बुधवार, 14 सितंबर 2011

संघर्ष समिति सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से की विंड मिल हटवाने की मांग

संघर्ष समिति सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से की विंड मिल हटवाने की मांग

पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में कनोई में चल रहा धरना 39वें दिन

 तथा जिला मुख्यालय पर छठे दिन भी रहा जारी
जैसलमेर  प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा की जैसलमेर यात्रा के दौरान मंगलवार को जिला संयुक्त विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को ज्ञापन देकर पवन ऊर्जा संयंत्रों को पर्यटन स्थलों से हटाने की मांग की। दिलीपसिंह राजावत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पवन ऊर्जा संयंत्रों को पर्यटन स्थल, कृषि भूमि एवं आबादी के निकट स्थापित नहीं किए जाने की मांग की गई। ताकि जैसलमेर के प्राकृतिक सौंदर्य, पशुपालन एवं कृषि व्यवसाय प्रभावित नहीं हो। प्रतिनिधि मंडल में उम्मेदसिंह, भंवरलाल बल्लाणी, कोजराज बोरावट, ऋषि तेजवानी, नाथूसिंह गोगली, मधुसूदन शर्मा, गणपत भार्गव, महेश वासू, लक्ष्मीनारायण खत्री, कैलाश व्यास, पदमसिंह शामिल थे। प्रभारीमंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर पर्यटन क्षेत्रों व आबादी से दूर विंडमिल लगाने की बात रखी जाएगी।

विंड मिल के विरोध में धरने जारी

जिले के पर्यटन क्षेत्रों एवं आबादी भूमि के पास लग रहे पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में दिए जा रहे धरने मंगलवार को भी जारी रहे। कनोई में ग्रामीणें द्वारा दिया जा रहा धरना 39वें दिन भी जारी रहा। वहीं जिला मुख्यालय पर जिला संयुक्त विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में दिया जा रहा धरना छठे दिन मंगलवार को जारी रहा। प्रवक्ता जुगलकिशोर बोहरा ने बताया कि मंगलवार को धरने पर पर्यटन व्यवसायी बीडी सोनी, कैलाश टोडवाल, खाभा के निवासी सज्जनसिंह, केसरसिंह, सांवल सिंह बैठे। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर इतिहासकार नंदकिशोर शर्मा एवं व्यापार मंडल के मीठालाल मोहता, व जिला पर्यटन समिति के गाजी खां उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें