शनिवार, 10 सितंबर 2011

युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर। सांसियों का तला में गुरूवार शाम घायल अवस्था में मिले युवक की मौत के बाद सदर पुलिस ने बारह घण्टे से पहले मामला सुलझाते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार को टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में सांसियों का तला सरहद में पड़ा है।

राहगीरों ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया जिसकी पहचान वागाराम पुत्र गोरखाराम निवासी आदर्श उण्डखा के रूप में हुई। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रैफर किया गया। बीच रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। इधर मृतक के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या की आशंका जताई। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा, वृताधिकारी बाड़मेर नाजिम अली के निर्देशानुसार थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने संदेह के आधार पर बीजाराम पुत्र लूणाराम, कालूराम पुत्र हरजीराम निवासी बाड़मेर आगोर से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकारी। मृत्यु का आरम्भिक कारण आपसी रंजिश बताया गया। शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

इन्होंने सुलझाई गुत्थी : थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक गोविन्दराम, सहायक उप निरीक्षक रूपाराम व विशनाराम, हेड कांस्टेबल हनुमानराम व गोपालसिंह सहित कांस्टेबल की टीम ने मात्र बारह घण्टों में सुराग प्राप्त कर मामले को सुलझाया।
मोर्चरी के बाहर भीड़ : वागाराम की मौत की खबर के बाद स्थानीय मोर्चरी में लोगों की भीड़ लग गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा व अन्य ने परिजनों से समझाइश करते हुए मामला सुलझाने का आश्वासन दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें