बुधवार, 14 सितंबर 2011

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार......मोदी और राहुल के बीच होगा मुकाबला!

मोदी और राहुल के बीच होगा मुकाबला!

वाशिंगटन। 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बहस एक बार फिर तेज हो गई है। गुजरात दंगों के मामले में नरेन्द्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से कथित तौर पर क्लीन चिट मिलने के बाद उनको भाजपा में प्रधानमंत्री पद का तगड़ा दावेदार बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

अमरीकी संसद की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांंधी के मुकाबला हो सकता है। दोनों प्रधानमंत्री पद के तगड़े दावेदार हैं। अमरीकी कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस की रिपोर्ट में हालांकि यह साफतौर पर नहीं कहा गया है कि राहुल गांधी और मोदी के बीच सीधा मुकाबला होगा। फेडरेशन ऑफ अमरीकन साइंटिस्ट की ओर से 1 सितंबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में राहुल गांधी युवा नेतृत्व के रूप में उभरे थे। कईयों का मानना है कि 2014 के चुनाव में वह प्रधानमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।

भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक!

भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक!
नई दिल्ली। चीन अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले महीने जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा लांघ कर भारतीय सीमा में घुसे दो हेलीकॉप्टरों ने कई बंकर तबाह कर दिए। हालांकि अभी तक इन बंकरों का इस्तेमाल नहीं हुआ था। 25 अगस्त को चुमुर इलाके में घुसे इन हेलीकॉप्टरों में आठ चीनी सैनिक सवार थे। चीनी हेलीकॉप्टर बंकरों को तबाह करने के बाद वापस लौट गए। हालांकि सेना ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। उत्तरी कमाण्ड के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

लेह प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक चुुमुर इलाके में तैनात आईटीबीपी ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी लेकिन स्थानीय प्रशासन को अंधेरे में रखा था। लेह के डिप्टी कमिश्नर टी.आंग्चुक ने बताया कि उन्होंने घटना की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। घटना की जांच के लिए सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और न्योमा के स्टेशन हाउस अधिकारी को मौका का दौरा करने और रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। लेह प्रशासन को घटना की जानकारी 9 सितंबर को मिली थी। एसडीएम को 11 सितंबर को तथ्यों की जांच के लिए रवाना किया गया। एसडीएम और एसएचओ की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

ट्रोले ने होमगार्ड के जवान को कुचला




ट्रोले ने होमगार्ड के जवान को कुचला

दुर्घटना के बाद एसडीएम व विधायक मौके पर पहुंचे।


बालोतरा शहर के नाहटा हॉस्पिटल के आगे एक ट्रोला ने साइकिल से जा रहे होमगार्ड के जवान को कुचल दिया। ट्रोला चालक भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम ओ.पी. विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे नाहटा अस्पताल के आगे मदनलाल (52)पुत्र शिवलाल प्रजापत निवासी बालोतरा साइकिल पर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक भागने लगा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एसडीएम ओ.पी.विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत मौके पर पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग सड़क पर एकत्रित हो गए। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।


करंट से युवक की मौत

हीरा की ढाणी त्न गिड़ा थानांतर्गत जाखड़ा गांव में बिजली के पोल से करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पन्ना राम पुत्र आसूराम शर्मा निवासी जाखड़ा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका 25 वर्षीय भाई भंवरलाल दोपहर में बारिश के घर के पास लगे बिजली के पोल के समीप से गुजर रहा था। पोल के पास करंट की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए बालोतरा स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण.....मंत्री के आते थे फोन

मंत्री के आते थे फोन

जोधपुर मंत्री-विधायक चर्चित सीडी प्रकरण में एएनएम भंवरी देवी के अपहरण की गुत्थी 13 दिन बाद भी नहीं सुलझी है। हिरासत में लिए गए तीन जनों से पूछताछ के आधार पर हत्या की वारदात से आशंकित पुलिस झांसी में भंवरी देवी को तलाश रही है।

इसी बीच भंवरी के पति अमरचन्द ने मंगलवार को  कहा कि उसकी पत्नी की लम्बे समय से बड़े नेताओं से जान-पहचान है और राज्य के एक केबिनेट मंत्री के उसकी पत्नी के मोबाइल पर अक्सर फोन आया करते थे। इससे वह परेशान था और उन्होंने इस पर एतराज जताया तो मंत्री ने उसे शराबी कह कर फटकार दिया। अमरचन्द ने पुलिस को पत्र सौंपकर सुरक्षा मांगी है। उधर, जोधपुर रेंज के आईजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि अमरचन्द ने पुलिस को भंवरी के पास पुलिस के फोन आने की कोई जानकारी नहीं दी है।

मिश्रा के अनुसार भंवरीदेवी के अपहरण के मामले में सीकर व चूरू से दो तथा एक स्थानीय युवक को हिरासत में लिया है। सीकर से पकड़ा गया युवक झांसी का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को आशंका है कि अपहरण के बाद रूपए लेकर एएनएम की हत्या कर दी गई है।

नहीं होगा पोलीग्राफ परीक्षण


दूसरी ओर इस मामले में बिलाड़ा के सिविल न्यायालय ने रिमांड पर चल रहे आरोपी सोहन लाल का पोलीग्राफ परीक्षण करवाने का पुलिस का आवेदन खारिज कर दिया।

कार में अपहरण

पुलिस के अनुसार तिलवासनी निवासी सोहनलाल विश्नोई के बुलाने पर बोरून्दा से बिलाड़ा पहुंचने के बाद एएनएम का स्थानीय गुर्गो की मदद से अपहरण किया गया। वहां से उसे संभवत: कार से उत्तर प्रदेश ले जाया गया। इस कार का अभी पता नहीं चला है। एएनएम की कॉल डिटेल के आधार पर सीकर, चूरू व स्थानीय युवकों को हिरासत में लिया गया। सीकर के युवक ने 90 हजार रूपए की सुपारी लेकर एएनएम की झांसी में हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन उसे यह जिम्मा किसने दिया तथा कौन-कौन व्यक्ति इसमें शçामल है, यह पता नहीं लगा। पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन कडियां नहीं जुड़ने से जांच आगे नहीं बढ़ रही।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ...

पालिका अध्यक्ष और तहसीलदार भिड़े

उपखंड अधिकारी ने पालिका पहुंचकर कब्जे में ली फाइलें, भाजपा पार्षदों ने प्रभारी मंत्री का पुतला फूंका



आबूरोड नगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को भाजपा पार्षदों के प्रदर्शन करने पर तहसीलदार ने संबंधित फाइलें जब्त कर ली। इस बीच कार्यालय पहुंचे पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग तहसीलदार से भिड़ गए। फाइलें लेने पर अध्यक्ष ने ईओ को तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। हंगामे के बाद उपखंड अधिकारी ने संबंधित फाइलें कब्जे में ली।

मंगलवार सुबह भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर नगरपालिका में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर तहसीलदार रघुवीर दयाल मीणा नगरपालिका पहुंचे तथा उन्होंने मामलों से संबंधित फाइलें स्टोर कीपर से तलब कर उपखंड अधिकारी को भेजने के लिए कब्जे में ले ली। इस बीच पालिका अध्यक्ष अश्विन गर्ग वहां पहुंच गए। तहसीलदार को फाइलें ले जाते देखकर गर्ग तिलमिला गए। उन्होंने तहसीलदार से कहा कि आप नगरपालिका की फाइल ले जाने वाले कौन होते हैं। अगर आपको कोई फाइल चाहिए तो पालिका को पत्र लिखें। इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने पालिका कर्मचारियों को भी खरी-खोटी सुनाई।
ये लगाए आरोप

भाजपा पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका में नियमों को ताक पर रखकर बिना टेंडर व अनुमति के लाखों रुपए की खरीद की जा रही है, जिसमें डीडीटी पाउडर, 300 मरकरी लाइट, पालिका में इंटर कॉम, टेंट, फोटो स्टेट मशीन जैसे कार्य शामिल हैं। इसी के साथ वार्डों में विकास कार्यों में भी अनियमितता हुई है। इस पर उपखंड अधिकारी ने संबंधित पत्रावलियां ली व अपने साथ ले गए।

हादसे में दो छात्रों सहित तीन घायल

सिरोही कालंद्री थाने के सरतरा गांव में बेकाबू मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सिरोही राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार मोनाराम भी चोटिल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिलोइयां निवासी रोशनी पुत्री छैलसिंह और सेवाराम पुत्र लक्ष्मण लाल रेबारी सरतरा गांव स्थित स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में चालक से बेकाबू हुई मोटरसाइकिल फिसलने से दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिरोही अस्पताल लाया गया। मोटरसाइकिल पर सवार मोनाराम रेबारी भी चोटिल हो गया, वहीं चालक नारायणलाल को मामूली खरोंचें आईं।

अफीम तस्करी के आरोपी 17 तक रिमांड पर

सिरोही पालड़ी एम. पुलिस ने अफीम के दूध की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें 17 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। मादक पदार्थ की तस्करी के आरोपी कमल सिंह पर हत्या सहित 10 मामले जब्त हैं, जबकि उसके साथी किशनलाल के खिलाफ आम्र्स एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार पालड़ी एम. पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी के दौरान कमल सिंह और किशनलाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 95 किलो अफीम का दूध और तस्करी के प्रयोग में ली जा रही कार जब्त कर ली थी। इस मामले की जांच बरलूट थाना अधिकारी देवीसिंह ढाका को सौंपी गई थी। उन्होंने दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश के जिरण जिला नीमच एवं राजस्थान के चित्तौडगढ़,़ मंगलवाड़, सिरोही, बरलूट, बाड़मेर, खिवाड़ा, रानी, बागोडा, झंवर तथा डांगियावास जोधपुर में हत्या, लूट एवं अफीम, डोडापोस्त तस्करी के मामले दर्ज हैं।

मलेरिया से मौत के बाद होश में आया चिकित्सा विभाग

शिवगंज आलपा गांव निवासी युवती टीना की मलेरिया से मौत के बाद चिकित्सा विभाग की नींद टूटी। विभाग ने गांव में अन्य परिवारों के खून की जांच के लिए नमूने लेने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. कौशल औहरी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में सर्वे करवाया जाएगा एवं घर-घर जाकर खून के नमूने लिए जाएंगे। 18 वर्षीय टीना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी इलाज के दौरान शनिवार को मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशल औहरी के नेतृत्व में दल ने डिग्गी नाड़ी आबादी क्षेत्र पहुंच कर सोनाराम के अन्य परिजन जो पूर्व में बुखार से पीडि़त थे, उनकी जांच की।

हजरत गैबनशाह के उर्स पर जुलूस के साथ निकाली चादर

हजरत गैबनशाह के उर्स पर जुलूस के साथ निकाली चादर

जालोर  हजरत शहीद गैबनशाह गाजी रहमत तुल्लाह अलैह के उर्स की शुरुआत मंगलवार को हुई। उर्स के दो दिवसीय कार्यक्रम में शाम को जुलूस निकालकर चादर की रस्म अताकी गई।

चादर जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ वन वे रोड स्थित शकुर लुहार के यहां से रवाना होकर पुराना बस स्टैंड, तिलकद्वार, सुभाष मार्केट होते हुए दरगाह शरीफ पहुंची। जहां हजरत गैबनशाह की शान ने चादर पेश की गई। इसके बाद उर्स की शुरुआत की गई। इस दौरान मुस्लिम समाज ने दरगाह में नमाज अता की। साथ ही अमन चैन की दुआ मांगी। उर्स को लेकर रात को मिलाद शरीफ का कार्यक्रम हुआ। इस मौके काफी संख्या में मोमिन भाई मौजूद थे।

कव्वाली कार्यक्रम आज : गैबनशाह गाजी के दो दिवसीय उर्स के तहत बुधवार रात को कव्वाली कार्यक्रम होगा। कव्वाली कार्यक्रम में जोधपुर के पगड़ी बंध जमाल रोशन, जोधपुर के इरफान तुफैल कव्वाल व सहारनपुर (यूपी) के हाजी अकरम असलम साबरी की ओर से एक से बढ़कर एक कव्वालियों की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं १५ सितंबर को अलसवेरे साढ़े चार बजे गुस्ल व कुल की रस्म अता की जाएगी। इस मौके काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

दमा दम मस्त कलंदर... : शहर के स्वर्णगिरी दुर्ग स्थित शहीद ख्वाजा मीरा मलिकशाह दातार का सालाना उर्स सोमवार को शानौ शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में शरीक होने के लिए सवेरे से ही दुर्गम पहाड़ी पर मुस्लिम समाज के लोगों का आना जाना लगा रहा। मन में ख्वाजा का दीदार और हाथों में पुष्प लिए हर कोई पहाड़ी पर चढ़ता हुआ दिखाई दिया। उर्स को लेकर शाम पांच बजे निशान की रस्म अदा की गई। उर्स के मौके रात को मौलाना पीर मोहम्मद उमरकारी लोसल (सीकर) की ओर से मिलाद शरीफ पेश की गई।

साथ ही जालोर के उलेमा द्वारा नातेपाक व नूरानी तकरीरे पेश की गई इसके बाद महफिले कव्वाली कार्यक्रम हुआ, जिसमें कव्वाल कुर्बान फरीद चिश्ती ने अल्लाह सब्र का फल देगा, आज नहीं तो कल देगा...’, सदके पंजतन रहमत...’ कव्वाली प्रस्तुति की। चिश्ती ने ‘दमा दम मस्त कलंदर...’ व ‘हाय हुसैना...’ कव्वाली की प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधे रखा। कव्वाली कार्यक्रम के दौरान कव्वाल कुर्बान फरीद ने सुफी पाक की गजलें भी पेश की। मंगलवार अलसवेरे साढ़े चार बजे कुल की रस्म अता की गई। इस दौरान दरगाह पर चादर पेश की गई। इस मौके खादीम हुसैन व सदर सैय्यद वाजिद अली समेत मीन जानीब मलिक शाह दातार दरगाह कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य समेत मुस्लिम समाज बंधु मौजूद थे।

आज चढ़ेगी कौमी एकता की चादर : गैबनशाह गाजी के उर्स के मौके अर रजा युवा कमेटी की ओर से बुधवार को चादर पेश की जाएगी। कमेटी के अध्यक्ष अकरमखां मेवाती ने बताया कि यह चादर हिंदू-मुस्लिम भाइयों के सहयोग से दरगाह पर चढ़ाई जाएगी। इसको लेकर शहर के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस गांधी चौक स्थित दरगाह दावलशाह पीर से मंगलवार शाम को रवाना होगा। इसके बाद गांधी चौक, गणेश चौक व सदर बाजार होते हुए विरमदेव चौक स्थित गैबनशाह गाजी की दरगाह पर पहुंचेगा। जहां चादर चढ़ाई जाएगी। इस मौके काफी संख्या में लोगमौजूद रहेंगे।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे ....बुधवार, १४ सितंबर २०११ १३ आश्विन कृष्ण पक्ष 2, 2068

वितरिका टूटी, खेतों में भरा पानी, खराब हुई फसल

हाड़ेचा निकटवर्ती गौमी व रतनपुरा की सरहद में रविवार शाम को हुई तेज बरसात से नर्मदा नहर की इसरोल वितरिका टूट गई। जिसके कारण खेतों में पानी भर गया। ऐसे में खेतों में खड़ी बाजरा, मूंग, मोठ और तिल की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज पानी के कारण वितरिका इस प्रकार टूटी है मानो कभी यहां वितरिका थी ही नहीं। ग्रामीण आसु राम गोदारा व बगताराम ने बताया कि यह वितरिका टूटने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वितरिका का काम चल रहा है। जिसमें आगे निर्माण करने के लिए ठेकेदार ने वितरिका में कुछ दिन पहले ही पानी शुरू करवा कर गोमी गांव के निकट पानी को रोकने के लिए नहर में कट्टे डाल दिए। जिससे पानी यहां भरता गया। रविवार शाम को हुई तेज वर्षा से वितरिका में और अधिक पानी आ गया और यह लबालब हो गई। जिसके बाद यह टूट गई।
कस्बे के निकट सोमवार अद्र्धरात्रि को खासरवी क्रॉस बांध टूटने से नेहड़ क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का संपर्क उपखंड मुख्यालय सांचौर से कट गया। नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी व रविवार की शाम को हुई मूसलाधार बारिश का पानी लूनी नदी में भर गया। इसके बाद यह पानी जानवी की सरहद में कपूरिया बांध पहुंचा, लेकिन कपूरिया बांध टूटा होने से खासरवी क्रॉस बांध लबालब हो गया। ऐसे में फसलें खराब होने के अंदेशा होने पर क्षेत्र के अज्ञात किसानों ने सोमवार की अद्र्धरात्रि में बांध को लूनी नदी के बहाव क्षेत्र के बजाय दूसरी जगह से फोड़ दिया। खासरवी क्रॉस बांध करीब सौ मीटर तक टूटा है। जिसकी वजह से पानी खेतों में खड़ी फसलों में फैल गया। बांध टूटने के कारण खासरवी, वरणवा, विशनपुरा, सूंथडी, साकरियां, खेजडिय़ाली, मीठा खागला, सुराचंद, सुजानपुरा, मालासर, भीमगुड़ा, आरवा, वेडिय़ा, गलीफा, मेढ़ा, मरटवा, पावटा, टेंबी, टांपी, दूठवा, पादरड़ी, होथिगांव और रतौड़ा सहित दो दर्जन गांवों का उपखंड क्षेत्र से संपर्क टूट गया। इनमें से कुछ गांवों का संपर्क पहले से टूटा हुआ है। खासरवी क्रॉस बांध के टूटने की सूचना मिलने पर सांचौर तहसीलदार सिराजुद्दीन पडिय़ार, पुलिस थाना सरवाना एएसआई विरद सिंह, पूर्व प्रधान सुखराम विश्नोई, सांचौर प्रधान डॉ. शमशेर अली, चितलवाना प्रधान मनीषा मेघवाल, प्रेमाराम चौधरी, जोधाराम चौधरी कैलाशपुरी स्वामी और अशोक मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

चोर उठा ले गए दान पात्र और नकदी

मोदरान बोरटा गांव की बोरटा ढाणी स्थित नवप्रतिष्ठत विश्वनाथ महादेव मंदिर में रखा दान पात्र शनिवार रात चोरों ने चुरा लिया। दान पात्र में करीब ५० हजार की नगदी थी। इस नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करीब दो माह पहले ही हुई थी। ऐसे में ग्रामीण दान पात्र में करीब ५० हजार रुपए की नगदी होने का अंदाजा लगा रहे हैं। वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही चोरों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हंै। इसके लिए ग्रामीणों ने सोमवार व मंगलवार को पैरों के निशान देखने वाले व्यक्ति को बुलाकर मौके पर पड़े संदिग्ध पैरों के निशानों के आधार पर चोर का पता लगाने की कोशिश की


चरली में कृषि कुआं ढहा गिरा घरेलू सामान


आहोर कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में पिछले दो दिन लगातार तेज बारिश के चलते सोमवार मध्य रात्रि अचानक निकटवर्ती चरली गांव के समीप एक कृषि कुआं ढह जाने से घरेलू सामान व आभूषण उसमें गिर गए। हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना के बाद किसान परिवार ने इसकी सूचना पटवारी प्रेमसिंह को दी और दोपहर बाद पटवारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार चरली निवासी लादाराम पुत्र आईदान सुथार के कृषि कुएं पर चरली निवासी लालाराम पुत्र गणेशाराम सुथार काश्त का कार्य करता है। सोमवार रात वह अपने परिवार के साथ कुएं के समीप बने हुए मकान व बरामदे में हमेशा की तरह सोया हुआ था। अचानक देर रात कृषि कुएं में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिस पर पूरा परिवार नींद से जाग उठा। उठकर देखा तो घरेलू सामान, टीवी, मोबाइल एवं सोने-चांदी के जेवरात की अटेची कुएं में गिर चुके थे। थोड़ा बहुत सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। जिसकी सूचना मंगलवार सवेरे चरली के अशोकसिंह राजपुरोहित ने पटवारी को दी। बाद में पटवारी प्रेमसिंह दोपहर तक मौके पर पहुंचे। इससे पहले पटवारी ने सूचनाकर्ता को मोबाइल पर तहसीलदार कालूराम खौड़ को पूरी घटना की लिखित में सूचना देने को कहा। परेशान होकर पीडि़तों ने १०८ सेवा पर घटना की सूचना दी, जिस पर १०८ के कार्मिकों ने आहोर पुलिस को सूचना देकर घटना से अवगत करवाया। सवेरे ११ बजे आहोर पुलिस थाने के एएसआई किशनाराम विश्नोई मय पुलिस दल ने मौका मुआयना कर मामला राजस्व हल्का का होने से तहसीलदार को अवगत करवाने की सलाह दी। दोपहर में पटवारी ने मौका मुआयना व मौका फर्द तैयार की तथा मंगलवार दोपहर बाद पीडि़त पक्ष तहसीलदार के समक्ष पेश हुआ। चरली गांव में मंगलवार को कृषि कुआं ढहने की खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी तादाद में भीड़ जुटनी शुरू हो गई।


बारिश थमी, छाए रहे बादल


जालोर जिलेभर में पिछले दो दिन से हो रही बारिश का दौर मंगलवार को थम गया। दो दिन से जिलेभर में हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था। बारिश के कारण जिले की कई नदी, नाले उफान पर चले इधर, जवाई नदी में पानी की जोरदार आवक होने से मंगलवार सवेरे जालोर-बिशनगढ़ मार्ग बंद रहा। नदी में पानी का उतार होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। जिला मुख्यालय पर दो दिन से हुई जोरदार बारिश के बाद मंगलावार सवेरे १० बजे धूप खिली। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही। बारिश के बाद जगह-जगह कीचड़ फैल गया। जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
सायला & कस्बे की जवाई नदी में सोमवार देर रात पानी आने पर उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर छा गई। जावाई नदी में आए पानी को देखने के लिए मंगलवार सवेरे प्रधान रामप्रकाश चौधरी व कार्यवाहक सरपंच मांगीलाल फोलामूथा समेत काफी संख्या में ग्रामीण सायला-वीराणा रपट पर पहुंच गए। इस दौरान प्रधान ने जवाई में पानी आने पर खुशी जताते हुए कहा कि काश्तकारों के लिए यह शुभ संकेत है।
मांडोली & पिछले दो दिन पूर्व हुई बारिश के कारण निकटवर्ती झाक गांव का संपर्क रामसीन व मांडोली से कट गया है। ऐसे में झाब के ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के दोनों ओर नदी की रपट नहीं होने से गांव का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। जब तक नदी का वेग कम नहीं होता तब तक ग्रामीणों को इंतजार के सिवाय कोई चारा नहीं है।
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा में सर्वाधिक बारिश
बीते ४८ घंटों में बागोड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक करीब साढ़े आठ इंच (२१४ एमएम) बारिश दर्ज की गई। वहीं जालोर में बीते ४८ घंटों में १०३.८ एमएम, आहोर में १०७.४ एमएम, सायला में ११६.० एमएम, जसवंतपुरा में ८७.० एमएम, रानीवाड़ा में १०६.० एमएम, सांचौर में १२७.० एमएम व भीनमाल में १५६.० एमएम बारिश दर्ज की गई है।


जैसलमेर , आज की ताजा खबर. 14 Sep-2011

राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण

रामगढ़  कस्बे में नव निर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने की।

कलेक्टर एम.पी. स्वामी, विधायक छोटूसिंह भाटी, पंचायत समिति सम की प्रधान लक्ष्मी कंवर व जैसलमेर समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, खेमेन्द्रसिंह जाम, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सरपंच तीजां देवी ने प्रधान लक्ष्मी कंवर का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र का फीता काटकर लोकार्पण किया। समाज सेवी किशनगिरी गोस्वामी ने कस्बे की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उपनिवेशन की दरों पर आवासीय भूमि के पट्टे देने की मांग रखी जिसका विधायक छोटूसिंह भाटी ने समर्थन किया।

प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों की मांग को उचित बताते हुए एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर पंचायती राज्य मंत्री से मिलने की बात कही और कहा कि इस समस्या का समाधान अवश्य निकलेगा। जिला प्रमुख ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

गायें वापस दिलाएं

कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों ने सीमा सुरक्षा बल की चौकियों पर बंधक बना कर रखी गायें वापस दिलाने की गुहार लगाई।

पशु पालकों की और से किशनगिरी ने बताया कि क्षेत्र की अधिकांश आबादी पशु पालन पर निर्भर है और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था के लिए उन्हें सीमा क्षेत्र में बसना पड़ता है। गायें चरते हुए सीमा चौकियों के नजदीक पहुंच जाती हैं और जिसे जवानों द्वारा बंधक बना लिया जाता है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में उप महानिरीक्षक से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा।

प्रचार से ही मिलेगा योजना का लाभ

मंत्री मलिंगा ने जननी शिशु सुरक्षा योजना का रामगढ़ में किया शुभारंभ


रामगढ़  कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जननी शिशु सुरक्षा योजना का शुभारंभ प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा मंगलवार को किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर देश के अन्य राज्यों से अधिक होने से सरकार ने जननी शिशु सुरक्षा योजना आरंभ की है। इसमें गर्भवती महिला की जांच से लेकर प्रसव के लिए वाहन, दवा प्रबंध निशुल्क होगा। यह योजना महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए जीवनदायी होगी। उन्होंनें कहा कि हम सभी को मिलकर इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार प्रसार करना होगा तभी इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 13 लाख शिशुओं व 67 हजार महिलाओं की मृत्यु हो जाती है इस योजना से इसमें कमी आएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव, सिजेरियन ऑपरेशन, निशुल्क दवाइयां, लैब जांच सुविधा, गर्म भोजन, रक्त उपलब्धता तथा परिवहन की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। इस प्रकार बीमार नवजात शिशुओं को भी दवाइयां व अन्य सुविधाएं निशुल्क मिलेगी। विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि सरकार की ओर से योजनाएं तो लागू की जा रही है परंतु चिकित्सक नहीं है। रामगढ़ में 108 आई उसका स्वागत किया लेकिन अस्पताल में सुविधा नहीं होने से पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गिरिराज सिंह मलिंगा थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने की। कलेक्टर एमपी स्वामी, विधायक छोटू सिंह भाटी, पंचायत समिति सम की प्रधान लक्ष्मी कंवर व जैसलमेर समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, ग्राम पंचायत रामगढ़ की सरपंच तीजां देवी, खेमेन्द्रसिंह जाम, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार विशिष्ट अतिथि थे।

इस दौरान अस्पताल में भर्ती 6 प्रसूताओं को परिवहन खर्चे के 125 रुपए के चैक भी प्रभारी मंत्री के हाथों दिलवाए गए।

संघर्ष समिति सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से की विंड मिल हटवाने की मांग

संघर्ष समिति सदस्यों ने प्रभारी मंत्री से की विंड मिल हटवाने की मांग

पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में कनोई में चल रहा धरना 39वें दिन

 तथा जिला मुख्यालय पर छठे दिन भी रहा जारी
जैसलमेर  प्रभारी मंत्री गिर्राजसिंह मलिंगा की जैसलमेर यात्रा के दौरान मंगलवार को जिला संयुक्त विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को ज्ञापन देकर पवन ऊर्जा संयंत्रों को पर्यटन स्थलों से हटाने की मांग की। दिलीपसिंह राजावत के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में पवन ऊर्जा संयंत्रों को पर्यटन स्थल, कृषि भूमि एवं आबादी के निकट स्थापित नहीं किए जाने की मांग की गई। ताकि जैसलमेर के प्राकृतिक सौंदर्य, पशुपालन एवं कृषि व्यवसाय प्रभावित नहीं हो। प्रतिनिधि मंडल में उम्मेदसिंह, भंवरलाल बल्लाणी, कोजराज बोरावट, ऋषि तेजवानी, नाथूसिंह गोगली, मधुसूदन शर्मा, गणपत भार्गव, महेश वासू, लक्ष्मीनारायण खत्री, कैलाश व्यास, पदमसिंह शामिल थे। प्रभारीमंत्री ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर पर्यटन क्षेत्रों व आबादी से दूर विंडमिल लगाने की बात रखी जाएगी।

विंड मिल के विरोध में धरने जारी

जिले के पर्यटन क्षेत्रों एवं आबादी भूमि के पास लग रहे पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में दिए जा रहे धरने मंगलवार को भी जारी रहे। कनोई में ग्रामीणें द्वारा दिया जा रहा धरना 39वें दिन भी जारी रहा। वहीं जिला मुख्यालय पर जिला संयुक्त विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में दिया जा रहा धरना छठे दिन मंगलवार को जारी रहा। प्रवक्ता जुगलकिशोर बोहरा ने बताया कि मंगलवार को धरने पर पर्यटन व्यवसायी बीडी सोनी, कैलाश टोडवाल, खाभा के निवासी सज्जनसिंह, केसरसिंह, सांवल सिंह बैठे। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर इतिहासकार नंदकिशोर शर्मा एवं व्यापार मंडल के मीठालाल मोहता, व जिला पर्यटन समिति के गाजी खां उपस्थित थे।

सरहदी गांवों में बाढ़ जैसे हालात

सरहदी गांवों में बाढ़ जैसे हालात

कई गांव व ढाणियां पानी से घिरीं, खरीफ की फसलें बर्बाद

उपखंड क्षेत्र के सरहदी गांवों में बारिश बैरन बन गई हैं। लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से करीब पांच सौ से अधिक कच्चे मकान पूर्ण या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई गांव व ढाणियां पानी से घिरी हैं। संपर्क सड़कें पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। खरीफ फसलें पचास फीसदी से अधिक तबाह हो गई हैं। प्रशासनिक स्तर पर आपदा राहत के तौर पर तिरपाल व खाद्य सामग्री ही उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी तक तत्काल राहत के इंतजाम नहीं किए गए हैं। सरहदी गांवों के लोग अब रब से बारिश नहीं करने की दुआएं कर रहे हैं।

उपखंड क्षेत्र के झणकली, जुडिय़ा, बीसू, बलाई, सुंदरा, रोहिड़ी, बंधड़ा, नोहडिय़ाला, बीकू सी, गडरा, पूंजराज का पार, शहदाद का पार, देताणी, खुडाणी समेत आस पास के करीब दो दर्जन से अधिक गांव व ढाणियां अतिवृष्टि की चपेट में आ गए हैं। जहां पर लगातार बारिश से आशियाने धराशायी हो गए हैं। वहीं खरीफ फसलें प्रभावित होने से किसान चिंतित हैं।

किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरा : उपखंड क्षेत्र के सरहदी गांवों में मानसून की देरी के चलते बीस दिन पहले ही बारिश हुई थी। इसके बाद किसानों ने बाजरा, ग्वार, मूंग मोठ की फसलें बोई। किसानों को अच्छे जमाने की उम्मीद थी। मगर बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

जालोर में नदी में नहाते दस जने बहे

जालोर में नदी में नहाते दस जने बहे

जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में जीवन दायिनी कही जाने वाली जवाई नदी मंगलवार को जीवन भक्षक साबित हुई। जिले मे दो अलग-अलग घटनाओ मे जवाई नदी मे नहाने गए दस लोग बहाव तेज होने के कारण डूब गए। जिनमे से देर शाम तक बचाव कर्मियो ने तीन लोगो को जीवित बाहर निकाल लिया।

जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। जिनका सायला के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ ग्रामीण देर रात तक राहत कार्यो मे लगे रहे। देर रात बालोतरा से तैराकों का दल डांगरा पहुंचा। वहीं जोधपुर से तैराकों का दल केशवना पहुंचा। देर रात तक बचाव व राहत कार्यो का सिलसिला जारी था। नदी पर अंधेरा होने से बचावकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन के खिलाफ रोष


केशवना में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन प्रशासन के पास बचाव सम्बन्घित कोई उपकरण नहीं होने और ढिलाई के चलते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे विधायक रामलाल मेघवाल, एसडीएम प्रदीप बालाच, डीएसपी देवकिशन शर्मा और सायला थानाधिकारी बाघसिंह का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। ऎसे में प्रशासनिक अधिकारियो ने जोधपुर और सिरोही से तैराको को मौके पर बुलाया।

हेल्पलाइन से नहीं मिली हेल्प


घटना के करीब छह घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से कोई जवाबदेह नहीं दिखा। जिलेवासियो को जैसे घटना की जानकारी मिलती गई, हलचल बढ़ती गई। लोगो ने जब हेल्पलाइन से घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन वहां से भी कोई संतोष्ाजनक जवाब नहीं मिला। ऎसे लोग देर रात तक समाचार पत्रों के दफ्तरो मे फोन कर घटना की जानकारी जुटाते रहे।

गम मे बदली खुशियां


एक दिन पहले ही जवाई नदी मे पानी आने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए इसका पूजन किया था, लेकिन ग्रामीणों ने कभी नहीं सोचा था, कि यही जीवनायिनी इनके लिए गम भी लेकर आएगी। दोनों गांवो मे डूबने की घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के ग्रामीणो को लगी काफी तादाद मे लोग एकत्रित हो गए। लापता हुए किशोरों के परिजनो की चित्कारें घटना स्थल पर गूंजने लगी। वहीं आस-पास के कई गांवों मे रात तक चूल्हे तक नहीं जले।


ग्रामीणों की जिंदादिली

राहत और बचाव कार्य के दौरान अंधेरा होने पर ग्रामीणो ने बैटरी और ट्रैक्टर की लाइट से बचाव कार्य जारी रखा। प्रशासन की लाचारी का आलम यह था कि बचाव कार्य के लिए उनके पास कोई उपकरण नहीं थे। ग्रामीणो की सूझबूझ और हिम्मत ही इन लोगो को बचाने के काम आई। वहीं ग्रामीण अंचल मे देर रात को लाइट की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से नहीं की गई। इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की कोताही साफ देखी गई।

अपहृत एएनएम भंवरी देवी झांसी में , जिंदा या मुर्दा, पुष्टि नहीं!



जोधपुर.बिलाड़ा से 1 सितंबर को अपहृत एएनएम भंवरीदेवी की गुत्थी शेखावाटी से पकड़े गए युवकों से पूछताछ और अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी बरामद होने के बाद लगभग सुलझ चुकी है। भंवरीदेवी के झांसी में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। भंवरी देवी जिंदा है या उसकी हत्या हो चुकी है, इस पर पुलिस ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।



पुलिस के सूत्र भंवरी देवी के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। पीएचईडी ठेकेदार सोहनलाल ने एएनएम को खेजड़ला बुलाया और शेखावाटी की गैंग उसका अपहरण कर ले गई।

इस गैंग ने रामगढ़ में उसे यूपी की गैंग के हवाले कर दिया। बिलाड़ा थानाधिकारी झांसी में उसे बरामद करने का प्रयास कर रहे है। रेंज आईजी उमेश मिश्रा भी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं कर रहे।


आईजी के मुताबिक सुपारी देकर एएनएम का अपहरण कराया गया था, बुधवार को शेखावाटी में पकड़े युवकों को गिरफ्तार कर सुपारी देने वालों का पता लगाया जाएगा।

पति को थी पहले से आशंका:


भंवरीदेवी के पति अमरचंद नट को यह आशंका पहले से थी। 25 सितंबर से नौकरी से गैर हाजिर रह रही एएनएम 1 सितंबर को लापता हुई तो उसने 2 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मगर 5 सितंबर को ही उसने अपहरण और अनहोनी की आशंका जाहिर कर दी थी। पुलिस ने 6 सितंबर को ही ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

सोहनलाल ने एएनएम को खेजड़ला बुलाने तक की भूमिका निभाई थी, फिर उसने शेखावाटी की गैंग को उसे सुपुर्द कर दिया। शेखावाटी की गैंग उसे सीकर के रामगढ़ ले गई जहां से यूपी की गैंग उसे झांसी ले गई। पुलिस ने जैसे-जैसे जोधपुर और सीकर के पांच जने पकड़े गए, गुत्थी भी सुलझती गई।


सोहनलाल के पोलीग्राफ टेस्ट की इजाजत नहीं:


पुलिस इस मामले पहली कड़ी के रूप में पकड़े गए ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई का पोलीग्राफ टेस्ट नहीं करा पाएगी। पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पोलीग्राफ टेस्ट की अर्जी लगाई थी, मंगलवार को कोर्ट में बहस होने के बाद यह गुंजाइश खत्म हो गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इसमें आरोपी की सहमति जरूरी है, सोहनलाल सहमत नहीं हुआ तो कोर्ट ने पुलिस की अर्जी खारिज कर दी।


भंवरी अपहरण ने बढ़ाई सरकार की चिंता


इस अपहरण कांड ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। करीब छह माह से कथित सीडी को लेकर एक कैबिनेट मंत्री, विधायक और पूर्व उप जिला प्रमुख पर संगीन आरोप लगे थे। खुद भंवरी के पति अमरचंद ने दो दिन पहले टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में कहा कि कैबिनेट मंत्री के फोन उसकी पत्नी के मोबाइल पर आते रहते थे। उसने इसका ऐतराज भी किया था।

पिछले दस दिनों से चुप रही भाजपा भी अब खुल कर मैदान में आती दिखाई दे रही है। मंगलवार को देहात भाजपा के बैनर तले बिलाड़ा, भोपालगढ़ के मौजूदा विधायक, पूर्व सांसद व विधायक तथा प्रदेश संगठन पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और 16 सितंबर तक अपहरण से जुड़े और साजिश रचने वालों को गिरफ्तार नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे डाली है। उधर, नट व सांसी समाज के साथ अजा के लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं।

मां त्रिपुरा सुंदरी,..... गुजरात, मालवा और मारवाड़ के शासक त्रिपुरा सुन्दरी के उपासक थे



राजस्थान में बांसवाड़ा से लगभग 14 किलोमीटर दूर तलवाड़ा ग्राम से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर ऊंची रौल श्रृखलाओं के नीचे सघन हरियाली की गोद में उमराई के छोटे से ग्राम में माताबाढ़ी में प्रतिष्ठित है मां त्रिपुरा सुंदरी। कहा जाता है कि मंदिर के आस-पास पहले कभी तीन दुर्ग थे। शक्तिपुरी, शिवपुरी तथा विष्णुपुरी नामक इन तीन पुरियों में स्थित होने के कारण देवी का नाम त्रिपुरा सुन्दरी पड़ा।यह स्थान कितना प्राचीन है प्रमाणित नहीं है। वैसे देवी मां की पीठ का अस्तित्व यहां तीसरी शती से पूर्व का माना गया है। गुजरात, मालवा और मारवाड़ के शासक त्रिपुरा सुन्दरी के उपासक थे। गुजरात के सोलंकी राजा सिद्धराज जयसिंह की यह इष्ट देवी रही। ख्याति लब्ध भूपातियों की इस इष्ट देवी परम्परा को बाबूजी स्व. हरिदेव जोशी प्रणीत उसी परम्परा के संरक्षण को बीड़ा अब वसुन्धरा राजे सिन्धिया ने उठाया है। मां की उपासना के बाद ही वे युद्ध प्रयाण करते थे।कहा जाता है कि मालव नरेश जगदेश परमार ने तो मां के श्री चरणों में अपना शीश ही काट कर अर्पित कर दिया था। उसी समय राजा सिद्धराज की प्रार्थना पर मां ने पुत्रवत जगदेव को पुनर्जीवित कर दिया था।मंदिर का जीर्णोद्धार तीसरी शती के आस-पास पांचाल जाति के चांदा भाई लुहार ने करवाया था। मंदिर के समीप ही भागी (फटी) खदान है, जहां किसी समय लोहे की खदान हुआ करती थी। किंवदांती के अनुसार एक दिन त्रिपुरा सुंदरी भिखारिन के रूप में खदान के द्वार पर पहुंची, किन्तु पांचालों ने उस तरफ ध्यान नहीं दिया। देवी ने क्रोधवश खदान ध्वस्त कर दी, जिससे कई लोग काल के ग्रास बने। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पांचालों ने यहां मां का मंदिर तथा तालाब बनवाया। इस मंदिर का 16 वीं शती में जीर्णोद्धार कराया। आज भी त्रिपुरा सुन्दरी मंदिर की देखभाल पांचाल समाज ही करता है। यहां अनेक मंदिरों के ध्वसांवशेष मिले है ।तीनों पुरियों में स्थित देवी त्रिपुरा के गर्भगृह में देवी की विविध आयुध से युक्त अठारह भुजाओं वाली श्यामवर्णी भव्य तेजयुक्त आकर्षक मूर्ति है। इसके प्रभामण्डल में नौ-दस छोटी मूर्तियां है जिन्हें दस महाविद्या अथवा नव दुर्गा कहा जाता है। मूर्ति के नीचे के भाग के संगमरमर के काले और चमकीले पत्थर पर श्री यंत्र उत्कीण है, जिसका अपना विशेष तांत्रिक महत्व हैं । मंदिर के पृष्ठ भाग में त्रिवेद, दक्षिण में काली तथा उत्तर में अष्ट भुजा सरस्वती मंदिर था, जिसके अवशेष आज भी विद्यमान है। यहां देवी के अनेक सिद्ध उपासकों व चमत्कारों की गाथाएं सुनने को मिलती हैं।मंदिर शताब्दियों से विशिष्ट शक्ति साधकों का प्रसिद्ध उपासना केन्द्र रहा है। इस शक्तिपीठ पर दूर-दूर से लोग आकर शीष झुकाते है। नवरात्रि पर्व पर इस मंदिर के प्रागण में प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम होते है, जिन्हें विशेष समारोह के रूप में मनाया जाता है। नौ दिन तक प्रतिदिन त्रिपुरा सुंदरी की नित-नूतन श्रृंगार की मनोहारी झांकी बरबस मन मोह लेती है। चेत्र व वासन्ती नवरात्रि में भव्य मूर्ति के दर्शन प्राप्त करने दूरदराज से लोग आते हैं। चौबीसों घंटे भजन कीर्तन जागरण, साधना, उपासना, जप व अनुष्ठान की लहर में डूबा हर भक्त हर पल केवल मात की जय को उद्घोष करता दिखाई देता है। प्रथम दिवस शुभ मुहूर्त में मंदिर में घट स्थापना की जाती है। शुद्ध स्थान पर गोबर मिट्टी बिछा कर उसमें जौ या गेहूं बोये जाते हैं। इसके समीप ही अखण्ड ज्योति जलाई जाती है। मिट्टी-गोबर में बोये गए धान पर एक मिट्टी के कलश में जल भर कर रखा जाता है। इसे घट स्थापना कहते हैं। जल कलश के ऊपर मिट्टी के ढ़क्कन में गोबर-मिट्टी रखकर जौ बोये जाते हैं। दो तीन दिन पश्चात्‌ धान के अंकुर फूटते हैं, जिन्हें जवारे कहते हैं। इनके सामने देवी मां के चित्र की धूप, अगरबत्ती, नारियल, पुष्प, रोली, मोली आदि से पूजा करते हैं। नवरात्रि की अष्टमी और नवमीं को यहां हवन होता है। नवमीं या दशहरे पर जवारों को माताजी पर चढ़ाते हैं। तत्पश्चात्‌ पूजा अर्चना करके इस कलश को जवारों सहित माही नदी में प्रवाहित कर दिया जाता है। विसर्जन स्थल पर पुनः एक मेला सा जुटता है, जहां त्रिपुरे माता की जय से समस्त वातावरण गूंज उठता है। अष्टमी पर यहां दर्शनार्थ पहुंचने वालों में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और महाराष्ट्र के भी लाखों श्रद्धालु शमिल होते है।वाग्वरांचल में शक्ति उपासना की चिर परम्परा रही है। साढ़े ग्यारह स्वयं भू-शिवलिंगों के कारण लघुकाशी कहलाने वाला यह वाग्वर प्रदेश शक्ति आराधना के कारण ब्राहाी, वैष्णवी और वाग्देवी नगरी के रूप में लब्ध प्रतिष्ठित है। जगतज्जननी त्रिपुरा सुन्दरी शक्तिपीठ के कारण यहां की लोक सत्ता प्राणवंत, ऊर्जावान और शक्ति सम्पन्न है।

सन्‌ 1982 में खुदाई के दौरान यहां शिव पार्वती की मूर्ति निकली थी, जिसके दोनों तरफ रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश व कार्तिकेय भी हैं। प्रचलित पौराणिक कथानुसार दक्ष-यज्ञ तहस-नहस हो जाने के बाद शिवजी सती की मृत देह कंधे पर रख कर झमने लगे। तब भगवान विष्णु ने सृष्टि को प्रलय से बचाने के लिए योगमाया के सुदर्शन चक्र की सहयता से सती के शरीर को खण्ड-खण्ड कर भूतल पर गिराना आरम्भ किया। उस समय जिन-जिन स्थानों पर सती के अंक गिरे, वे सभी स्थल शक्तिपीठ बन गए। ऐसे शक्तिपीठ 51 हैं और उन्हीं में से एक शक्तिपीठ है त्रिपुरा सुंदरी।


"निष्प्राण में फूंके प्राण, पीड़ितों का करे परित्राण

मंगलवार, 13 सितंबर 2011

दिल्ली ब्लास्ट मामले में जख्मी हालत में एक गिरफ्तार


दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट के मामले में हावड़ा के बगनान से सैयद अफजल ताहिर नाम का एक आदमी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इस आदमी को कई घाव हैं, जो ब्लास्ट से हुए घाव जैसे लगते हैं। गिरफ्तार शख्स का चेहरा एनआईए (नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) से जारी स्केच से मिलता है।
delhi-high-court-blast.jpg
सूत्रों के मुताबिक अफजल बगनान के हॉस्पिटल में सोमवार दोपहर को जब आया तो उसके चेहरे, पैर और बाईं हथेली पर घाव थे। बगनान हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने कहा, ‘ उसका बायां हाथ एक पट्टी के सहारे था और सिर खून से तर बैंडेज में लिपटा हुआ था। ’ अफजल ने अपने हाथ में बेहद दर्द की बात कह कर डॉक्टर से दवा मांगी।

हॉस्पिटल अथॉरिटीज़ ने जब उसका नाम और पता पूछा तो पहले उसने बताने से इनकार कर दिया। बाद में उसने जो कुछ बताया, वह खुद ही असंगत था, इस वजह से डॉक्टरों को उस पर शक हुआ। डॉक्टरों ने स्थानीय पुलिस बुला ली और पूछताछ के दौरान पुलिस को उसकी बात कई जगह अंतर्विरोधी लगी।

एक इन्वेस्टिगेटर ने बताया, ‘ वह खुद को पागल दिखा रहा है। हर 5 मिनट में वह अपना बयान बदल देता है। ’आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके हावड़ा कोर्ट में पेश किया। उससे और पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि उसकी मातृभाषा उर्दू है लेकिन वह हिंदी, नेपाली और अंग्रेजी भी अच्छी तरह से जानता है। उसके पास से कोई डॉक्यूमेंट या सामान नहीं मिला है। पुलिस ने दावा किया है कि वह नेपाल के बांके जिले का रहने वाला है। नेपाल का यह जिला उत्तर प्रदेश से लगता है। हालांकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि उसके घाव की असली वजह क्या है और वह बगनान कैसे पहुंचा।

जालोर में आठ बच्चो सहित नौ जने डूबे


जालोर में आठ बच्चो सहित नौ  जने डूबे 

जालोर राजस्थान के जालोर जिले में मंदावला के समीप जवाई बांध के समीप पानी से भरे गड्डो में नौ बच्चो के डूबने से मौत हो गयी जालोर पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर के पास नदी में नहाने गए नौ बच्चे डूब गए ,बच्चो को डूबते देख नथाराम उन्हें बचने नदी में उतर गया एक १० वर्षीय बच्चे को बचा कर ले आया दुबारा वह उतरा तो खुद भी डूब गया यह बच्चे नहाने के लिए नदी में उतारे थे .मरने वालो में कसाना के चार बच्चे महेंद्र सिंह १० वर्ष,तन सिंह १३साल ,चिमना १० साल नथाराम ४५ साल तथा बगौडा के पञ्च बच्चे रामराम १३ साल नैना राम १६ साल सांवला राम १५ साल रमेश भील १३ साल तथा लेहराराम भील १४ साल की डूबने से मौत हो गयी .प्रशासन के आला अधिकारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्सक ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर मौके पर हें दो बच्चो के शव निकले गए हें शेष के शव निकालने के लिए अभियान चल रहा हें .इस दुखद हादसे के बाद जालोर के लोग सदमे में आ गए