आबूरोड और माउंट आबू में झमाझम
माउंट आबू की फिज़ां में घुली ठंडक, अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक
सिरोही आबूरोड में शुक्रवार को झमाझम बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। गली-मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बाधित रहा। माउंट आबू में हो रही लगातार बारिश से मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई। बगेरी, महादेव नाला, टोकरा, वालोरिया, वेस्ट बनास व करोड़ीध्वज बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में आबूरोड में सर्वाधिक 43 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। माउंट आबू में 42 एमएम, रेवदर में 6 एमएम, सिरोही में 6.4 एमएम, पिंडवाड़ा में 4 एमएम एवं शिवगंज में 2.8 एमएम बारिश हुई। शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक हो चुकी है। सिरोही में फुहारें गिरी।
आबूरोड. शहर में शुक्रवार को सुबह तेज बारिश हुई। इससे शहर तरबतर हो गया। करीब 4 घंटे तक बारिश का दौर रुक रुक कर चलता रहा। शाम 5.30 बजे से फिर तेज बारिश हुई। इससे शहर की गलियों एवं सड़कों पर पानी बहने लगा। निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। पानी जमा होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
छह हादसों में दो की मौत हो गई
सिरोही जिलेभर में शुक्रवार को सिरोही और सरूपगंज में छह हादसों में दो की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। सिरोही में सारणेश्वर जी तिराहे के पास शुक्रवार रात ८.१० बजे गड्ढों को बचाने के चक्कर में टैंकर-मोटरसाइकिल को टक्कर मार सवार को कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया।
अरठवाड़ा निवासी विक्रमसिंह पुत्र जब्बरसिंह उसकी मोटरसाइकिल लेकर सिरोही से अरठवाड़ा की तरफ जा रहा था। सारणेश्वर जी तिराहे के पास सिरोही की तरफ से जा रहे टैंकर चालक ने सड़क के गड्ढों को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।टैंकर की टक्कर से बाइक सड़क से छिटक कर दूर किनारे जा गिरी, जबकि चालक विक्रमसिंह को टैंकर कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस १०८ और कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक शंभूसिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने टैंकर की तलाश में नाकाबंदी करवाई। देर रात तक पुलिस को वाहन का सुराग नहीं मिल सका।
हादसे में श्रद्धालु की मौत
रेवदर राजगढ़ मोड़ पर शुक्रवार सुबह रानीवाड़ा से अधरदेवी माउंट आबू जा रहे जत्थे के एक पैदल श्रद्धालु उसके पीछे की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले पहिए की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा के धामसीन निवासी कृष्ण कुमार पुत्र हीरा सुथार उसके भाई मगनलाल सहित गांव के काफी संख्या मे श्रद्धालु आबू में अधर देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। राजगढ़ मोड़ पर रेवदर की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले दो पहिए अचानक निकलकर सड़क किनारे चल रहे उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। पहिए की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक वही गिर कर बेसुध हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन जब्त कर लिया जब कि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कृष्णकुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या
सिरोही पारिवारिक कारणों से शुक्रवार को एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। हुगली पश्चिम बंगाल हाल शहर के हरण लाइन निवासी शमशुद्दीन पुत्र इब्राहिम खां को अचेत हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में शमशुद्दीन ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर चूहे मारने वाली दवाई खा ली। अचेत हालत में उसके रिश्तेदारों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी बंगाल में है, जबकि वह यहां उसके साले व अन्य रिश्तेदारों के साथ रह रहा है। सिरोही में पिछले लंबे समय से कुम्हारवाड़ा स्थित एक सुनार की दुकान पर कार्य करता आ रहा है।
प्रतिमा का शुक्रवार को विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इससे पूर्व प्रतिमा की महाआरती की गई। इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में कॉलेज की छात्राध्यापिकाएं ढोल-ढमाकों की धुनों पर नाचती-गाती चल रही थी।
माउंट आबू की फिज़ां में घुली ठंडक, अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक
सिरोही आबूरोड में शुक्रवार को झमाझम बारिश से चहुंओर पानी-पानी हो गया। गली-मोहल्लों में पानी भरने से आवागमन बाधित रहा। माउंट आबू में हो रही लगातार बारिश से मौसम में ठंडक व्याप्त हो गई। बगेरी, महादेव नाला, टोकरा, वालोरिया, वेस्ट बनास व करोड़ीध्वज बांध ओवरफ्लो चल रहे हैं। बीते चौबीस घंटों में आबूरोड में सर्वाधिक 43 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। माउंट आबू में 42 एमएम, रेवदर में 6 एमएम, सिरोही में 6.4 एमएम, पिंडवाड़ा में 4 एमएम एवं शिवगंज में 2.8 एमएम बारिश हुई। शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत अणगौर बांध में 18 फीट पानी की आवक हो चुकी है। सिरोही में फुहारें गिरी।
आबूरोड. शहर में शुक्रवार को सुबह तेज बारिश हुई। इससे शहर तरबतर हो गया। करीब 4 घंटे तक बारिश का दौर रुक रुक कर चलता रहा। शाम 5.30 बजे से फिर तेज बारिश हुई। इससे शहर की गलियों एवं सड़कों पर पानी बहने लगा। निचले इलाकों में पानी का भराव हुआ। पानी जमा होने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
छह हादसों में दो की मौत हो गई
सिरोही जिलेभर में शुक्रवार को सिरोही और सरूपगंज में छह हादसों में दो की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। सिरोही में सारणेश्वर जी तिराहे के पास शुक्रवार रात ८.१० बजे गड्ढों को बचाने के चक्कर में टैंकर-मोटरसाइकिल को टक्कर मार सवार को कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया।
अरठवाड़ा निवासी विक्रमसिंह पुत्र जब्बरसिंह उसकी मोटरसाइकिल लेकर सिरोही से अरठवाड़ा की तरफ जा रहा था। सारणेश्वर जी तिराहे के पास सिरोही की तरफ से जा रहे टैंकर चालक ने सड़क के गड्ढों को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।टैंकर की टक्कर से बाइक सड़क से छिटक कर दूर किनारे जा गिरी, जबकि चालक विक्रमसिंह को टैंकर कुचलता हुआ शिवगंज की तरफ फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस १०८ और कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक शंभूसिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने टैंकर की तलाश में नाकाबंदी करवाई। देर रात तक पुलिस को वाहन का सुराग नहीं मिल सका।
हादसे में श्रद्धालु की मौत
रेवदर राजगढ़ मोड़ पर शुक्रवार सुबह रानीवाड़ा से अधरदेवी माउंट आबू जा रहे जत्थे के एक पैदल श्रद्धालु उसके पीछे की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले पहिए की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार रानीवाड़ा के धामसीन निवासी कृष्ण कुमार पुत्र हीरा सुथार उसके भाई मगनलाल सहित गांव के काफी संख्या मे श्रद्धालु आबू में अधर देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। राजगढ़ मोड़ पर रेवदर की तरफ से आ रहे ट्रोला से निकले दो पहिए अचानक निकलकर सड़क किनारे चल रहे उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी। पहिए की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक वही गिर कर बेसुध हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन जब्त कर लिया जब कि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कृष्णकुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
युवक ने जहर पीकर की आत्महत्या
सिरोही पारिवारिक कारणों से शुक्रवार को एक युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। हुगली पश्चिम बंगाल हाल शहर के हरण लाइन निवासी शमशुद्दीन पुत्र इब्राहिम खां को अचेत हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में शमशुद्दीन ने इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि उसने पारिवारिक कारणों से परेशान होकर चूहे मारने वाली दवाई खा ली। अचेत हालत में उसके रिश्तेदारों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी बंगाल में है, जबकि वह यहां उसके साले व अन्य रिश्तेदारों के साथ रह रहा है। सिरोही में पिछले लंबे समय से कुम्हारवाड़ा स्थित एक सुनार की दुकान पर कार्य करता आ रहा है।
प्रतिमा का शुक्रवार को विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया। इससे पूर्व प्रतिमा की महाआरती की गई। इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में कॉलेज की छात्राध्यापिकाएं ढोल-ढमाकों की धुनों पर नाचती-गाती चल रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें