जोधपुर एएनएम भंवरी देवी को गायब हुए नौ दिन हो चुके हैं। जोधपुर संभाग में भंवरी देवी की तलाश कर पुलिस थक चुकी है, इसलिए अब एएनएम की तलाश पूरे देश में होगी। पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को भंवरी देवी के बारे में सही सूचना देने वाले को चार हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
मिश्रा ने बताया कि एएनएम की जानकारी पूरे देश के पुलिस अधीक्षकों को भेज दी है। इसके अलावा राज्य भर में तलाश जारी है। अभी तक पुलिस को इस मामले में कुछ खास हाथ नहीं लगा है।
महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा करने वाली जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने यह तो बता दिया कि भंवरी देवी का अपहरण हुआ है, लेकिन वह यह नहीं बता पा रही कि अपहरण कब हुआ और अब भंवरी देवी कहां है, जबकि अपहरण का आरोपी पुलिस हिरासत में है।
दूसरी ओर हाईप्रोफाइल बन चुके इस मामले को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा ही है। गौरतलब है कि एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद ने एक सितंबर को बिलाड़ा थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पांच सितंबर को उसके पति ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया। आरोपी पीएचईडी के ठेकेदार सोहनलाल विश्नोई को रिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
एमएलए बनने का ख्वाब था एएनएम का :
एएनएम भंवरी देवी ने विधानसभा चुनाव के दौरान आरक्षित हुए बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दिल्ली तक दौड़ लगाई थी। इसके बाद हुए जिला परिषद चुनाव में भी टिकट हासिल करने की कोशिश की थी।
उसके ससुराल बोरुंदा में उसके गायब होने के बाद से इन बातों की चर्चा जोरों पर है। इसके अलावा भंवरी देवी कई राजस्थानी वीडियो एलबम में काम कर चुकी है।
कॉल डिटेल पर जोर : पुलिस की जांच भंवरी देवी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर चल रही है। अंतिम बार उसने सोहनलाल विश्नोई से बात की थी। इसके चलते पुलिस ने सोहनलाल से पूछताछ की और बाद में उसके पति ने अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें