शनिवार, 10 सितंबर 2011

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में मतभेद

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा को लेकर टीम अन्ना में फूट पड़ गई है। किरण बेदी ने जहां इशारों ही इशारों में आडवाणी की यात्रा का समर्थन किया है वहीं अरविंद केजरीवाल और प्रशांत भूषण इसके खिलाफ दिखे। कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त ने टीम अन्ना में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है।

अन्ना के गांव रालेगण सिद्धी में कोर ग्रुप की बैठक से पहले किरण बेदी ने कहा कि जो कोई भी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का समर्थन करेगी टीम अन्ना उसके साथ है। बेदी ने कहा कि टीम अन्ना किसी दल के खिलाफ नहीं है। बेदी के इस बयान के तुरंत बाद अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी की रथ यात्रा से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह किरण बेदी से बात करेंगे।

शायद उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है। केजरीवाल ने कह कि टीम अन्ना किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान शायद ही उनके फोन टेप हुए थे। अन्ना के कुछ सहयोगियों ने पहले आरोप लगाया था कि उनके फोन टेप किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें