जालोर में आठ बच्चो सहित नौ जने डूबे
जालोर राजस्थान के जालोर जिले में मंदावला के समीप जवाई बांध के समीप पानी से भरे गड्डो में नौ बच्चो के डूबने से मौत हो गयी जालोर पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर के पास नदी में नहाने गए नौ बच्चे डूब गए ,बच्चो को डूबते देख नथाराम उन्हें बचने नदी में उतर गया एक १० वर्षीय बच्चे को बचा कर ले आया दुबारा वह उतरा तो खुद भी डूब गया यह बच्चे नहाने के लिए नदी में उतारे थे .मरने वालो में कसाना के चार बच्चे महेंद्र सिंह १० वर्ष,तन सिंह १३साल ,चिमना १० साल नथाराम ४५ साल तथा बगौडा के पञ्च बच्चे रामराम १३ साल नैना राम १६ साल सांवला राम १५ साल रमेश भील १३ साल तथा लेहराराम भील १४ साल की डूबने से मौत हो गयी .प्रशासन के आला अधिकारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्सक ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके पर हें दो बच्चो के शव निकले गए हें शेष के शव निकालने के लिए अभियान चल रहा हें .इस दुखद हादसे के बाद जालोर के लोग सदमे में आ गए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें