शनिवार, 10 सितंबर 2011

आईएएस को जिंदा जलाने की कोशिश

आईएएस को जिंदा जलाने की कोशिश

नासिक। महाराष्ट्र के अंतापुरा जिले के कुछ लोगों ने एक आईएएस ऑफिसर को जिंदा जलाने की कोशिश की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अंतापुरा गांव के ग्रामीण लोगों ने इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया है। हालांकि पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर सभी 16 लोग को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतापुरा गांव के रहने वाले ग्रामीण पिछले पांच दिनों से बेहतर पानी उपलब्ध नहीं
करवाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग को नहीं सुनने की वजह से कुछ गांव वालों ने नासिक जिला परिषद के ऑफिस में घुसकर सीईओ रंजीत कुमार को जिंदा जलाने का प्रयास किया।

2008 बैच के आईएएस ऑफिसर रंजीत कुमार ने बताया कि अचानक से कुछ लोगों ने ऑफिस में घुस कर हमला कर दिया और मेरे ऊपर तेल डालने लगे। उन्होंने कहा कि सभी गांव वाले को शिकायत थी कि गांव में शुद्ध पानी का सप्लाई नहीं की जा रही है।

पुलिस ऑफिसर कैलाश गोड़के ने कहा कि इस वारदात के बाद सभी 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफतार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें