लगातार बारिश ने बढ़ाई चिंता
आकाशीय बिजली गिराने से एक महिला की मौत
बाड़मेर बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार देर रात्री मुशालाधर बारिश ने थर वासियों की चिंता बढ़ा दी .गत पंद्रह दिनों से लगातार बरसात के कारन शहर सहित ग्रामीण अंचलो में नुकसान की आशंका बढ़ गयी,शनिवार को भी बारिश का दौर जारे हें
शुक्रवार रात्री बाखासर थाना क्षेत्र के बिधानी गाँव में आसूराम के घर पर आकाशीय बिजली गिराने से से उसकी पत्नी ४० वर्षीय तीजों देवी की मौत हो गयी.
रिमझिम के कारण बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं रात को शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कें तलैया बनी नजर आईं। बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से भी एक महिला की मौत हो गई। लगातार बारिश से लोग परेशान हैं और बंद होने की दुआ मांग रहे हैं।
पिछले दस दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। शिव, गडरारोड और रामसर क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश के कारण फसलें पीली पडऩी शुरू हो गई है। शुक्रवार रात बाड़मेर सहित चौहटन, रामसर और गुड़ामालानी क्षेत्र में अच्छी बारिश के समाचार है।
देर शाम जमकर बरसे मेघ: शहर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहने के साथ झिरमिर बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला दिनभर चला। वहीं रात करीब सवा नौ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब सवा घंटे तक चली मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें तलैया बन गईं।
घरों में भी नहीं मिली राहत: रात सवा नौ बजे शुरु हुई तेज बारिश के कारण जहां लोगों को सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया वहीं घरों में बैठकर भी उन्हें राहत नहीं मिली। रात करीब दस बजे शहर की बिजली गुल हो गई, वहीं डीटीएच सेवा ठप होने से लोग टीवी सीरियल या पसंदीदा कार्यक्रम नहीं देख पाए।
आसमानी बिजली से महिला की मौत: शुक्रवार रात बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र के बिंढणी गांव में महिला तीजो देवी (40)की मौत हो गई। 108 के पायलट रमेश कुमार और ईएमटी राजूराम विश्नोई ने बताया कि गांव में रात साढ़े नौ बजे सत्ताराम जाट के घर आसमानी बिजली गिरी। उस समय उसकी पत्नी तीजो देवी एक कमरे में बैठी थी। गांव में पिछले सात- आठ दिनों से बिजली नहीं है वहीं सत्ताराम के घर के चारों ओर तीन फीट तक पानी भरा है।
तापमान में भारी गिरावट: बारिश के साथ-साथ जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दिनों से बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।
बाड़मेर बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार देर रात्री मुशालाधर बारिश ने थर वासियों की चिंता बढ़ा दी .गत पंद्रह दिनों से लगातार बरसात के कारन शहर सहित ग्रामीण अंचलो में नुकसान की आशंका बढ़ गयी,शनिवार को भी बारिश का दौर जारे हें
शुक्रवार रात्री बाखासर थाना क्षेत्र के बिधानी गाँव में आसूराम के घर पर आकाशीय बिजली गिराने से से उसकी पत्नी ४० वर्षीय तीजों देवी की मौत हो गयी.
रिमझिम के कारण बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं रात को शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कें तलैया बनी नजर आईं। बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से भी एक महिला की मौत हो गई। लगातार बारिश से लोग परेशान हैं और बंद होने की दुआ मांग रहे हैं।
पिछले दस दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। शिव, गडरारोड और रामसर क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश के कारण फसलें पीली पडऩी शुरू हो गई है। शुक्रवार रात बाड़मेर सहित चौहटन, रामसर और गुड़ामालानी क्षेत्र में अच्छी बारिश के समाचार है।
देर शाम जमकर बरसे मेघ: शहर में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहने के साथ झिरमिर बारिश शुरू हो गई। यह सिलसिला दिनभर चला। वहीं रात करीब सवा नौ बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब सवा घंटे तक चली मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें तलैया बन गईं।
घरों में भी नहीं मिली राहत: रात सवा नौ बजे शुरु हुई तेज बारिश के कारण जहां लोगों को सड़कों से गुजरना मुश्किल हो गया वहीं घरों में बैठकर भी उन्हें राहत नहीं मिली। रात करीब दस बजे शहर की बिजली गुल हो गई, वहीं डीटीएच सेवा ठप होने से लोग टीवी सीरियल या पसंदीदा कार्यक्रम नहीं देख पाए।
आसमानी बिजली से महिला की मौत: शुक्रवार रात बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र के बिंढणी गांव में महिला तीजो देवी (40)की मौत हो गई। 108 के पायलट रमेश कुमार और ईएमटी राजूराम विश्नोई ने बताया कि गांव में रात साढ़े नौ बजे सत्ताराम जाट के घर आसमानी बिजली गिरी। उस समय उसकी पत्नी तीजो देवी एक कमरे में बैठी थी। गांव में पिछले सात- आठ दिनों से बिजली नहीं है वहीं सत्ताराम के घर के चारों ओर तीन फीट तक पानी भरा है।
तापमान में भारी गिरावट: बारिश के साथ-साथ जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले दिनों से बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम 23.8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें