बुधवार, 14 सितंबर 2011

भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक!

भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक!
नई दिल्ली। चीन अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले महीने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा लांघ कर भारतीय सीमा में घुसे दो हेलीकॉप्टरों ने कई बंकर तबाह कर दिए। हालांकि अभी तक इन बंकरों का इस्तेमाल नहीं हुआ था। 25 अगस्त को चुमुर इलाके में घुसे इन हेलीकॉप्टरों में आठ चीनी सैनिक सवार थे। चीनी हेलीकॉप्टर बंकरों को तबाह करने के बाद वापस लौट गए। हालांकि सेना ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। उत्तरी कमाण्ड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

लेह प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक चुुमुर इलाके में तैनात आईटीबीपी ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी लेकिन स्थानीय प्रशासन को अंधेरे में रखा था। लेह के डिप्टी कमिश्नर टी.आंग्चुक ने बताया कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। घटना की जांच के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और न्योमा के स्टेशन हाउस अधिकारी को मौका का दौरा करने और रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। लेह प्रशासन को घटना की जानकारी 9 सितंबर को मिली थी। एसडीएम को 11 सितंबर को तथ्यों की जांच के लिए रवाना किया गया। एसडीएम और एसएचओ की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें