ट्रोले ने होमगार्ड के जवान को कुचला
दुर्घटना के बाद एसडीएम व विधायक मौके पर पहुंचे।
बालोतरा शहर के नाहटा हॉस्पिटल के आगे एक ट्रोला ने साइकिल से जा रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। ट्रोला चालक भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम ओ.पी. विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे नाहटा अस्पताल के आगे मदनलाल (52)पुत्र शिवलाल प्रजापत निवासी बालोतरा साइकिल पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एसडीएम ओ.पी.विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग सड़क पर एकत्रित हो गए। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
करंट से युवक की मौत
हीरा की ढाणी त्न गिड़ा थानांतर्गत जाखड़ा गांव में बिजली के पोल से करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पन्ना राम पुत्र आसूराम शर्मा निवासी जाखड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई भंवरलाल दोपहर में बारिश के घर के पास लगे बिजली के पोल के समीप से गुजर रहा था। पोल के पास करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए बालोतरा स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
हीरा की ढाणी त्न गिड़ा थानांतर्गत जाखड़ा गांव में बिजली के पोल से करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पन्ना राम पुत्र आसूराम शर्मा निवासी जाखड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई भंवरलाल दोपहर में बारिश के घर के पास लगे बिजली के पोल के समीप से गुजर रहा था। पोल के पास करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए बालोतरा स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें