हूजी के ई-मेल के पीछे पाकिस्तान!
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके के बाद आतंकी संगठन हूजी द्वारा भेजी गई मेल के तार सीमा पार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। चार दिन पहले हुए इस धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।
धमाके के बाद इसकी जिम्मेदारी के लिए पहला मेल भेजने वाले कॉलेज स्टूडेंट शोएब अहमद ने जांचकत्ताओं को बताया कि उसे ऎसा करने के लिए सीमा पार से आदेश मिले थे। शोएब के मुताबिक उसे कहा गया था कि एक जोरदार धमाका होने के बाद वह मीडिया हाउस को यह मेल भेजे। गौरतलब है कि धमाके सुबह करीब सवा दस बजे हुए लेकिन मीडिया चैनल को यह मेल 1.14 मिनट पर मिला था। मेल पर भेजने वाले की आईडी हरकतउल जेहादी बताई गई थी।
सूत्रो का कहना है कि आरोपी के फोन पर दो अंतरराष्ट्रीय कॉल आने की जानकारी भी मिली है। इनमें से एक पाकिस्तान और दूसरा सऊदी अरेबिया से है। इस बीच, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भ शुक्रवार को धमाको में सीमा पार के लोगों का हाथ होने की बात से इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि शोएब ने किश्तवाड़ के साइबर कैफे से एक मीडिया हाऊस को यह मेल भेजा था। शोएब की पहचान साइबर कै फे मालिक द्वारा मेल भेजने वाले का हूलिया बताए जाने के आधार पर की गई।
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके के बाद आतंकी संगठन हूजी द्वारा भेजी गई मेल के तार सीमा पार से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। चार दिन पहले हुए इस धमाके की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है।
धमाके के बाद इसकी जिम्मेदारी के लिए पहला मेल भेजने वाले कॉलेज स्टूडेंट शोएब अहमद ने जांचकत्ताओं को बताया कि उसे ऎसा करने के लिए सीमा पार से आदेश मिले थे। शोएब के मुताबिक उसे कहा गया था कि एक जोरदार धमाका होने के बाद वह मीडिया हाउस को यह मेल भेजे। गौरतलब है कि धमाके सुबह करीब सवा दस बजे हुए लेकिन मीडिया चैनल को यह मेल 1.14 मिनट पर मिला था। मेल पर भेजने वाले की आईडी हरकतउल जेहादी बताई गई थी।
सूत्रो का कहना है कि आरोपी के फोन पर दो अंतरराष्ट्रीय कॉल आने की जानकारी भी मिली है। इनमें से एक पाकिस्तान और दूसरा सऊदी अरेबिया से है। इस बीच, गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भ शुक्रवार को धमाको में सीमा पार के लोगों का हाथ होने की बात से इनकार नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि शोएब ने किश्तवाड़ के साइबर कैफे से एक मीडिया हाऊस को यह मेल भेजा था। शोएब की पहचान साइबर कै फे मालिक द्वारा मेल भेजने वाले का हूलिया बताए जाने के आधार पर की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें