दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट के मामले में हावड़ा के बगनान से सैयद अफजल ताहिर नाम का एक आदमी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस आदमी को कई घाव हैं, जो ब्लास्ट से हुए घाव जैसे लगते हैं। गिरफ्तार शख्स का चेहरा एनआईए (नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से जारी स्केच से मिलता है।
सूत्रों के मुताबिक अफजल बगनान के हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर को जब आया तो उसके चेहरे, पैर और बाईं हथेली पर घाव थे। बगनान हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘ उसका बायां हाथ एक पट्टी के सहारे था और सिर खून से तर बैंडेज में लिपटा हुआ था। ’ अफजल ने अपने हाथ में बेहद दर्द की बात कह कर डॉक्टर से दवा मांगी।
हॉस्पिटल अथॉरिटीज़ ने जब उसका नाम और पता पूछा तो पहले उसने बताने से इनकार कर दिया। बाद में उसने जो कुछ बताया, वह खुद ही असंगत था, इस वजह से डॉक्टरों को उस पर शक हुआ। डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस बुला ली और पूछताछ के दौरान पुलिस को उसकी बात कई जगह अंतर्विरोधी लगी।
एक इन्वेस्टिगेटर ने बताया, ‘ वह खुद को पागल दिखा रहा है। हर 5 मिनट में वह अपना बयान बदल देता है। ’आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके हावड़ा कोर्ट में पेश किया। उससे और पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उसकी मातृभाषा उर्दू है लेकिन वह हिंदी, नेपाली और अंग्रेजी भी अच्छी तरह से जानता है। उसके पास से कोई डॉक्यूमेंट या सामान नहीं मिला है। पुलिस ने दावा किया है कि वह नेपाल के बांके जिले का रहने वाला है। नेपाल का यह जिला उत्तर प्रदेश से लगता है। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि उसके घाव की असली वजह क्या है और वह बगनान कैसे पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें