने के लिए सवेरे से ही दुर्गम पहाड़ी पर मुस्लिम समाज के लोगों का आना जाना लगा रहा। मन में ख्वाजा का दीदार और हाथों में पुष्प लिए हर कोई पहाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई दिया। उर्स को लेकर शाम पांच बजे निशान की रस्म अदा की गई। उर्स के मौके रात को मौलाना पीर मोहम्मद उमरकारी लोसल (सीकर) की ओर से मिलाद शरीफ पेश की गई।

साथ ही जालोर के उलेमा द्वारा नातेपाक व नूरानी तकरीरे पेश की गई इसके बाद महफिले कव्वाली कार्यक्रम हुआ, जिसमें कव्वाल कुर्बान फरीद चिश्ती ने अल्लाह सब्र का फल देगा, आज नहीं तो कल देगा...’, सदके पंजतन रहमत...’ कव्वाली प्रस्तुति की। चिश्ती ने ‘दमा दम मस्त कलंदर...’ व ‘हाय हुसैना...’ कव्वाली की प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधे रखा। कव्वाली कार्यक्रम के दौरान कव्वाल कुर्बान फरीद ने सुफी पाक की गजलें भी पेश की। मंगलवार अलसवेरे साढ़े चार बजे कुल की रस्म अता की गई। इस दौरान दरगाह पर चादर पेश की गई। इस मौके खादीम हुसैन व सदर सैय्यद वाजिद अली समेत मीन जानीब मलिक शाह दातार दरगाह कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य समेत मुस्लिम समाज बंधु मौजूद थे।

आज चढ़ेगी कौमी एकता की चादर : गैबनशाह गाजी के उर्स के मौके अर रजा युवा कमेटी की ओर से बुधवार को चादर पेश की जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष अकरमखां मेवाती ने बताया कि यह चादर हिंदू-मुस्लिम भाइयों के सहयोग से दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। इसको लेकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस गांधी चौक स्थित दरगाह दावलशाह पीर से मंगलवार शाम को रवाना होगा। इसके बाद गांधी चौक, गणेश चौक व सदर बाजार होते हुए विरमदेव चौक स्थित गैबनशाह गाजी की दरगाह पर पहुंचेगा। जहां चादर चढ़ाई जाएगी। इस मौके काफी संख्या में लोगमौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें