बुधवार, 14 सितंबर 2011

मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण.....मंत्री के आते थे फोन

मंत्री के आते थे फोन

जोधपुर मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण में एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझी है। हिरासत में लिए गए तीन जनों से पूछताछ के आधार पर हत्या की वारदात से आशंकित पुलिस झांसी में भंवरी देवी को तलाश रही है।

इसी बीच भंवरी के पति अमरचन्द ने मंगलवार को  कहा कि उसकी पत्नी की लम्बे समय से बड़े नेताओं से जान-पहचान है और राज्य के एक केबिनेट मंत्री के उसकी पत्नी के मोबाइल पर अक्सर फोन आया करते थे। इससे वह परेशान था और उन्होंने इस पर एतराज जताया तो मंत्री ने उसे शराबी कह कर फटकार दिया। अमरचन्द ने पुलिस को पत्र सौंपकर सुरक्षा मांगी है। उधर, जोधपुर रेंज के आईजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि अमरचन्द ने पुलिस को भंवरी के पास पुलिस के फोन आने की कोई जानकारी नहीं दी है।

मिश्रा के अनुसार भंवरीदेवी के अपहरण के मामले में सीकर व चूरू से दो तथा एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है। सीकर से पकड़ा गया युवक झांसी का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है कि अपहरण के बाद रूपए लेकर एएनएम की हत्या कर दी गई है।

नहीं होगा पोलीग्राफ परीक्षण


दूसरी ओर इस मामले में बिलाड़ा के सिविल न्यायालय ने रिमांड पर चल रहे आरोपी सोहन लाल का पोलीग्राफ परीक्षण करवाने का पुलिस का आवेदन खारिज कर दिया।

कार में अपहरण

पुलिस के अनुसार तिलवासनी निवासी सोहनलाल विश्नोई के बुलाने पर बोरून्दा से बिलाड़ा पहुंचने के बाद एएनएम का स्थानीय गुर्गो की मदद से अपहरण किया गया। वहां से उसे संभवत: कार से उत्तर प्रदेश ले जाया गया। इस कार का अभी पता नहीं चला है। एएनएम की कॉल डिटेल के आधार पर सीकर, चूरू व स्थानीय युवकों को हिरासत में लिया गया। सीकर के युवक ने 90 हजार रूपए की सुपारी लेकर एएनएम की झांसी में हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन उसे यह जिम्मा किसने दिया तथा कौन-कौन व्यक्ति इसमें शçामल है, यह पता नहीं लगा। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन कडियां नहीं जुड़ने से जांच आगे नहीं बढ़ रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें