शनिवार, 10 सितंबर 2011

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में फूट पड़ गई है। किरण बेदी ने जहां इशारों ही इशारों में आडवाणी की यात्रा का समर्थन किया है वहीं अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण इसके खिलाफ दिखे। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने टीम अन्ना में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है।

अन्ना के गांव रालेगण सिद्धी में कोर ग्रुप की बैठक से पहले किरण बेदी ने कहा कि जो कोई भी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करेगी टीम अन्ना उसके साथ है। बेदी ने कहा कि टीम अन्ना किसी दल के खिलाफ नहीं है। बेदी के इस बयान के तुरंत बाद अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी की रथ यात्रा से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह किरण बेदी से बात करेंगे।

शायद उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। केजरीवाल ने कह कि टीम अन्ना किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान शायद ही उनके फोन टेप हुए थे। अन्ना के कुछ सहयोगियों ने पहले आरोप लगाया था कि उनके फोन टेप किए जा रहे हैं।

टेट में 60% से कम तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को न करें पास : हाईकोर्ट

जयपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी व महिला) को 60 प्रतिशत से कम अंक लाने पर टेट उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र जारी करने पर 16 सितंबर तक रोक लगा दी है।

न्यायाधीश एन.के जैन (प्रथम) ने सरकार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ किस आधार पर दिया गया? कोर्ट ने यह आदेश दुर्गादास व अन्य की याचिकाओं पर दिया। याचिका में टेट परीक्षा में आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ देने को चुनौती दी गई है।

इस तरह मिल रहा है दोहरा लाभ

याचिकाकर्ताओं के वकील विज्ञान शाह ने अदालत को बताया कि टेट परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्रता न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ स्नातक और बीएड होना रखी गई थी। यह सभी वर्गो के अभ्यर्थियों पर लागू थी।

बाद में आरक्षित वर्ग को पात्रता में 5 प्रतिशत की छूट दे दी गई, जिससे आरक्षित के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पात्रता 45 प्रतिशत हो गई। सरकार ने टेट में सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा उत्तीर्ण करने के न्यूनतम प्राप्तांक 60 प्रतिशत निर्धारित किए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए फिर इसमें 10 प्रतिशत की छूट देकर न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत कर दिए।

याचिकाकर्ता का कहना था कि आरक्षित वर्ग को दोहरा लाभ नहीं दिया जा सकता। उन्हें एक स्तर पर ही छूट दी जा सकती है।

अब क्या होगा?

टेट परीक्षा में आरक्षित वर्ग को 60 प्रतिशत से कम अंक लाने पर अभी तक अस्थायी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे थे। कोर्ट के आदेश के बाद ये प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जा सकेंगे।

बेटी पर बुरी नजर रखने वाले पति को मार डाला

रांची।। झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला इलाके में एक महिला ने अपनी ही शादीशुदा बेटी को हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे अपने पति की गला दबाकर कल रात हत्या कर दी।

रामगढ़ के एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि गोला के जांगी करमारी टोला गांव में शुक्रवार रात 38 वर्षीय जगदीश ठाकुर नामक एक व्यक्ति की उसकी पत्नी ने गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मालती देवी नामक इस महिला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात शराब पीकर घर पहुंचे उसके पति ने अपनी 19 वर्षीय बेटी को पकड़ लिया और उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की।

पहले उसने अपने पति को समझाया, लेकिन नशे की हालत में वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। तब उसने पूरी ताकत से उसका गला दबा दिया। जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने पर शनिवार सुबह मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया और जगदीश के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जगदीश के दो बेटे और एक बेटी थी। उसकी बेटी का पति राज्य से बाहर काम करता है और फिलहाल बेटी उसके साथ ही रह रही थी। मामले की जांच की जा रही है।

हूजी के ई-मेल के पीछे पाकिस्तान!

हूजी के ई-मेल के पीछे पाकिस्तान!

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके के बाद आतंकी संगठन हूजी द्वारा भेजी गई मेल के तार सीमा पार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। चार दिन पहले हुए इस धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।

धमाके के बाद इसकी जिम्मेदारी के लिए पहला मेल भेजने वाले कॉलेज स्टूडेंट शोएब अहमद ने जांचकत्ताओं को बताया कि उसे ऎसा करने के लिए सीमा पार से आदेश मिले थे। शोएब के मुताबिक उसे कहा गया था कि एक जोरदार धमाका होने के बाद वह मीडिया हाउस को यह मेल भेजे। गौरतलब है कि धमाके सुबह करीब सवा दस बजे हुए लेकिन मीडिया चैनल को यह मेल 1.14 मिनट पर मिला था। मेल पर भेजने वाले की आईडी हरकतउल जेहादी बताई गई थी।

सूत्रो का कहना है कि आरोपी के फोन पर दो अंतरराष्ट्रीय कॉल आने की जानकारी भी मिली है। इनमें से एक पाकिस्तान और दूसरा सऊदी अरेबिया से है। इस बीच, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भ शुक्रवार को धमाको में सीमा पार के लोगों का हाथ होने की बात से इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि शोएब ने किश्तवाड़ के साइबर कैफे से एक मीडिया हाऊस को यह मेल भेजा था। शोएब की पहचान साइबर कै फे मालिक द्वारा मेल भेजने वाले का हूलिया बताए जाने के आधार पर की गई।

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थ्रिर

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थ्रिर

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार को यूरिनरी इन्फेक् शन के चलते अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक गुरूवार को कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कुमार की हालत स्थिर बनी हुई है।

अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि अभिनेता की हालत अब स्थित है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। वे लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उल्लेखनीय है कि देवदास, मुगल-ए-आजम, नया दौर, गंगा जमुना और लीडर जैसी महान फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके हैं।

साम्प्रदायिक हिंसा बिल पर यूपीए में दरार

साम्प्रदायिक हिंसा बिल पर यूपीए में दरार

नई दिल्ली। सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा तैयार किए गए साम्प्रदायिक हिंसा बिल पर यूपीए सरकार में ही मतभेद बनने नजर आ रहे हैं। शनिवार कोप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में यूपीए की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ने इस पर आपित्त जताते हुए इसे देश का एकात्मक और संघीय ढांचा तोड़ने वाला बताया।

वहीं एनडीए शासित राज्यों ने भी इस बिल के मसौदे पर सवाल खड़े किए। भाजपा ने इसे देश के लिए खतरनाक बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता और अरूण जेटली और सुषमा स्वराज ने तैयार किए गए साम्प्रदायिक हिंसा बिल को गैर धर्मनिरपेक्ष बताया।

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस बैठक में भाजपा ने बिल की सार्थकता पर सवाल उठाए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और उड़ीसा के नवीन पटनायक ने भी बिल का विरोध किया। यही नहीं कांग्रेस पार्टी की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस भी इस बिल के प्रति नाराजगी जता चुकी है। गौरतलब है कि इससे पहले एनआईसी की आखिरी बैठक अक्टूबर,2008 में हुई थी।

सिंध में बाढ़ से 169लोगों की मौत ,बाड़मेर में लोग चिंतित...सिंध पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ के ताज़ा फोटो ...जरूर देखे















सिंध में बाढ़ से 169लोगों की मौत ,बाड़मेर में लोग चिंतित 

बाड़मेर भारत पाकिस्तान सरहद पर बसे पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के थर क्षेत्र में विनाशकारी बारिश का दौर जारी हें .बाड़मेर जिले से सिंध प्रान्त के लगते जिलो में बाढ़ के हालत बदतर हें अधिकांश गाँवो में पानी भर जाने से गाँव खाली हो गए हें,सीमापार से मिली जानकारी के अनुसार सिंध प्रान्त के मिठ्ठी  में ११५० मिमी ,डिप्लो में ७७९ मिमी ,छाछरो में ७३९ मिमी ,नगर्परकर में ७९२ मिमी हेदराबाद में २४९ मिमी मीरपुरखास में ६९६ मिमी नवाबशाह में ५४७ मिमी बदीन में ५४८ मिमी बारिश हो चुकी हें समाचार लिखे जाने तक मुसलाधार बारीश का दौर जारी हें .सुतरा अनुसार सिंध में बाढ़ से पाने दो सौ लोगो की मौत हो चुकी हें गाँवो में १५ फीट से अधिक पानी भर जाने के कारण गाँव खाली कर लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हें बारमेर जिले से लगते अमरकोट में बाढ़ के हालत और बुरे हें अमरकोट में ८५० मिमी से अधिक बारिश हो चुकी हें अमरकोट के कई गाँव पानी से घिरे होने के कारण अन्य शहरों से संपर्क टूट गया हें ,भीषण बाढ़ के कारण सिंध प्रान्त में करोडो रुपयों का नुकसान हो गया पुरे क्षेत्र का बिजली तंत्र ठप्प हो गया ,सारी सदके लापता हो गयी ,पन्द्र दिनों से चल रही बारिश के कारण सिंध में मौसमी बीमारियों का जबरदस्त प्रकोप हो गया हें क्षेत्र में मलेरिया भयंकर रूप से फेल चूका हें डेंगू के मरीजो की संख्या निरंतर बढ़ने से पाकिस्तान सर्कार ने विदेशो से मदद मांगी हें .सिंध प्रान्त में बाड़मेर जिले के लोगो की रिश्तेदारिया होने के कारण बाड़मेर में उनके लिए चिंता की जा रहे बाड़मेर के लोगो का सिंध में बैठे अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं हो पा रहा ,सिंध में संचार व्यवस्थाये पूरी तरह ठप्प हो गयी हें ,  दक्षिणी पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 169 लोगों की मौत हो गई है और 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफअली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र से मानवीय मदद की अपील की है। सबसे ज्यादा नुकसान सिंध प्रांत में हुआ है। कराची में वो जगह जहां कभी खेती की जमीन थी अब वहां मीलों-मील तक पानी दिखाई देता है। अपना सामान लेकर इलाका छोड़ते लोगों को देखा जा सकता है। कई लोग ऎसे हैं जिन्होंने अपना सब कुछ गंवा दिया है।

अकाली में बलात्कार पीड़ित लड़की के कुटुंब ने किया आरोपी पक्ष पर सामूहिक हमला .पुलिस फायरिंग में मौत


पाकिस्तान सिंध प्रांत के सुक्कूर के पन्नु अकील कस्बे के सुफी मोहल्ला नाम के इलाके में साधु राम नाम के एक स्कूल के गेटकीपर ने स्थानीय कल्होरो समुदाय की एक सात साल की बच्ची को बहला फुसलाकर स्कूल में बुलाने और उसके साथ बलात्कार  करने का आरोप लगा है।मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि के बाद पीड़ित लड़की के परिजनों सहित उनके काबिले वालो ने आरोपी पक्ष के गाँव पर हमला कर दिया , इस घटना के बाद  का हिंदू समुदाय पर गु्स्सा फूट पड़ा। 



हथियारबंद कबायलियों ने हिन्दुओं के एक समूह पर हमला करने के अलावा कई दुकानों में आग भी लगा दी। पुलिस को मामला शांत कराने के लिए ताकत का इस्‍तेमाल करना पड़ा। इसमें 2 हमलावरों की मौत हो गई। स्थिति पूरी तरह संभली नहीं है और पुलिस को अभी भी हिंसा भड़कने का डर सता रहा है।

स्थानीय थाना इंचार्ज जावेद आलम ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को 2 दर्जन से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने पन्नु अकील शहर में हिन्दुओं पर हमला कर दिया। हमलावरों को खदेड़ने के लिए भारी हथियारों के साथ पुलिस बल वहां पहुंचा। वहां हुई गोलीबारी में 2 हमलावर मारे गए और एक पुलिसकर्मी और एक हिन्दू व्यापारी समेत कई लोग घायल हो गए।

शुक्रवार को इलाके का शाही बाज़ार बंद रहा। क्योंकि हिंदू समुदाय को इस बात का डर था कि कहीं कबाइली हमला न कर दें। पूरे इलाके में तनाव की स्थिति थी। सुक्कुर के एसएसपी साकिब इस्माइल मेमन गुरुवार से पन्नु अकील कस्बे में कैंप कर रहे हैं। मेमन के मुताबिक अब हिंसा को सही नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि चौकीदार कब्जे में आ चुका है। एसएसपी के मुताबिक पुलिस ने नाजिर मिरानी और अब्दुल सत्तार दायो नाम के दो लोगों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है जबकि पांच अपराधी और एक पुलिसकर्मी इसमें घायल हुआ है।
हिंदू समुदाय इस बात पर भरोसा नहीं कर रहा है कि छेड़छाड़ की कोई वास्तविक घटना घटी है। समुदाय को लग रहा है कि यह सब हिंदू समुदाय को परेशान करने के लिए पहले से तय था। गौरतलब है कि इस इलाके में कई बड़े हिंदू कारोबारी रहते हैं। पन्नु अकील की हिंदू पंचायत के पदाधिकारी डॉ. हरिलाल ने बताया, 'स्कूल के प्रिंसिपल को इस घटना की जानकारी दे दी गई थी और वह मौके पर तुरंत पहुंचे, लेकिन लड़की वहां नहीं थी। एक घंटे बाद प्रिंसिपल के पास फोन आया कि लड़की सामने आ गई है और उसके पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। लड़की के पिता सामने नहीं आ रहे हैं। लेकिन उनके पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने चौकीदार को लड़की को अंदर ले जाते हुए देखा है। जब लड़की बहुत ज़्यादा चिल्लाने लगी तभी चौकीदार ने उसे छोड़ा।' तालुका अस्पताल के डॉक्टर ने पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को दिए बयान में कहा कि बलात्कार होने का कोई सुबूत नहीं है। दिसंबर, 2007 में भी करीब सौ हमलावरों ने कस्बे पर हमला करके हिंदुओं की दुकानें लूट ली थीं।

आईएएस को जिंदा जलाने की कोशिश

आईएएस को जिंदा जलाने की कोशिश

नासिक। महाराष्ट्र के अंतापुरा जिले के कुछ लोगों ने एक आईएएस ऑफिसर को जिंदा जलाने की कोशिश की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अंतापुरा गांव के ग्रामीण लोगों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर सभी 16 लोग को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतापुरा गांव के रहने वाले ग्रामीण पिछले पांच दिनों से बेहतर पानी उपलब्ध नहीं
करवाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग को नहीं सुनने की वजह से कुछ गांव वालों ने नासिक जिला परिषद के ऑफिस में घुसकर सीईओ रंजीत कुमार को जिंदा जलाने का प्रयास किया।

2008 बैच के आईएएस ऑफिसर रंजीत कुमार ने बताया कि अचानक से कुछ लोगों ने ऑफिस में घुस कर हमला कर दिया और मेरे ऊपर तेल डालने लगे। उन्होंने कहा कि सभी गांव वाले को शिकायत थी कि गांव में शुद्ध पानी का सप्लाई नहीं की जा रही है।

पुलिस ऑफिसर कैलाश गोड़के ने कहा कि इस वारदात के बाद सभी 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफतार

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे

आबूरोड और माउंट आबू में झमाझम 

माउंट आबू की फिज़ां में घुली ठंडक, अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक

सिरोही आबूरोड में शुक्रवार को झमाझम बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। गली-मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बाधित रहा। माउंट आबू में हो रही लगातार बारिश से मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई। बगेरी, महादेव नाला, टोकरा, वालोरिया, वेस्ट बनास व करोड़ीध्वज बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में आबूरोड में सर्वाधिक 43 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। माउंट आबू में 42 एमएम, रेवदर में 6 एमएम, सिरोही में 6.4 एमएम, पिंडवाड़ा में 4 एमएम एवं शिवगंज में 2.8 एमएम बारिश हुई। शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक हो चुकी है। सिरोही में फुहारें गिरी।

आबूरोड. शहर में शुक्रवार को सुबह तेज बारिश हुई। इससे शहर तरबतर हो गया। करीब 4 घंटे तक बारिश का दौर रुक रुक कर चलता रहा। शाम 5.30 बजे से फिर तेज बारिश हुई। इससे शहर की गलियों एवं सड़कों पर पानी बहने लगा। निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। पानी जमा होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

छह हादसों में दो की मौत हो गई
सिरोही जिलेभर में शुक्रवार को सिरोही और सरूपगंज में छह हादसों में दो की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। सिरोही में सारणेश्वर जी तिराहे के पास शुक्रवार रात ८.१० बजे गड्ढों को बचाने के चक्कर में टैंकर-मोटरसाइकिल को टक्कर मार सवार को कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया।

अरठवाड़ा निवासी विक्रमसिंह पुत्र जब्बरसिंह उसकी मोटरसाइकिल लेकर सिरोही से अरठवाड़ा की तरफ जा रहा था। सारणेश्वर जी तिराहे के पास सिरोही की तरफ से जा रहे टैंकर चालक ने सड़क के गड्ढों को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।टैंकर की टक्कर से बाइक सड़क से छिटक कर दूर किनारे जा गिरी, जबकि चालक विक्रमसिंह को टैंकर कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस १०८ और कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक शंभूसिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने टैंकर की तलाश में नाकाबंदी करवाई। देर रात तक पुलिस को वाहन का सुराग नहीं मिल सका।


हादसे में श्रद्धालु की मौत

रेवदर राजगढ़ मोड़ पर शुक्रवार सुबह रानीवाड़ा से अधरदेवी माउंट आबू जा रहे जत्थे के एक पैदल श्रद्धालु उसके पीछे की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले पहिए की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा के धामसीन निवासी कृष्ण कुमार पुत्र हीरा सुथार उसके भाई मगनलाल सहित गांव के काफी संख्या मे श्रद्धालु आबू में अधर देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। राजगढ़ मोड़ पर रेवदर की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले दो पहिए अचानक निकलकर सड़क किनारे चल रहे उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। पहिए की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक वही गिर कर बेसुध हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन जब्त कर लिया जब कि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कृष्णकुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या

सिरोही पारिवारिक कारणों से शुक्रवार को एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। हुगली पश्चिम बंगाल हाल शहर के हरण लाइन निवासी शमशुद्दीन पुत्र इब्राहिम खां को अचेत हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में शमशुद्दीन ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर चूहे मारने वाली दवाई खा ली। अचेत हालत में उसके रिश्तेदारों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी बंगाल में है, जबकि वह यहां उसके साले व अन्य रिश्तेदारों के साथ रह रहा है। सिरोही में पिछले लंबे समय से कुम्हारवाड़ा स्थित एक सुनार की दुकान पर कार्य करता आ रहा है।

प्रतिमा का शुक्रवार को विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इससे पूर्व प्रतिमा की महाआरती की गई। इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में कॉलेज की छात्राध्यापिकाएं ढोल-ढमाकों की धुनों पर नाचती-गाती चल रही थी।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 10 September


बताइए, कहां गए 41 लाख रुपए?

11 महीने बाद हुई नगरपालिका की साधारण बैठक, पार्षदों ने कहा - शहर में नहीं हो रहे विकास कार्य, 41 लाख खर्च होने के बावजूद शहर में सही नहीं हुई सड़कें
जालोर नगरपालिका बोर्ड की शुक्रवार को हुई बैठक भ्रष्टाचार समेत विकास कार्यों को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ी रही। पहले दिल्ली बम धमाके में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक बार स्थगित हुई बैठक जब दुबारा शुरु हुई तो ना केवल विपक्ष में बैठे भाजपाई पार्षदों ने विकास कार्यों पर सवाल उठाए बल्कि कांग्रेस के भी अनेक पार्षदों ने कहा कि शहर में सभी विकास कार्य ठप पड़े हैं और रोड लाइट से लेकर सफाई कार्य तक नहीं हो रहे हैं। भाजपा के पार्षदों ने पूछा कि जब सड़कों की मरम्मत पर 41 लाख खर्च किए गए हैं तो वे रुपए गए कहां? क्योंकि आज भी शहर की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हैं।

इससे पूर्व बैठक पालिकाध्यक्ष इंदू परिहार की अध्यक्षता में हुई। शुरुआत में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ब्रजमोहन त्रिपाठी ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण पेश किया। इसके बाद पार्षदों ने एजेंडे में शामिल विभिन्न दस मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान प्रतिपक्ष नेता मंजू सोलंकी, बीजेपी पार्षद राकेश सोनी, वर्षा दवे व मुन्नी देवी समेत मौजूद सभी भाजपा पार्षदों ने नया बस स्टैंड के पास अनुमोदित व्यवसायिक योजना में भूखंडों की नीलामी के लिए बने ले-आउट प्लान पर आपत्ति जताई। इसी प्रकार पालिका परिसर में दुकानें बनाने के मुद्दे पर पूरे बोर्ड ने आपत्ति जताई। शहर के विभिन्न वार्डों में मरम्मत कार्य व रोडलाइट समेत विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सभी ने एकमत होकर विचार रखे। बैठक में सभी सवालों का जवाब ईओ द्वारा देने पर नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति जताई और कहा कि जब अध्यक्ष बैठी हैं तो जवाब भी उन्हीं को देना चाहिए। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष ईश्वर मेहता, पार्षद महेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र विश्नोई, जगदीश आर्य, नवीन मेवाड़ा, जुबैदा बानो, वाईदुल्ला खां, शांति देवी, पिंकी देवी, शारदा देवी, मंजू वैष्णव, दुर्गाराम मेघवाल व योगेश कुमार समेत काफी पार्षद मौजूद थे।

नाडी में डूबी महिला की मौत

रामसीन सीकवाडा मार्ग पर शुक्रवार शाम को शोच के लिए गई एक महिला की नीबका नाडी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण महिला को नाडी से बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मांडोली निवासी शंकरलाल मेघवाल की पत्नी बादली देवी (४५) शाम करीब साढ़े ५ बजे शोच के लिए नीबका नाडी गई थी। इस दौरान वह नाडी में गिर गई और पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। कुछ दूरी पर खड़े ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वे दौड़कर घटनास्थल पहुंचे और महिला को बाहर निकालकर राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्र लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।







एएनएम भंवरी देवी को पूरे देश की पुलिस करेगी तलाश, सुराग बताने पर मिलेगा इनाम



जोधपुर एएनएम भंवरी देवी को गायब हुए नौ दिन हो चुके हैं। जोधपुर संभाग में भंवरी देवी की तलाश कर पुलिस थक चुकी है, इसलिए अब एएनएम की तलाश पूरे देश में होगी। पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को भंवरी देवी के बारे में सही सूचना देने वाले को चार हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
मिश्रा ने बताया कि एएनएम की जानकारी पूरे देश के पुलिस अधीक्षकों को भेज दी है। इसके अलावा राज्य भर में तलाश जारी है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कुछ खास हाथ नहीं लगा है।
महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा करने वाली जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने यह तो बता दिया कि भंवरी देवी का अपहरण हुआ है, लेकिन वह यह नहीं बता पा रही कि अपहरण कब हुआ और अब भंवरी देवी कहां है, जबकि अपहरण का आरोपी पुलिस हिरासत में है।

दूसरी ओर हाईप्रोफाइल बन चुके इस मामले को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा ही है। गौरतलब है कि एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद ने एक सितंबर को बिलाड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पांच सितंबर को उसके पति ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया। आरोपी पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

एमएलए बनने का ख्वाब था एएनएम का :

एएनएम भंवरी देवी ने विधानसभा चुनाव के दौरान आरक्षित हुए बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दिल्ली तक दौड़ लगाई थी। इसके बाद हुए जिला परिषद चुनाव में भी टिकट हासिल करने की कोशिश की थी।

उसके ससुराल बोरुंदा में उसके गायब होने के बाद से इन बातों की चर्चा जोरों पर है। इसके अलावा भंवरी देवी कई राजस्थानी वीडियो एलबम में काम कर चुकी है।
कॉल डिटेल पर जोर : पुलिस की जांच भंवरी देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर चल रही है। अंतिम बार उसने सोहनलाल विश्नोई से बात की थी। इसके चलते पुलिस ने सोहनलाल से पूछताछ की और बाद में उसके पति ने अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया।

राजस्थान से दो संदिग्ध पकड़े गए

राजस्थान से दो संदिग्ध पकड़े गए

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाके के चार दिन बाद भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। लेकिन मामले में संदिग्धों की धरपकड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों ने धमाके में शामिल होने के संदेह पर राजस्थान के अलवर से दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों संदिग्धों को दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए स्केच के आधार पर पकड़ा गया है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों संदिग्ध अलवर के बास किशनगढ़ में होटल की तलाश कर रहे थे। ये दोनो जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। वहीं विस्फोट की जिम्मेदारी के लिए आ रहे लगातार ई मेल ने नित नए ठोस सुराग पाने में जुटी जांच एजेंसियों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाला चौथा ई-मेल संदेश कुछ मीडिया समूहों को भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट में पास काउंटर में बुधवार को करीब सवा दस बजे एक शक्तिशाली धमाके में 13 लोग मारे गए थे।

युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर। सांसियों का तला में गुरूवार शाम घायल अवस्था में मिले युवक की मौत के बाद सदर पुलिस ने बारह घण्टे से पहले मामला सुलझाते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार को टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सांसियों का तला सरहद में पड़ा है।

राहगीरों ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया जिसकी पहचान वागाराम पुत्र गोरखाराम निवासी आदर्श उण्डखा के रूप में हुई। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर किया गया। बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इधर मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, वृताधिकारी बाड़मेर नाजिम अली के निर्देशानुसार थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर बीजाराम पुत्र लूणाराम, कालूराम पुत्र हरजीराम निवासी बाड़मेर आगोर से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकारी। मृत्यु का आरम्भिक कारण आपसी रंजिश बताया गया। शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इन्होंने सुलझाई गुत्थी : थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक गोविन्दराम, सहायक उप निरीक्षक रूपाराम व विशनाराम, हेड कांस्टेबल हनुमानराम व गोपालसिंह सहित कांस्टेबल की टीम ने मात्र बारह घण्टों में सुराग प्राप्त कर मामले को सुलझाया।
मोर्चरी के बाहर भीड़ : वागाराम की मौत की खबर के बाद स्थानीय मोर्चरी में लोगों की भीड़ लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा व अन्य ने परिजनों से समझाइश करते हुए मामला सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। 

लगातार बारिश ने बढ़ाई चिंता आकाशीय बिजली गिराने से एक महिला की मौत

लगातार बारिश ने बढ़ाई चिंता 

आकाशीय बिजली गिराने से एक महिला की मौत

बाड़मेर बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार देर रात्री मुशालाधर बारिश ने थर वासियों की चिंता बढ़ा दी .गत पंद्रह दिनों से लगातार बरसात के कारन शहर सहित ग्रामीण अंचलो में नुकसान की आशंका बढ़ गयी,शनिवार को भी बारिश का दौर जारे हें

शुक्रवार रात्री बाखासर थाना क्षेत्र के बिधानी गाँव में आसूराम के घर पर आकाशीय बिजली गिराने से से उसकी पत्नी ४० वर्षीय तीजों देवी की मौत हो गयी.

रिमझिम के कारण बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं रात को शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कें तलैया बनी नजर आईं। बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से भी एक महिला की मौत हो गई। लगातार बारिश से लोग परेशान हैं और बंद होने की दुआ मांग रहे हैं।

पिछले दस दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। शिव, गडरारोड और रामसर क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश के कारण फसलें पीली पडऩी शुरू हो गई है। शुक्रवार रात बाड़मेर सहित चौहटन, रामसर और गुड़ामालानी क्षेत्र में अच्छी बारिश के समाचार है।

देर शाम जमकर बरसे मेघ: शहर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहने के साथ झिरमिर बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला दिनभर चला। वहीं रात करीब सवा नौ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब सवा घंटे तक चली मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें तलैया बन गईं।

घरों में भी नहीं मिली राहत: रात सवा नौ बजे शुरु हुई तेज बारिश के कारण जहां लोगों को सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया वहीं घरों में बैठकर भी उन्हें राहत नहीं मिली। रात करीब दस बजे शहर की बिजली गुल हो गई, वहीं डीटीएच सेवा ठप होने से लोग टीवी सीरियल या पसंदीदा कार्यक्रम नहीं देख पाए।

आसमानी बिजली से महिला की मौत: शुक्रवार रात बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र के बिंढणी गांव में महिला तीजो देवी (40)की मौत हो गई। 108 के पायलट रमेश कुमार और ईएमटी राजूराम विश्नोई ने बताया कि गांव में रात साढ़े नौ बजे सत्ताराम जाट के घर आसमानी बिजली गिरी। उस समय उसकी पत्नी तीजो देवी एक कमरे में बैठी थी। गांव में पिछले सात- आठ दिनों से बिजली नहीं है वहीं सत्ताराम के घर के चारों ओर तीन फीट तक पानी भरा है।

तापमान में भारी गिरावट: बारिश के साथ-साथ जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दिनों से बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।