वितरिका टूटी, खेतों में भरा पानी, खराब हुई फसल
हाड़ेचा निकटवर्ती गौमी व रतनपुरा की सरहद में रविवार शाम को हुई तेज बरसात से नर्मदा नहर की इसरोल वितरिका टूट गई। जिसके कारण खेतों में पानी भर गया। ऐसे में खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, मोठ और तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज पानी के कारण वितरिका इस प्रकार टूटी है मानो कभी यहां वितरिका थी ही नहीं। ग्रामीण आसु राम गोदारा व बगताराम ने बताया कि यह वितरिका टूटने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वितरिका का काम चल रहा है। जिसमें आगे निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने वितरिका में कुछ दिन पहले ही पानी शुरू करवा कर गोमी गांव के निकट पानी को रोकने के लिए नहर में कट्टे डाल दिए। जिससे पानी यहां भरता गया। रविवार शाम को हुई तेज वर्षा से वितरिका में और अधिक पानी आ गया और यह लबालब हो गई। जिसके बाद यह टूट गई।
कस्बे के निकट सोमवार अद्र्धरात्रि को खासरवी क्रॉस बांध टूटने से नेहड़ क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय सांचौर से कट गया। नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी व रविवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश का पानी लूनी नदी में भर गया। इसके बाद यह पानी जानवी की सरहद में कपूरिया बांध पहुंचा, लेकिन कपूरिया बांध टूटा होने से खासरवी क्रॉस बांध लबालब हो गया। ऐसे में फसलें खराब होने के अंदेशा होने पर क्षेत्र के अज्ञात किसानों ने सोमवार की अद्र्धरात्रि में बांध को लूनी नदी के बहाव क्षेत्र के बजाय दूसरी जगह से फोड़ दिया। खासरवी क्रॉस बांध करीब सौ मीटर तक टूटा है। जिसकी वजह से पानी खेतों में खड़ी फसलों में फैल गया। बांध टूटने के कारण खासरवी, वरणवा, विशनपुरा, सूंथडी, साकरियां, खेजडिय़ाली, मीठा खागला, सुराचंद, सुजानपुरा, मालासर, भीमगुड़ा, आरवा, वेडिय़ा, गलीफा, मेढ़ा, मरटवा, पावटा, टेंबी, टांपी, दूठवा, पादरड़ी, होथिगांव और रतौड़ा सहित दो दर्जन गांवों का उपखंड क्षेत्र से संपर्क टूट गया। इनमें से कुछ गांवों का संपर्क पहले से टूटा हुआ है। खासरवी क्रॉस बांध के टूटने की सूचना मिलने पर सांचौर तहसीलदार सिराजुद्दीन पडिय़ार, पुलिस थाना सरवाना एएसआई विरद सिंह, पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई, सांचौर प्रधान डॉ. शमशेर अली, चितलवाना प्रधान मनीषा मेघवाल, प्रेमाराम चौधरी, जोधाराम चौधरी कैलाशपुरी स्वामी और अशोक मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
चोर उठा ले गए दान पात्र और नकदी
मोदरान बोरटा गांव की बोरटा ढाणी स्थित नवप्रतिष्ठत विश्वनाथ महादेव मंदिर में रखा दान पात्र शनिवार रात चोरों ने चुरा लिया। दान पात्र में करीब ५० हजार की नगदी थी। इस नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करीब दो माह पहले ही हुई थी। ऐसे में ग्रामीण दान पात्र में करीब ५० हजार रुपए की नगदी होने का अंदाजा लगा रहे हैं। वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हंै। इसके लिए ग्रामीणों ने सोमवार व मंगलवार को पैरों के निशान देखने वाले व्यक्ति को बुलाकर मौके पर पड़े संदिग्ध पैरों के निशानों के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश की
चरली में कृषि कुआं ढहा गिरा घरेलू सामान
आहोर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में पिछले दो दिन लगातार तेज बारिश के चलते सोमवार मध्य रात्रि अचानक निकटवर्ती चरली गांव के समीप एक कृषि कुआं ढह जाने से घरेलू सामान व आभूषण उसमें गिर गए। हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद किसान परिवार ने इसकी सूचना पटवारी प्रेमसिंह को दी और दोपहर बाद पटवारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार चरली निवासी लादाराम पुत्र आईदान सुथार के कृषि कुएं पर चरली निवासी लालाराम पुत्र गणेशाराम सुथार काश्त का कार्य करता है। सोमवार रात वह अपने परिवार के साथ कुएं के समीप बने हुए मकान व बरामदे में हमेशा की तरह सोया हुआ था। अचानक देर रात कृषि कुएं में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिस पर पूरा परिवार नींद से जाग उठा। उठकर देखा तो घरेलू सामान, टीवी, मोबाइल एवं सोने-चांदी के जेवरात की अटेची कुएं में गिर चुके थे। थोड़ा बहुत सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। जिसकी सूचना मंगलवार सवेरे चरली के अशोकसिंह राजपुरोहित ने पटवारी को दी। बाद में पटवारी प्रेमसिंह दोपहर तक मौके पर पहुंचे। इससे पहले पटवारी ने सूचनाकर्ता को मोबाइल पर तहसीलदार कालूराम खौड़ को पूरी घटना की लिखित में सूचना देने को कहा। परेशान होकर पीडि़तों ने १०८ सेवा पर घटना की सूचना दी, जिस पर १०८ के कार्मिकों ने आहोर पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत करवाया। सवेरे ११ बजे आहोर पुलिस थाने के एएसआई किशनाराम विश्नोई मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर मामला राजस्व हल्का का होने से तहसीलदार को अवगत करवाने की सलाह दी। दोपहर में पटवारी ने मौका मुआयना व मौका फर्द तैयार की तथा मंगलवार दोपहर बाद पीडि़त पक्ष तहसीलदार के समक्ष पेश हुआ। चरली गांव में मंगलवार को कृषि कुआं ढहने की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी तादाद में भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
बारिश थमी, छाए रहे बादल
जालोर जिलेभर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को थम गया। दो दिन से जिलेभर में हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था। बारिश के कारण जिले की कई नदी, नाले उफान पर चले इधर, जवाई नदी में पानी की जोरदार आवक होने से मंगलवार सवेरे जालोर-बिशनगढ़ मार्ग बंद रहा। नदी में पानी का उतार होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। जिला मुख्यालय पर दो दिन से हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलावार सवेरे १० बजे धूप खिली। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही। बारिश के बाद जगह-जगह कीचड़ फैल गया। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सायला & कस्बे की जवाई नदी में सोमवार देर रात पानी आने पर उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई। जावाई नदी में आए पानी को देखने के लिए मंगलवार सवेरे प्रधान रामप्रकाश चौधरी व कार्यवाहक सरपंच मांगीलाल फोलामूथा समेत काफी संख्या में ग्रामीण सायला-वीराणा रपट पर पहुंच गए। इस दौरान प्रधान ने जवाई में पानी आने पर खुशी जताते हुए कहा कि काश्तकारों के लिए यह शुभ संकेत है।
मांडोली & पिछले दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण निकटवर्ती झाक गांव का संपर्क रामसीन व मांडोली से कट गया है। ऐसे में झाब के ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के दोनों ओर नदी की रपट नहीं होने से गांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। जब तक नदी का वेग कम नहीं होता तब तक ग्रामीणों को इंतजार के सिवाय कोई चारा नहीं है।
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा में सर्वाधिक बारिश
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक करीब साढ़े आठ इंच (२१४ एमएम) बारिश दर्ज की गई। वहीं जालोर में बीते ४८ घंटों में १०३.८ एमएम, आहोर में १०७.४ एमएम, सायला में ११६.० एमएम, जसवंतपुरा में ८७.० एमएम, रानीवाड़ा में १०६.० एमएम, सांचौर में १२७.० एमएम व भीनमाल में १५६.० एमएम बारिश दर्ज की गई है।
हाड़ेचा निकटवर्ती गौमी व रतनपुरा की सरहद में रविवार शाम को हुई तेज बरसात से नर्मदा नहर की इसरोल वितरिका टूट गई। जिसके कारण खेतों में पानी भर गया। ऐसे में खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, मोठ और तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज पानी के कारण वितरिका इस प्रकार टूटी है मानो कभी यहां वितरिका थी ही नहीं। ग्रामीण आसु राम गोदारा व बगताराम ने बताया कि यह वितरिका टूटने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वितरिका का काम चल रहा है। जिसमें आगे निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने वितरिका में कुछ दिन पहले ही पानी शुरू करवा कर गोमी गांव के निकट पानी को रोकने के लिए नहर में कट्टे डाल दिए। जिससे पानी यहां भरता गया। रविवार शाम को हुई तेज वर्षा से वितरिका में और अधिक पानी आ गया और यह लबालब हो गई। जिसके बाद यह टूट गई।
कस्बे के निकट सोमवार अद्र्धरात्रि को खासरवी क्रॉस बांध टूटने से नेहड़ क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय सांचौर से कट गया। नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी व रविवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश का पानी लूनी नदी में भर गया। इसके बाद यह पानी जानवी की सरहद में कपूरिया बांध पहुंचा, लेकिन कपूरिया बांध टूटा होने से खासरवी क्रॉस बांध लबालब हो गया। ऐसे में फसलें खराब होने के अंदेशा होने पर क्षेत्र के अज्ञात किसानों ने सोमवार की अद्र्धरात्रि में बांध को लूनी नदी के बहाव क्षेत्र के बजाय दूसरी जगह से फोड़ दिया। खासरवी क्रॉस बांध करीब सौ मीटर तक टूटा है। जिसकी वजह से पानी खेतों में खड़ी फसलों में फैल गया। बांध टूटने के कारण खासरवी, वरणवा, विशनपुरा, सूंथडी, साकरियां, खेजडिय़ाली, मीठा खागला, सुराचंद, सुजानपुरा, मालासर, भीमगुड़ा, आरवा, वेडिय़ा, गलीफा, मेढ़ा, मरटवा, पावटा, टेंबी, टांपी, दूठवा, पादरड़ी, होथिगांव और रतौड़ा सहित दो दर्जन गांवों का उपखंड क्षेत्र से संपर्क टूट गया। इनमें से कुछ गांवों का संपर्क पहले से टूटा हुआ है। खासरवी क्रॉस बांध के टूटने की सूचना मिलने पर सांचौर तहसीलदार सिराजुद्दीन पडिय़ार, पुलिस थाना सरवाना एएसआई विरद सिंह, पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई, सांचौर प्रधान डॉ. शमशेर अली, चितलवाना प्रधान मनीषा मेघवाल, प्रेमाराम चौधरी, जोधाराम चौधरी कैलाशपुरी स्वामी और अशोक मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
चोर उठा ले गए दान पात्र और नकदी
मोदरान बोरटा गांव की बोरटा ढाणी स्थित नवप्रतिष्ठत विश्वनाथ महादेव मंदिर में रखा दान पात्र शनिवार रात चोरों ने चुरा लिया। दान पात्र में करीब ५० हजार की नगदी थी। इस नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करीब दो माह पहले ही हुई थी। ऐसे में ग्रामीण दान पात्र में करीब ५० हजार रुपए की नगदी होने का अंदाजा लगा रहे हैं। वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हंै। इसके लिए ग्रामीणों ने सोमवार व मंगलवार को पैरों के निशान देखने वाले व्यक्ति को बुलाकर मौके पर पड़े संदिग्ध पैरों के निशानों के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश की
चरली में कृषि कुआं ढहा गिरा घरेलू सामान
आहोर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में पिछले दो दिन लगातार तेज बारिश के चलते सोमवार मध्य रात्रि अचानक निकटवर्ती चरली गांव के समीप एक कृषि कुआं ढह जाने से घरेलू सामान व आभूषण उसमें गिर गए। हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद किसान परिवार ने इसकी सूचना पटवारी प्रेमसिंह को दी और दोपहर बाद पटवारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार चरली निवासी लादाराम पुत्र आईदान सुथार के कृषि कुएं पर चरली निवासी लालाराम पुत्र गणेशाराम सुथार काश्त का कार्य करता है। सोमवार रात वह अपने परिवार के साथ कुएं के समीप बने हुए मकान व बरामदे में हमेशा की तरह सोया हुआ था। अचानक देर रात कृषि कुएं में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिस पर पूरा परिवार नींद से जाग उठा। उठकर देखा तो घरेलू सामान, टीवी, मोबाइल एवं सोने-चांदी के जेवरात की अटेची कुएं में गिर चुके थे। थोड़ा बहुत सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। जिसकी सूचना मंगलवार सवेरे चरली के अशोकसिंह राजपुरोहित ने पटवारी को दी। बाद में पटवारी प्रेमसिंह दोपहर तक मौके पर पहुंचे। इससे पहले पटवारी ने सूचनाकर्ता को मोबाइल पर तहसीलदार कालूराम खौड़ को पूरी घटना की लिखित में सूचना देने को कहा। परेशान होकर पीडि़तों ने १०८ सेवा पर घटना की सूचना दी, जिस पर १०८ के कार्मिकों ने आहोर पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत करवाया। सवेरे ११ बजे आहोर पुलिस थाने के एएसआई किशनाराम विश्नोई मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर मामला राजस्व हल्का का होने से तहसीलदार को अवगत करवाने की सलाह दी। दोपहर में पटवारी ने मौका मुआयना व मौका फर्द तैयार की तथा मंगलवार दोपहर बाद पीडि़त पक्ष तहसीलदार के समक्ष पेश हुआ। चरली गांव में मंगलवार को कृषि कुआं ढहने की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी तादाद में भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
बारिश थमी, छाए रहे बादल
जालोर जिलेभर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को थम गया। दो दिन से जिलेभर में हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था। बारिश के कारण जिले की कई नदी, नाले उफान पर चले इधर, जवाई नदी में पानी की जोरदार आवक होने से मंगलवार सवेरे जालोर-बिशनगढ़ मार्ग बंद रहा। नदी में पानी का उतार होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। जिला मुख्यालय पर दो दिन से हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलावार सवेरे १० बजे धूप खिली। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही। बारिश के बाद जगह-जगह कीचड़ फैल गया। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सायला & कस्बे की जवाई नदी में सोमवार देर रात पानी आने पर उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई। जावाई नदी में आए पानी को देखने के लिए मंगलवार सवेरे प्रधान रामप्रकाश चौधरी व कार्यवाहक सरपंच मांगीलाल फोलामूथा समेत काफी संख्या में ग्रामीण सायला-वीराणा रपट पर पहुंच गए। इस दौरान प्रधान ने जवाई में पानी आने पर खुशी जताते हुए कहा कि काश्तकारों के लिए यह शुभ संकेत है।
मांडोली & पिछले दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण निकटवर्ती झाक गांव का संपर्क रामसीन व मांडोली से कट गया है। ऐसे में झाब के ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के दोनों ओर नदी की रपट नहीं होने से गांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। जब तक नदी का वेग कम नहीं होता तब तक ग्रामीणों को इंतजार के सिवाय कोई चारा नहीं है।
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा में सर्वाधिक बारिश
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक करीब साढ़े आठ इंच (२१४ एमएम) बारिश दर्ज की गई। वहीं जालोर में बीते ४८ घंटों में १०३.८ एमएम, आहोर में १०७.४ एमएम, सायला में ११६.० एमएम, जसवंतपुरा में ८७.० एमएम, रानीवाड़ा में १०६.० एमएम, सांचौर में १२७.० एमएम व भीनमाल में १५६.० एमएम बारिश दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें