बुधवार, 14 सितंबर 2011

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार......मोदी और राहुल के बीच होगा मुकाबला!

मोदी और राहुल के बीच होगा मुकाबला!

वाशिंगटन। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बहस एक बार फिर तेज हो गई है। गुजरात दंगों के मामले में नरेन्द्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से कथित तौर पर क्लीन चिट मिलने के बाद उनको भाजपा में प्रधानमंत्री पद का तगड़ा दावेदार बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

अमरीकी संसद की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांंधी के मुकाबला हो सकता है। दोनों प्रधानमंत्री पद के तगड़े दावेदार हैं। अमरीकी कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट में हालांकि यह साफतौर पर नहीं कहा गया है कि राहुल गांधी और मोदी के बीच सीधा मुकाबला होगा। फेडरेशन ऑफ अमरीकन साइंटिस्ट की ओर से 1 सितंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में राहुल गांधी युवा नेतृत्व के रूप में उभरे थे। कईयों का मानना है कि 2014 के चुनाव में वह प्रधानमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें